Aaj Ka Itihas

24 अगस्त का इतिहास – 24 August History Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको 24 अगस्त का इतिहास – 24 August History Hindi के बारे में बताएंगे।

24 अगस्त का इतिहास – 24 August History Hindi

24 अगस्त का इतिहास
24 अगस्त का इतिहास

. हमारा इतिहास इतना बड़ा है कि इसे याद रख पाना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है.

इसीलिए हमारी वेबसाइट पर हम आपको हर रोज यानी तारीख के हिसाब से आज की दिन घटित हुई घटनाओं का विवरण दे रहे है

जिसकी मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है

 

 

 

इतिहास – 24 अगस्त का इतिहास

  • 24 अगस्त 79 ईस्वी माउंट विसुवियस ज्वालामुखी फटने से रोमन शहर पोम्पेई और हरकुलेनियम ज्वालामुखी की राख में दबे गए। जिससे 15 हजार लोगों की मौत हुई।
  • पोप इनोंसेंट तृतीय ने 24 अगस्त 1215 को ब्रिटेन के ऐतिहासिक मैग्नाकार्टा को अवैध करार दिया।
  • जर्मनी में छापामशीन से बाइबिल की पहली प्रति आज ही के दिन 1456 में छापी गई। इसे गुटेनबर्ग बाइबिल के नाम से भी जाना जाता है।
  • 1608 में आज ही के दिन व्यापार के उद्देश्य से ईस्ट इंडिया कंपनी का हेक्टर नामक जहाज सूरत शहर के बन्दरगाह पहुंचा। तब सूरत भारत का प्रमुख व्यापारिक केंद्र हुआ करता था। इस जहाज के कैप्टन का नाम विलियम हॉकिस  था। उस समय भारत में मुगल शासक जहाँगीर का साम्राज्य था।
  • जॉब कार्नोक ने 24 अगस्त 1690 को कलकत्ता (अब कोलकाता) शहर की आघारशिला रखी।
  • सेंट लुईस की संधि पर सेंट लुईस, मिसौरी में आज ही के दिन 1816 में हस्ताक्षर किए।
  • दीक्षित हिन्दू संप्रदाय ‘राधा स्वामी सत्संग’ के संस्थापक शिव दयाल साहब का जन्म 24 अगस्त 1818 को हुआ।
  •  एक संवैधानिक विद्रोह ओपोर्टो पुर्तगाल में 24 अगस्त 1820 को समाप्त हुआ।
  • गुजराती भाषा के युग प्रवर्तक माने जाने वाले रचनाकार नर्मद का जन्म 24 अगस्त 1883 में हुआ।
  • पहली बार न्यूयॉर्क शेफ जॉर्ज क्रम ने आज ही के दिन 1853 में आलू का चिप्स बनाया।
  • 24 अगस्त 1857 का आतंक अमेरिका के इतिहास में सबसे गंभीर आर्थिक संकटों में से एक था।
  • लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के सहयोगी पत्रकार और मराठी साहित्यकार नरसिंह चिन्तामन केलकर का जन्म 24 अगस्त 1872 में हुआ।
  • भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता बाल गंगाधर खेर का जन्म 24 अगस्त 1888 को हुआ।
  • केरल के प्रसिद्ध राष्ट्रवादी नेता, स्वतन्त्रता सेनानी और समाज सुधारक के. केलप्पन का जन्म 24 अगस्त 1889 को हुआ।

1908 से 1999 तक

  • आज ही के दिन 1908 में मोरक्को के सुल्तान अब्दाल्ज़िज़ को बहुत ही संघर्ष के बाद हतोत्साहित किया गया है, और उनके भाई अब्द अल-हफीद को मोरक्को का उत्तराधिकारी बनाया गया
  • महान स्वतंत्रता सेनानी राजगुरु का जन्म 24 अगस्त 1908 को हुआ।
  • भारत के कोलकाता की तीसरी सबसे बड़ी तम्बाकू कंपनी को 24 अगस्त 1910 को आईटीसी लिमिटेड ने ख़रीदा।
  • भारत की महिला क्रांतिकारियों में से एक बीना दास का जन्म 24 अगस्त 1911 को हुआ।
  • आधुनिक राजस्थान के सर्वाधिक प्रसिद्ध प्रकृति प्रेमी कवि चंद्रसिंह बिरकाली का जन्म 24 अगस्त 1912 को हुआ।
  • समाज सुधारक रामकृष्ण गोपाल भंडारकर का निधन 24 अगस्त 1925 को हुआ।
  • आज ही के दिन 1926 में पावलोस कुंटोरायोटिस को ग्रीस के राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गयी।
  •  भारत की महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का जन्म 24 अगस्त 1927 में हुआ।
  • भारतीय अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता अंजलि देवी का जन्म 24 अगस्त 1927 को हुआ
  • आधुनिक भारतीय संस्कृति और समाजशास्त्र के विख्यात विद्वान राधाकमल मुखर्जी का निधन 24 अगस्त 1968 को हुआ।
  •  वी.वी. गिरी 24 अगस्त 1969 को भारत के चौथे राष्ट्रपति बने।
  • आज ही के दिन 1971 में भारत ने ओवल क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर उसकी धरती पर पहली जीत दर्ज की।
  • आज ही के दिन 1974 में फखरूद्दीन अली अहमद भारत के पांचवे राष्ट्रपति बने। वे 24 अगस्त 1974 से लेकर 11 फरवरी 1977 तक राष्ट्रपति रहे।
  • चीन और दक्षिण कोरिया ने 24 अगस्त 1992 को राजनयिक संबंध स्थापित किए।
  • 24 अगस्त 1995 को माइक्रोसॉफ्ट विंडो-95 की बिक्री शुरू हुई।
  • आज ही के दिन 1998 को यूनाइटेड किंगडम में पहली आरएफआईडी मानव आरोपण का परीक्षण किया गया।
  • 24 अगस्त 1999 को पाकिस्तान ने कारगिल ऑपरेशन के दौरान भारत द्वारा पकड़े गये 8 युद्धबंदियों को युद्धबंदी मानने से इंकार किया।

2000 से 2015 तक – 24 अगस्त का इतिहास

  • हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकर कल्याणजी का निधन 24 अगस्त 2000 को हुआ।
  • 24 अगस्त 2002 को संयुक्त राज्य अमेरिका के उप-विदेशमंत्री रिचर्ड आर्मिटेज ने भारत-पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने का अनुरोध किया।
  • 24 अगस्त, 2004 को बुला चौधरी ने श्रीलंका में तलाईमन्नार से तमिलनाडु के घनुष्कोटि तक की पाल्क स्ट्रेट की 40 कि.मी. दूरी 13 घंटे 54 मिनट में तैरकर तय की।
  • आज ही के दिन 2004 में फ़िलिस्तीनियों को अहिंसा का पाठ पढ़ाने अरुण गांधी रामल्ला पहुँचे।
  • 24 अगस्त 2006 को अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने बतौर ग्रह 1930 में खोजे गए प्लूटो को एक बोने ग्रह की श्रेणी में रखा यह ग्रह की अपनी स्वतंत्र कक्षा होने के मानक को पूरा नहीं करता है। सूर्य की परिक्रमा के दौरान इसकी कक्षा वरुण की कक्षा से टकराती है।
  • 24 अगस्त 2007, को जोधपुर सत्र न्यायालय ने चिंकारा शिकार के मामले में सलमान खान को वर्ष 2006 में सुनाई गई 5 वर्ष की कैद के निर्णय के खिलाफ दायर याचिका को अस्वीकार कर दिया गया था।
  • आज ही 2008 में पेइचिंग ओलंपिक का समापन हुआ। इसमें चीन 51 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा।
  • 24 अगस्त 2009 को वेनेजुएला की स्टेफेनिया फर्नाडिज ‘मिस यूनीवर्स-2009’ चुनी गईं।
  • आज ही के दिन 2011में मूडीज़ ने जापान की ऋण साख एए3 से घटाकर एए2 कर दी।
  • 24 अगस्त 2011को चीन के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के उद्गम स्थल का पता लगा लिया है। ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने समेत तिब्बत में कई जल परियोजनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार बैठे चीनी वैज्ञानिकों ने इन नदियों के मार्ग की लंबाई का व्यापक उपग्रह अध्ययन पूरा करने की बात भी कही है।
  • 2014 हॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता सर रिचर्ड एटनबरा का निधन 24 अगस्त 2014 को हुआ।
  • अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी और कोच चार्ली कॉफी का निधन 24 अगस्त 2015 को हुआ।

आखिरी शब्द

यहाँ पर हमने आपको 24 अगस्त को घटित घटनाओं, 24 अगस्त का इतिहास – 24 August History Hindi, Today History in Hindi 24 August, 24 August History Today Hindi, Today Event History in Hindi 24 August events के बारे में बताया.

अगर आपके पास कोई आज के दिन घटित को घटना या इतिहास की जानकारी है

तो हमारे साथ जरुर शेयर करें.

इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है।

इसे भी पढ़े – राजू पंजाबी की जीवनी – Raju Punjabi Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close