Aaj Ka Itihas

17 मई का इतिहास -17 May History Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको 17 मई का इतिहास – 17 May History Hindi के बारे में बताएगे।

17 मई का इतिहास – 17 May History Hindi

17 मई का इतिहास
17 मई का इतिहास

हमारा इतिहास इतना बड़ा है कि इसे याद रख पाना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है

इसीलिए हमारी वेबसाइट पर हम आपको हर रोज यानी तारीख के हिसाब से आज की दिन घटित हुई घटनाओं का विवरण दे रहे है

जिसकी मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है।

 

 

इतिहास

  • प्रसिद्ध कार्य चिकित्सक तथा ‘चेचक’ के टीके के आविष्कारक एडवर्ड जेनर का जन्म 17 मई 1749 में हुआ।
  • ब्रिटेन ने आज ही के दिन 1756 में फ्रांस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की।
  • 17 मई 1769 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के कपड़ा उद्योग को बर्बाद करने के लिए बुनकरों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए।
  • विश्व संचार दिवस मनाने की शुरुआत 17 मई 1865 में हुई।
  • हिन्दी और ब्रजभाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक धीरेन्द्र वर्मा का जन्म 17 मई 1897 में हुआ।
  • भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा टाटा समूह के शीर्ष सदस्य रूसी मोदी का जन्म 17 मई 17 मई1918 में हुआ।
  • हिंदी सिनेमा की चरित्र अभिनेत्री प्रीति गांगुली का जन्म 17 मई 1953 में हुआ।
  • थोर हेयरडाल ने 1970 को आज ही के दिन मोरक्को से यात्रा की शुरुआत की और अटलांटिक महासागर को 57 दिनों में पार कर लिया।
  • जापानी महिला श्रीमती जुनको तैबेई 17 मई 1975 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला बनी।
  • सुनील गावस्कर ने 17 मई 1987 में टेस्ट क्रिकेट से सन्न्यास लिया।
  • बॉलीवुड के मशहूर हॉरर फिल्म निर्माता श्याम रामसे का जन्म 17 मई 1952 को बॉम्बे, बॉम्बे स्टेट, भारत में हुआ था।
  • रूसी संसद के ऊपरी सदन फ़ेडरलिस्ट्स ने आज ही के दिन 2000 में परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि की मंजूरी प्रदान की।
  • पाकिस्तान में मृत अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का शव 17 मई 2002 में क़ब्रिस्तान से बरामद हुआ।
  • भारत-पाकिस्तान समग्र वार्ता का चौथा दौर आज ही के दिन 2007 में रावलपिंडी में शुरू हुआ।
  • बिहार के परिवहन मंत्री रामानन्द प्रताप सिंह ने 17 मई 2008 में नीतीश मंत्रीमण्डल से इस्तीफ़ा दिया।
  • तालिबानी आतंकवादियों ने पाकिस्तान के राजदूत तारिक अजीजुद्दीन को आज ही के दिन 2008 में रिहा किया।

2010 से 2014 तक  – 17 मई का इतिहास

  • भारतीय बॉक्सरों ने 17 मई 2010 में कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी छह स्वर्ण पदक जीत लिए। बीजिंग ओलिंपिक के कांस्य विजेता विजेंद्र सिंह के अलावा दिनेश कुमार, परमजीत समोटा, अमनदीप, सुरंजॉय व जय भगवान ने अपने-अपने वर्ग का फाइनल जीता। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का अवार्ड विजेंद्र कुमार को मिला, जबकि मेज़बान भारत ने सर्वाधिक 36 अंक लेकर टीम चैंपियनशिप भी जीती। गत विजेता इंग्लैंड 34 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
  • 17 मई 2010 में भारतीय सेना ने उड़ीसा के व्हीलर्स द्वीप स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज [आइटीआर] से परमाणु हमला करने में सक्षम ‘अग्नि-2’ प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया। यह मिसाइल दो हज़ार किलोमीटर तक मार कर सकती है। गए हैं। ‘अग्नि-2’ का विकास रक्षा विकास और अनुसंधान संगठन [डीआरडीओ] की प्रयोगशालाओं और भारत डायनेमिक्स, हैदराबाद के साथ किया गया है।
  • 17 मई 2010 में देश के सबसे पुराने पारंपरिक खेल कबड्डी को बढावा देते हुए पंजाब सरकार ने कबड्डी विश्वकप का आयोजन करने की घोषणा की।
  • 2010 में आज ही के दिन पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के जस्टिस एमएम कुमार व जस्टिस जतिंदर चौहान की खंडपीठ ने जोगिंदर कौर की याचिका पर पीजीआई चंडीगढ़ को विकलांगता संबंधी अधिनियमों की अनदेखी का दोषी ठहराते हुए कहा- ‘नौकरी पर रहते विकलांगता को आधार बनाकर किसी कर्मचारी को मिलने वाले सेवा लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता।
  • ऐसी परिस्थितियों में उसे समान लाभ वाले पद पर रखा जा सकता है।’
  • भारत के प्रसिद्ध होटल उद्योगपति तथा ‘होटल लीला समूह’ के संस्थापक सी.पी.कृष्णन नायर का निधन 17 मई 2014 में हुआ।

आखिरी शब्द

यहाँ पर हमने आपको 17 मई को घटित घटनाओं, 17 मई का इतिहास – 17 May History Hindi,
Today History in Hindi 17 May , 17 May History Today Hindi,
Today Event History in Hindi 17 May events
के बारे में बताया।

अगर आपके पास कोई आज के दिन घटित को घटना या इतिहास की जानकारी है

तो हमारे साथ जरुर शेयर करें.

इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है।

इसे भी पढ़े – 16 मई का इतिहास -16 May History Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close