16 मई का इतिहास -16 May History Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको 16 मई का इतिहास – 16 May History Hindi के बारे में बताएगे।

16 मई का इतिहास – 16 May History Hindi

16 मई का इतिहास
16 मई का इतिहास

हमारा इतिहास इतना बड़ा है कि इसे याद रख पाना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है

इसीलिए हमारी वेबसाइट पर हम आपको हर रोज यानी तारीख के हिसाब से आज की दिन घटित हुई घटनाओं का विवरण दे रहे है

जिसकी मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है।

 

 

इतिहास – 16 मई का इतिहास

  • भारतीय राजनीतिज्ञ आर.एन.माधोलकर का जन्म 16 मई 1857 में हुआ,
  • जिन्होंने एक अवधि तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
  • 16 मई के दिन फ्रांस में राजनीतिक संकट 1877 में शुरू हो गया।
  • हॉलीवुड में पहले एकेडमी अवॉर्ड 1929 में आज ही के दिन दिए गए।
  • भारतीय राजनेता व विद्वान, पूर्व विदेश मंत्री, भारत सरकार नटवर सिंह का जन्म 16 मई 1931 में हुआ।
  • प्रसिद्ध साहित्यकार गुलशेर ख़ाँ शानी का जन्म 16 मई 1933 में हुआ।
  • उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा भाषाविद गोपाल चंद्र प्रहराज का निधन 16 मई 1945 में हुआ।
  • आज ही के दिन 2004 में रोजर फ़ेडेरर ने हेम्बर्ग मास्टर्स ख़िताब जीता।
  • हालीवुड की चर्चित अदाकारा आस्कर पुरस्कार के लिए नामित नाओमी वाट्स को संयुक्त राष्ट्र संस्था का राजदूत बनाया गया। न्यूजीलैंड के 47 वर्षीय मार्क इंजलिस ऐसे पहले पर्वतारोही बन गये, जिन्होंने कृत्रिम पैरों के सहारे एवरेस्ट की चोटी पर16 मई 2006 में झण्डा फहराया।
  • निकोलस सरकोजी का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल 16 मई 2007 में शुरू हुआ।
  • उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों के स्नाकोत्तर पाठ्यक्रमों में 27% ओबीसी कोटा पर रोक के कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्णय को आज ही के दिन 2008 में ख़ारिज कर दिया।

2008 से 2014 तक

  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर थिम्पु 16 मई 2008 में पहुँचे।
  • अजलन शाह कप हॉकी प्रतियोगिता में PTI पिछले विजेता भारत और दक्षिण कोरिया को बारिश केराण मैच न होसकने पर संयुक्त विजेता 2010 में आज ही के दिन घोषित किया गया।
  • वेस्टींडीज में आयोजित 20-20 विश्व कप के निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के 147 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और पहली बार विश्व विजेता 16 मई 2010 में बना।
  • 16 मई 2010 में पूर्वी सूरीनाम में गोडो ओलो हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही एंटोनोव एएन-28 विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मृत्यु हो गई।
  • अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार क्लोन किए गए इंसानी भ्रूण से स्टेम सेल यानी मूल कोशिका निकालने में 16 मई 2013 को सफलता मिली।
  • इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 16 मई 2013 को भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत को दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स टीम के उनके दो साथी अंकित चव्हाण और अजित चंदीला  के साथ मुंबई से गिरफ्तार किया गया था।
  • भारत के एक बड़े बिजनेसमैन रुस्तमजी होमसजी मोदी का निधन16 मई 2014 हुआ था।
  • वे रुस्तमजी मोदी टाटा समूह के सदस्य और टाटा इस्पात के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक थे।
  • नैरौबी में एक धमाका हुआ जिसमें करीब 12 लोगों की मौत 2014 में आज ही के दिन हो गई।

आखिरी शब्द

यहाँ पर हमने आपको 16 मई को घटित घटनाओं, 16 मई का इतिहास – 16 May History Hindi,

Today History in Hindi 16 May , 16 May History Today Hindi,

Today Event History in Hindi 16 May events के बारे में बताया।

अगर आपके पास कोई आज के दिन घटित को घटना या इतिहास की जानकारी है

तो हमारे साथ जरुर शेयर करें.

इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है।

इसे भी पढ़े – 15 मई का इतिहास – 15 May History Hindi

Leave a Comment