Aaj Ka Itihas

27 अगस्त का इतिहास – 27 August History Hindi

27 अगस्त का इतिहास – 27 August History Hindi। आज इस आर्टिकल में हम आपको 27 अगस्त का इतिहास – 27 August History Hindi के बारे में बताने जा रहे है. हमारा इतिहास इतना बड़ा है कि इसे याद रख पाना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है. इसीलिए हमारी वेबसाइट पर हम आपको हर रोज यानी तारीख के हिसाब से आज की दिन घटित हुई घटनाओं का विवरण दे रहे है जिसकी मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है.

27 अगस्त का इतिहास – 27 August History Hindi

  • अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतिस्थापना आज ही के दिन 1604 में की गई।
  • हैदर अली ने 27 अगस्त 1781 को ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा।
  • टाटा स्‍टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्‍म 27 अगस्त 1859 को हुआ था।
  • भारत के पहले मज़दूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना आज ही के दिन 1870 में की गई।
  • क्रिकेट के सूरमा सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1907 को हुआ था।
  • जापानी प्रधानमंत्री सॉसुक ऊनो का जन्म 27 अगस्त 1922 को हुआ था।
  • जेट इंधन वाले विश्व के पहले विमान ने आज ही के दिन 1939 में जर्मनी से पहली उड़ान भरी।
  • टेलिविज़न की दुनिया के इतिहास में 27 अगस्त 1950 को आज ही के दिन बीबीसी ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया। प्रसारण की योजना बनाने के लिए दो महीने से भी ज़्यादा का समय लगा।दो घंटे का ये प्रसारण इंग्लिश चैनल के दूसरे छोर यानी फ्रांस से किया गया।
  • नासा ने आज ही के दिन 1962 में Mariner 2 स्‍पेस मिशन लांच किया।
  • भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली का जन्म 27 अगस्त 1972 को हुआ था।
  • भारतीय पार्श्वगायक मुकेश का निधन 27 अगस्त 1976 को हुआ था।
  • भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक 27 अगस्त 1976 को नियुक्त हुई।
  • ब्रिटिश राजनेता, नौसेना प्रमुख और भारत के अन्तिम वाइसराय लॉर्ड माउंटबेटन का निधन 1979 को हुआ था।
  • आयरलैंड के समीप आज ही के दिन 1979 में एक नौका विस्फोट हुआ।
  • नाइजीरिया में सैनिक क्रान्ति में मेजर जनरल मुहम्मद बुहारी की सरकार का 27 अगस्त 1985 को तख्ता पलटा गया तथा जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नये सैनिक शासक बने।
  • वाशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को आज ही के दिन 1990 में अमेरिका ने निष्कासित कर दिया।
  • मालदोवा ने आज ही के दिन 1991 में सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की।
  • तीसरी, चौथी, पाँचवीं, छ्ठी, और सातवीं लोकसभा के सदस्य मगंती अंकीनीडु का निधन 27 अगस्त 1997 को हुआ था।
  • पाँचवीं, सातवीं, आठवीं और नौवीं लोकसभा के सदस्य आनन्द सिंह का निधन 27 अगस्त 1997 को हुआ।
  • सोनाली बनर्जी आज ही के दिन 1999 में भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजनियर बनीं।
  • भारत ने आज ही के दिन 1999 में कारगिल संघर्ष के दौरान अपने यहाँ बंदी बनाये गये पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया।

Read This -> 12 अगस्त का इतिहास – 12 August History Hindi

  • उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों देशों को लेकर 27 अगस्त 2003को पहली बार छहपक्षीय वार्ता हुई।
  • 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद 27 अगस्त 2003 में मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा।
  • वित्तमंत्री शौकत अजीज आज ही के दिन 2004 में पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री चुने गये
  • भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी का निधन 27 अगस्त 2006 को हुआ था।
  • सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिश ए.के. माथुर को आज ही के दिन 2008 में सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल का पहला अध्यक्ष बनाया गया।
  • झारखण्ड मुक्तिमोर्चे के प्रमुख शिबु सोरेन ने 27 अगस्त 2008 को झारखण्ड के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
  • बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती को आज ही के दिन 2009 में पुनः अध्यक्ष पद पर तीसरी बार चुन लिया गया। उल्लेखनीय है कि दल के संस्थापक कांशीराम के उपरान्त वे लगातार इस पद पर बनी हुई हैं।
  • उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 27 अगस्त 2013 को दो धार्मिक समुदायों के बीच दंगे भड़के।

Read This -> भोगीलाल पंड्या की जीवनी – Bhogilal Pandya Biography Hindi

आखिरी शब्द

यहाँ पर हमने आपको 27 अगस्त को घटित घटनाओं, 27 अगस्त का इतिहास – 27 August History Hindi, Today History in Hindi 27 August, 27 August History Today Hindi, Today Event History in Hindi 27 August events के बारे में बताया. अगर आपके पास कोई आज के दिन घटित को घटना या इतिहास की जानकारी है तो हमारे साथ जरुर शेयर करें. इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है।

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close