Aaj Ka Itihas

16 दिसंबर का इतिहास – 16 December History Hindi

16 दिसंबर का इतिहास – 16 December History Hindi। आज इस आर्टिकल में हम आपको 16 दिसंबर का इतिहास – 16 December History Hindi के बारे में बताने जा रहे है. हमारा इतिहास इतना बड़ा है कि इसे याद रख पाना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है. इसीलिए हमारी वेबसाइट पर हम आपको हर रोज यानी तारीख के हिसाब से आज की दिन घटित हुई घटनाओं का विवरण दे रहे है जिसकी मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है।

16 दिसंबर का इतिहास – 16 December in History Hindi

  • पुर्तग़ाली गवर्नर अल्फांसो डे अल्बुकेरक का निधन 16 दिसंबर1515 में हुआ।
  • जापान के माउंट फुजी पर्वत में आज ही के दिन 1707 में अंतिम बार ज्वालामुखी विस्फोट हुआ।
  • ग्रेट नॉर्थ हाॅलैंड नहर 16 दिसंबर 1824 में खोली गयी।
  • नेपाल ने 16 दिसंबर 1862 में संविधान को अपनाया।
  • ब्रिटिश संसद की अधिकार घोषणा को राजा विलियम तथा रानी मेरी ने 16 दिसंबर 1889 में स्वीकार कर शासन में जनता के अधिकार को मान्यता दी।
  • 1957 में कांग्रेस पार्टी के राज्य अध्यक्ष बने और कई सालो तक मंत्री पद पर रहे दौलतराम संख्यान का जन्म 16 दिसंबर 1919 को बिलासपुर जिले में हुआ था।
  • चीन में आज ही के दिन 1920 में आए भूकंप के कारण से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. यह भूकंप चीन के कान्सू प्रांत में आया था।
  • आस्ट्रेलिया के महान् बल्लेबाज सर डान ब्रैडमैन ने 16 दिसंबर 1927 में न्यूसाउथ वेल्स और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की।
  • कलकत्ता (अब कोलकाता) विद्युत आपूर्ति निगम ने आज ही के दिन 1929 में हुगली नदी के भीतर नहर की खुदाई आरंभ की।
  • भारत के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजों में से एक हवा सिंह का जन्म 16 दिसंबर 1937 में हुआ।
  • जापान के दो बार प्रधानमंत्री फूमिमारो कनोए ने आज ही के दिन 1945 में युद्ध अपराधों का सामना करने की बजाए आत्महत्या कर लिया।
  • हैदराबाद में सालार जंग संग्रहालय की 16 दिसंबर1951 में स्थापना की गयी।
  • कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में 16 दिसंबर 1958 में एक गोदाम में लगी भीषण आग में 82 लोगों की मौत हुई ।
  • भारतीय राजनीतिज्ञ एच. डी. कुमारस्वामी का जन्म 16 दिसंबर 1959 में हुआ था।
  • पश्चिमी पाकिस्तान के लोवाराय दर्रे में आज ही के दिन 1959 में भारी बर्फबारी से 48 लोगों की मौत हुई ।
  • अमेरिका के न्यूयार्क शहर में आज ही के दिन 1960 में हुए दो विमानों की टक्कर के कारण 136 लोग मारे गए।
  • परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक सेकेंड लेफ़्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का निधन 16 दिसंबर 1971 में हुआ।
  • भारत और पाकिस्तान के बीच आज ही के दिन 1971 में संघर्ष विराम पर सहमति के बाद बंगलादेश पाकिस्तान से पृथक् होकर स्वतंत्र राष्ट्र बना।
  • तमिलनाडु के कलपक्कम में 16 दिसंबर 1985 में पहले फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर (एफबीटीआर) की स्थापना हुई थी।
  • भारतीय पार्श्व गायिका होने के साथ-साथ ‘सूफी की सुल्तान’ पदवी से चर्चित हर्षदीप कौर का जन्म 16 दिसंबर 1986 को दिल्ली में हुआ था।
  • कजाखस्तान ने 16 दिसंबर 1991 में सोवियत संघ से स्वतंत्रता की घोषणा की।
  • दुनिया की सबसे छोटे कद की लड़की के रूप में जाने – जाने वाली ज्योति आम्गे का जन्म 16 दिसंबर 1993 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था।
  • नयी दिल्ली में आज ही के दिन 1993 में ‘सभी के लिए शिक्षा’ सम्मेलन प्रारम्भ हुआ।
  • पलाऊ 16 दिसंबर 1994 में संयुक्त राष्ट्र का 185वां सदस्य बना।
  • गोलन पहाड़ी के मुद्दे पर 16 दिसंबर 1999 में सीरिया-इस्रायल वार्ता विफल हुई ।
  • प्रसिद्ध भारतीय महिला क़व्वाल शकीला बानो का निधन 16 दिसंबर 2002 में हुआ।
  • बांग्लादेश ने आज ही के दिन 2002 में 31वाँ विजय दिवस मनाया।
  • दूरदर्शन की फ्री टु एयर डीटीएच सेवा ‘डीडी डायरेक्‍ट +’ का शुभारंभ आज ही के दिन 2004 में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था।
  • नेपाल में अंतरिक्ष संविधान को 16 दिसंबर 2006 में अंतिम रूप दिया गया। इसके तहत राजा ज्ञानेन्द्र को देश के प्रमुख के पद से हटा दिया गया।
  • बांग्लादेश ने 16 दिसंबर 2007 में पाकिस्तान से मुक्ति दिवस का 36वाँ विजय दिवस मनाया।
  • केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण को आज ही के दिन 2008 में गठित चड्ढा समिति की संस्तुतियों को केन्द्र सरकार ने मंज़ूर किया।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के मशहूर गायक रे प्राइस का निधन 16 दिसंबर 2013 को हुआ था।
  • फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में आज ही के दिन 2013 में एक बस के पलटने से 18 लोगों की मौैत हो गयी तथा 20 अन्य घायल हो गये।
  • पाकिस्तान में पेशावर के एक स्कूल में 16 दिसंबर 2014 में तहरीक ए तालिबान के हमले में 145 लोगों की मौत हुई जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे थे।
  • ग्रेट ब्रिटेन के प्रसिद्ध लेखक पीटर डिकिंसन का निधन 16 दिसंबर 2015 को हुआ था।

आखिरी शब्द

यहाँ पर हमने आपको 16 दिसंबर को घटित घटनाओं, 16 दिसंबर का इतिहास – 16 December History Hindi, Today History in Hindi 16 December, 16 December History Today Hindi, Today Event History in Hindi 16 December events के बारे में बताया. अगर आपके पास कोई आज के दिन घटित को घटना या इतिहास की जानकारी है तो हमारे साथ जरुर शेयर करें. इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है।

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-M924QKM7ZY
Close