Aaj Ka Itihas

25 सितंबर का इतिहास – 25 September History Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको 25 सितंबर का इतिहास – 25 September History Hindi के बारे में बताएगे।

25 सितंबर का इतिहास – 25 September History Hindi

25 सितंबर का इतिहास
25 सितंबर का इतिहास

हमारा इतिहास इतना बड़ा है कि इसे याद रख पाना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है.

इसीलिए हमारी वेबसाइट पर हम आपको हर रोज यानी तारीख के हिसाब से आज की दिन घटित हुई घटनाओं का विवरण दे रहे है

जिसकी मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है।

 

 

इतिहास – 25 सितंबर का इतिहास

  • इंग्लैंड और स्कॉलटलैंड के बीच कॉमन बॉर्डर को लेकर 25 सितंबर 1237 को संधि हुई।
  • ब्रिटेन के दार्शनिक और रसायनशास्त्री रोजर बेकन का निधन 25 सितंबर 1294 को हुआ।
  • इंग्लैंड और फ्रांस ने आज ही के दिन 1340 में ‘निरस्त्रीकरण संधि’ पर हस्ताक्षर किये।
  • वास्कोडिगामा आखिरी बार वायसराय बनकर 25 सितंबर 1524 को भारत आए।
  • अमेरिका में पहली ‘प्रिंटिंग प्रेस’ की शुरुआत 25 सितंबर 1639 को हुई।
  • इंग्लैंड और डेनमार्क ने 25 सितंबर 1654 को व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये।
  • अमेरिकी सेना ने आज ही के दिन 1846 में मेक्सिको के मोंटेरी पर क़ब्ज़ा किया।
  • ब्रिटेन में पहली बस सेवा की शुरूआत 25 सितंबर 1897 को हुई।
  • फ्रांसीसी युद्धपोत लिब्रीटे में 25 सितंबर 1911 को टूलॉन हार्बर पर विस्फाेट से 285 लाेगों की मौत।
  • भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल का जन्म 25 सितंबर 1914 को हरियाणा के सिरसा जिले में हुआ।
  • अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री और महान चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को हुआ।
  • भारत के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक सतीश धवन का जन्म 25 सितंबर 1920 को हुआ।

1922 से 2003 तक

  • नौरू के प्रथम राष्ट्रपति हैमर डरॉबर्ट का जन्म 25 सितंबर 1922 को हुआ।
  • प्रसिद्ध अभिनेता एवं फिल्म निर्माता-निर्देशक फिरोज खान का जन्म 25 सितंबर 1939 को हुआ।
  • रॉयल जॉर्डन वायु सेना की स्थापना आज ही के दिन 1955 में हुई।
  • भारत की प्रथम महिला चिकित्सक रुक्माबाई का निधन 25 सितंबर 1955  को हुआ।
  • जानी-मानी अभिनेत्री दिव्या दत्ता का जन्म 25 सितंबर 1977 को हुआ।
  • मध्य अमेरिकी देश बेलीज संयुक्त राष्ट्र में आज ही के दिन 1981 में शामिल हुआ।
  • साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी सुदर्शन सिंह चक्र का निधन 25 सितंबर 1989 को हुआ।
  • बंगाल के प्रमुख कांग्रेसी नेता, महात्मा गांधी जी के अनुयायी और स्वतंत्रता सेनानी प्रफुल्लचंद्र सेन का निधन 25 सितंबर 1990 को हुआ।
  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आज ही के दिन 1992 में ‘मार्स ऑब्जर्वर स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजा।
  • तालिबान के लड़ाके के आज ही के दिन 1996 में काबुल के बेहद करीब पहुंचे।
  • आठवें सैफ खेलों का काठमांडू में उद्घाटन आज ही के दिन 1999 में हुआ।
  • यमन में 25 सितंबर 2000 को रिफ्ट वैली बुखार से 211 लोग मरे, सिडनी ओलम्पिक में 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक माइकल जॉनसन तथा केथीफ़्रीमेन ने जीता।
  • सऊदी अरब ने आज ही के दिन 2001 में तालिबान मिलिशिया से संबंध तोड़ा।
  • गयूम ने 25 सितंबर 2003 को मालदीव के राष्ट्रपति का चुनाव छठी बार जीता।

2006 से 2015 तक – 25 सितंबर का इतिहास

  • पाकिस्तान के 60 वर्ष के इतिहास में 25 सितंबर 2006 को पहली बार सिंध के थारपाकर ज़िले के निवासी हिन्दू युवक दानेश को पाक सेना में शामिल किया गया।
  • यमन के निवर्तमान राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह आज ही के दिन 2006 में एक बार फिर देश के राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित।
  • अंतरिक्ष की सैर पर निकली ईरान की पहली महिला अनुशेह अंसारी ने 25 सितंबर 2006 को देश के इतिहास में नया अध्याय रचा।
  • दलाई लामा को आज ही के दिन 2006 में भारतीय नागरिकता देने की मांग।
  • पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्‍व वाली नेपाली कांग्रेस (डेमोक्रेटिक) पार्टी का 25 सितंबर  2007 को कांग्रेस में विलय हुआ।
  • चीन ने  25 सितंबर 2008  को अंतरिक्ष यान ‘शेंझो 7’ का प्रक्षेपण किया।
  • भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने आज ही के दिन 2009 में लगभग पाँच हज़ार करोड़ रुपये के हवाला नेटवर्क का भण्डाफोड़ किया।
  • हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार कन्हैयालाल नंदन का निधन 25 सितंबर 2010 में हुआ।
  • इराक के शिया मुसलमानों के पवित्र धार्मिक स्थल कर्बला के पासपोर्ट कार्यालय के बाहर 25 सितंबर  2011 को हुए क्रमिक बम धमाकों में दस लोगों की मौत हो गई तथा लगभग सौ लोग घायल हो गए।
  • नेपाल में आज ही के दिन 2011 को एक निजी एयलाइन के विमान की दुर्घटना में चालक दल समेत सभी 19 लोगों की मृत्यु हो गई।
  • सिंगापुर में 25 सितंबर 2015 को प्रदूषण की वजह से स्कूलों को बंद करना पड़ा।

Read This -> कैप्टन दुर्बा बनर्जी की जीवनी – Captain Durba Banerjee Biography Hindi

आखिरी शब्द

यहाँ पर हमने आपको 25 सितंबर को घटित घटनाओं, 25 सितंबर का इतिहास – 25 September History Hindi, Today History in Hindi 25 September, 25 September History Today Hindi, Today Event History in Hindi 25 September events के बारे में बताया.

अगर आपके पास कोई आज के दिन घटित को घटना या इतिहास की जानकारी है तो हमारे साथ जरुर शेयर करें.

इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है।

इसे भी पढ़े – भूपति मोहन सेन की जीवनी – Bhupati Mohan Sen Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close