Aaj Ka Itihas

24 जून का इतिहास – 24 June History Hindi

24 जून का इतिहास – 24 June History Hindi

हमारा इतिहास इतना बड़ा है कि इसे याद रख पाना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है

इसीलिए हमारी वेबसाइट पर हम आपको हर रोज यानी तारीख के हिसाब से आज की दिन घटित हुई घटनाओं का विवरण दे रहे है

जिसकी मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है।

24 जून का इतिहास – 24 June History Hindi

24 June History Hindi
24 June History Hindi
  • दिल्ली सल्तनत के आज ही के दिन 1206 को पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहाैर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी हुई।
  • भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध वीरागंना रानियों में से एक रानी दुर्गावती का निधन 24 जून 1564 में हुआ।
  • फ्रांस ने 24 जून 1793 में पहली बार रिपब्लिकन संविधान को अपनाया।
  • फ्रांस के तानाशाह नेपोलियन बोनापार्ट ने 24 जून 1812 में साढ़े तीन लाख की सेना के साथ रूस पर आक्रमण आरंभ किया।
  • वेनेज़ोएला की राजधानी काराकास पर आज ही के दिन 1812 में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान विख्यात स्वतंत्रता प्रेमी नेता साइमन बोलिवर का अधिकार हो गया।
  • फ़्रांस और सारदेनिया के साथ 1859 में आज ही के दिन ऑस्ट्रिया का सोल्फ़ोरीनो युद्ध हुआ।
  • प्रसिद्ध भारतीय लेखक, इतिहासकार, श्रेष्ठ वक्ता और विद्वान् विश्वनाथ काशीनाथ राजवाडे का जन्म 24 जून 1863 में हुआ।
  • भारत के क्रांतिकारी अमर शहीदों में से एक दामोदर हरी चापेकर का जन्म 24 जून 1869 में हुआ।
  • ‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती के रचयिता तथा हिन्दी, पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रद्धाराम शर्मा का निधन 24 जून 1881 में हुआ।
  • प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा कट्टर सिक्ख नेता तारा सिंह का जन्म 24 जून 1885 में हुआ।
  • प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, संगीतज्ञ एवं हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक ओंकारनाथ ठाकुर का जन्म 24 जून 1897 में हुआ।
  • हैरिस ने आज ही के दिन 1904 में द जंगल बुक के बल्‍लू और रॉबिन हुड के लिटिल जॉन को आवाज दी थी।
  • अमेरिकी गायक, अभिनेता और हास्‍य कलाकार फिल हैरिस का जन्म 24 जून 1904 में हुआ।
  • कनाडा में मॉन्ट्रियल से टोरंटो के बीच पहली एयरमेल सेवा की शुरुआत आज ही के दिन 1918 में हुई।
  • इतालवी गायक और गीतकार (क्वारटेट्टोसेट्रा) टाटा जायकोबेट्टी का जन्म 24 जून 1922 में हुआ।
  • वेमर गणराज्य के विदेश मंत्री वाल्टर रथेनाउ की हत्या 24 जून 1922 में कर दी गई। हत्यारों को 17 जुलाई को गिरफतार कर लिया गया।
  • भारतीय  राजनेता एवं शिक्षाविद जगन्नाथ मिश्रा का जन्म 24 जून 1937 को बलुआ बाजार (सुपौल) बिहार में हुआ था।
  • भारत के पहले स्वदेशी एचएफ 24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने आज ही के दिन 1961 में उड़ान भरी।
  • भारत ने 24 जून 1961 में पहली बार सुपरसोनिक फाइटर एचएफ 24 मक्खियों का निर्माण किया
  • डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने 24 जून 1963 में राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत की।
  • आज ही के दिन 1966 में मुम्बई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैण्ड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत हुई।
  • भारतीय टीम आज ही के दिन 1974 में लॉडर्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमट गई। ये टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है और वह पारी और 285 रन से हारा।
  • न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर 24 जून 1975 में ईस्टर्न 727 विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गये।
  • भारत के चौथे राष्ट्रपति वी.वी. गिरी का निधन 24 जून 1980 में हुआ।
  • सरकार ने आज ही के दिन 1986 में घोषणा की है कि अविवाहित माता अपनी रोजगार योजना के तहत भी मातृत्व अवकाश प्राप्त करेगी।
  • बोफोर्स बंदूक सौदे पर कैग की रिपोर्ट के मुद्दे पर बहुमत वाले विपक्षी सदस्यों ने 1989 में आज ही के दिन लोकसभा से इस्तीफा दे दिया।
  • रक्षा वैज्ञानिकों ने 24 जून 1990 में देश की पहली तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक मिसाइल ‘एनएजी’ की सफलतापूर्वक जांच की।
  • अफ्रीकी देश तंजानिया में आज ही के दिन 2002 को ट्रेन दुर्घटना में 281 लोगाें की मौत।
  • जॉन नेग्रोपोटे ईराक में 24 जून 2004 को अमेरिका के पहले राजदूत बने।
  • अमेरिका द्वारा भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी को 2005 में आज ही के दिन मान्यता मिली।
  • फ़िलिपीन्स में 24 जून 2006 में मौत की सज़ा समाप्त हुई।
  • इराकी हाई ट्रिब्यूनल ने आज ही के दिन 2007 में सद्दाम हुसैन के चचेरे भाई अली हसन अल माजिद उर्फ़ केमिकल अली सहित तीन लोगों को फ़ांसी की सज़ा सुनाई।
  • नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने 24 जून 2008 में अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
  • मिस्र में पहली बार हुए राष्ट्रपति चुनाव में आज ही के दिन 2012 को मुस्लिम ब्रदरहुड के मुहम्मद मुर्सी 51.73% मत पाकर निर्वाचित हुए।
  • ब्रिटेन में यूरोपीय संघ से संबंध के प्रश्न पर हुए 23 जून के जनमत-संग्रह में 52% लोगों ने 24 जून 2016 में अलगाव के पक्ष में मत दिया।

आखिरी शब्द

यहाँ पर हमने आपको 24 जून को घटित घटनाओं, 24 जून का इतिहास – 24 June History Hindi, Today History in Hindi 24 June , 24 June History Today Hindi, Today Event History in Hindi 24 June events के बारे में बताया।

अगर आपके पास कोई आज के दिन घटित को घटना या इतिहास की जानकारी है तो हमारे साथ जरुर शेयर करें.

इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है।

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close