Aaj Ka Itihas

16 अगस्त का इतिहास – 16 August History Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको 16 अगस्त का इतिहास – 16 August History Hindi के बारे में बताएगे।

16 अगस्त का इतिहास – 16 August History Hindi

16 अगस्त का इतिहास
16 अगस्त का इतिहास

हमारा इतिहास इतना बड़ा है कि इसे याद रख पाना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है.

इसीलिए हमारी वेबसाइट पर हम आपको हर रोज यानी तारीख के हिसाब से आज की दिन घटित हुई घटनाओं का विवरण दे रहे है

जिसकी मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है।

 

 

इतिहास

  • 16 अगस्त 1691 को अमेरिका में योर्कटाउन, वर्जीनिया की खोज।
  • अमेरिका ने आज ही के दिन 1777 में ब्रिटेन को बेन्निनगटोन के युद्ध में हराया।
  • तुर्की ने आज ही के दिन 1787 में रूस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की थी ।
  • स्वीडेन के भूगर्भवेत्ता लुई आक्सीज़ का जन्म 16 अगस्त 1807 को हुआ था।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स बुशनैन को आज ही के दिन 1858 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया की ओर से एक टेलिग्राफ संदेश ट्रांस अटलांटिक केबल से प्रसारित किया गया।
  • महान् संत एवं विचारक रामकृष्ण परमहंस देव का निधन 16 अगस्त 1886 को गोधूलि वेला में हुआ था।
  • स्वतंत्रता सेनानी, कवयित्री, कहानीकार सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म 16 अगस्त 1904 को निहालपुर, इलाहाबाद,भारत में हुआ था।
  • दक्षिण अमेरिकी देश चिली में आज ही के दिन 1906 में  8.6 की तीव्रता से आए भूकंप की वजह से बीस हजार लोगों की मौत हो गई थी।
  • इज़राइल के छटे प्रधानमन्त्री मेनाकेम बेगिन का जन्म 16 अगस्त 1913 को हुआ था।
  • दूसरी लोकसभा के सदस्य टी. गणपति का जन्म 16 अगस्त 1918 को हुआ था।
  • योगोस्लाविया के नेरश पीटर प्रथम का निधन आज ही के दिन 1921 को हुआ था।
  • नीदरलैंड-तुर्की के बीच शांति समझौते पर 16 अगस्त 1924 को हस्ताक्षर किए गए ।
  • बुल्गारिया के जार बोरिस तृतीय एडॉल्फ हिटलर से आज ही के दिन 1943 में मिले।
  • मुस्लिम लीग ने आज ही के दिन 1946 में प्रत्यक्ष कारवाई दिवस का एेलान किया, इस दौरान हिंसा में कोलकाता में करीब 5000 लोग मारे गये और 15000 लोग घायल हुये।
  • साइप्रस को16 अगस्त 1960 को यूनाइटेड किंगडम से मुक्ति मिली। इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रुप में वहां मनाया जाता है।

1966 से 2018 तक – 16 अगस्त का इतिहास

  • आज ही के दिन 1966 में ऑपरेशन डायमंड पुर्ण हुआ जब इज़राइल के खुफिया विभाग मोसाद ने इअराकी मिकोयान-गुरेविच मिग-21 विमान का अधिग्रहण किया।
  • भारतीय फिल्म अभीनेता सैफ़ अली ख़ान का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था।
  • हिन्दी फिल्मों की मशहूर हिरोइन और यूएन की पॉपुलेशन फंड की गुडविल एंबेसडर मनीषा कोईराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था।
  • चीन ने आज ही के दिन 1990 में अपना पहला परमाणु परीक्षण लोप नोर में किया।
  • अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पाकिस्तानी गायक नुसरत फ़तेह अली ख़ान का निधन 16 अगस्त 1997 को हुआ था।
  • वेरेण्टर्स सागर में आज ही के दिन 2000 में रूस की परमाणु पनडुब्बी दुर्घटनाग्रस्त।
  • हब्बल अंतरिक्ष टेलिस्कोप का इस्तेमाल करके 16 अगस्त 2001को सौर मंडल के बाहर स्थित एक ग्रह को खोजा था।
  • आज ही के दिन 2003 में लीबिया ने लाकरवी बम विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली।
  • आस्ट्रेलियाई और अमेरिकी टीम ने 16 अगस्त 2004 को ओलम्पिक नौकायन में विश्व रिकार्ड क़ायम किया।
  • संयुक्त राष्ट्र परिषद ने आज ही के दिन 2006 में हैती में अपने अभियान की अवधि को 6 माह के लिए बढ़ाया।
  • जम्मू में 16 अगस्त 2008 को हिजबुल के तीन आतंकवादी मारे गए।
  • कांगो में 16 अगस्त 2008 को तैनात 125 भारतीय पुलिस अफ़सरों क संयुक्त राष्ट्र शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए आज ही के दिन 2010 में ए आर रहमान के रचे थीम गीत को स्वीकृति मिली।
  • लोकपाल आंदोलन के अग्रदूत अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और मनीष सिसौदिया को पुलिस ने आज ही के दिन 2011 में अनशन शुरु करने से पुर्व ही गिरफ्तार कर लिया।
  • भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न से सन्मानित अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ।

आखरी शब्द

यहाँ पर हमने आपको 16अगस्त को घटित घटनाओं, 16 अगस्त का इतिहास – 16 August History Hindi, Today History in Hindi 16 August, 16 August History Today Hindi, Today Event History in Hindi 16 August events के बारे में बताया.

अगर आपके पास कोई आज के दिन घटित को घटना या इतिहास की जानकारी है

तो हमारे साथ जरुर शेयर करें.

इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है।

इसे भी पढ़े – 15 अगस्त का इतिहास – 15 August History Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close