Aaj Ka Itihas

19 अगस्त का इतिहास – 19 August History Hindi

19 अगस्त का इतिहास – 19 August History Hindi।

हमारा इतिहास इतना बड़ा है कि इसे याद रख पाना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है.

इसीलिए हमारी वेबसाइट पर हम आपको हर रोज यानी तारीख के हिसाब से आज की दिन घटित हुई घटनाओं का विवरण दे रहे है

जिसकी मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है।

19 अगस्त का इतिहास – 19 August History Hindi

19 August History Hindi
19 August History Hindi
  • 19 अगस्त 1600 को अहमद नगर पर अकबर का आधिपत्य स्थापित हुआ था।
  • आज ही के दिन 1666 में शिवाजी आगरा में फलों की टोकरी में छिपकर औरंगजेब की कैद से फरार हुए थे।
  • 19 अगस्त 1757 को कलकत्ता में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला एक रुपए का सिक्का टकसाल में बना था।
  • 1796 में आज ही स्पेन और फ्रांस ने ब्रिटेन गठबंधन के खिलाफ हस्ताक्षर किये गए।
  • 19 अगस्त 1839 को फोटो तत्व की खोज को लेकर​ रिपोर्ट पेश होने पर विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुरुआत हुई। इस दिन को विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
  •  भारत के क्रांतिकारी नेता एस. सत्यमूर्ति का जन्म 19 अगस्त 1887 को हुआ था।
  • भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि, लेखक, व्यंग्यकार और पत्रकार हरिशंकर शर्मा का जन्म आज ही के दिन 1891 में हुआ था।
  • आज ही के दिन 1897 में लंदन में पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी का परिचालन किया गया।
  • निबन्धकार, उपन्यासकार, आलोचक, चिन्तक तथा शोधकर्ता रत के प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि, लेखक, व्यंग्यकार और पत्रकार हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म 19 अगस्त 1907 को हुआ था।
  • पद्म भूषण से सम्मानित हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक अब्दुल राशिद ख़ान का जन्म आज ही के दिन 1908 में हुआ ।
  • प्रसिद्ध वकील, न्यायाधीश और नेता बदरुद्दीन तैयब जी का निधन 19 अगस्त 1909 को हुआ।
  • भारत के प्रसिद्ध कवि, कथाकार और एकांकीकार आरसी प्रसाद सिंह का जन्म 19 अगस्त 1911 को हुआ।
  • नीदरलैंड में 19 अगस्त 1915 को राशन कानून प्रभावी हुआ।
  • भारत के नवें राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा का जन्म 19 अगस्त 1918 में हुआ था।
  • 19 अगस्त 1919 को अफ़ग़ानिस्तान ने ब्रिटेन से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।
  • हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार शिवप्रसाद सिंह  का जन्म 19 अगस्त 1928 को हुआ।
  • आज ही के दिन 1944 को भारत से जापान की अंतिम सैन्य टुकडी को खदेडा गया था।
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का जन्म 19 अगस्त 1946 को हुआ था.
  • 19 अगस्त 1949 को भुवनेश्वर ओडिशा की राजधानी बनी।
  • इन्फोसिस फाउंडेशन के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति की पत्नी एवं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति का जन्म 19 अगस्त 1950 को हुआ।
  • अमेरिका ने साइकिल पर आयात शुल्को 50 फीदसी आज ही के दिन 1955 में बढाया.
  • 19 अगस्त 1960  को स्पूतनिक 5 अंतरिक्ष यान से दो कुत्तें और तीन चूहे अंतरिक्ष में भेजे गए। वापिस लौटने के बाद में यह पांचों जीवित पाए गए।
  • संचार उपग्रह सिनकोम 3 का प्रक्षेपण आज ही के दिन 1964 में किया गया।
  • 19 अगस्त 1966  को तुर्की में आए भूकंप की वजह से तकरीबन 2400 लोगों की मौत हुई
  • सोवियत संघ ने 19 अगस्त 1977 को सेरी सागान में परमाणु परीक्षण किया।
  • आज ही के दिन 1978 में ईरान के सिनेमा घर में आग लगने से 422 लोगों की मौत हो गई थी।
  • हिन्दी तथा बांग्ला फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता उत्पल दत्त का निधन 19 अगस्त 1993 को हुआ।
  • सूडान एवं अफ़ग़ानिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर संयुक्त राज्य अमेरिका ने मिसाइलों से हमला आज ही के दिन 1998 में किया।
  • 19 अगस्त 1999  को भारत की परमाणु नीति मसौदे पर नाराज़ जी-8 ने सभी तरह की मदद पर रोक लगाने की घोषणा की।
  •  हिना जलाली विश्व की पहली मानवाधिकार संरक्षक प्रतिनिधि 19 अगस्त 2000 को नियुक्त हुई ।
  • 2003  में आज ही के दिन संयुक्त राज्य अमेरिका ने पाकिस्तान को 5 साल में 11 करोड़ 57 लाख डालर का अनुदान देने का निर्णय लिया।
  • वान डेन हुगेनबैंड ओलम्पिक सबसे तेज तैराक  19 अगस्त 2004 को बने।
  • 19 अगस्त 2005 को श्रीलंका सरकार व लिट्टे में शांति वार्ता फिर शुरू करने पर सहमति मिली ।
  • इस्रायल ने फ़िलिस्तीनी उपप्रधानमंत्री को आज ही के दिन 2006 में गिरफ़्तार किया।
  • 2007 में आज ही अंतरिक्ष स्टेशन पर गये मिशन एण्डेवर के यात्रियों ने स्पेसवॉक पूरा किया।
  • पाइमान की सहायक कार्यकारी निदेशक मोसारत कदीय व एसोमैच के अध्यक्ष साजन जिंदल ने 19 अगस्त 2008 को भारत-पाक व्यापार संबंधी रिपोर्ट जारी की।
  • 19 अगस्त 2009 को नौसेना के कमांडर दिलीप डोंडी स्वेदेश निर्मित नैसेना नौका महादेई के द्वारा सम्पूर्ण विश्व की यात्रा के अभियान पर रवाना हुये।
  • 19 अगस्त 2009  को ईराक के बगदाद में सिलसिलेवार बम विस्फोट में 101 लोगों की मौत और 565 घायल हुए थे।
  • आज ही 2010 में अमेरिकी सेना की अंतिम ब्रिगेड के कुवैत जाने के साथ ऑपरेशन इराकी फ्रीडम खत्म हुआ।
  • आज ही के दिन 2013  में बिहार में कात्यायनी मंदिर के र्दशन कर लौट रहे 37 तीथरयात्रियों की धमारा घाट रेल दुर्घटना में मौत.
  • शीर्षस्थ भाषा विज्ञानी, व्याकरण के विद्वान, अनुवादक और हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध इतिहासकार रोनाल्ड स्टुअर्ट मेक्ग्रेगॉर का निधन 19 अगस्त 2013 को हुआ।

Read This ->  एंकर नीलम शर्मा की जीवनी – Neelam Sharma Biography Hindi

आखरी शब्द

यहाँ पर हमने आपको 19 अगस्त को घटित घटनाओं, 19 अगस्त का इतिहास – 19 August History Hindi, Today History in Hindi 19 August, 19 August History Today Hindi, Today Event History in Hindi 19 August events के बारे में बताया.

अगर आपके पास कोई आज के दिन घटित को घटना या इतिहास की जानकारी है तो हमारे साथ जरुर शेयर करें.

इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है।

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close