Aaj Ka Itihas

29 अगस्त का इतिहास – 29 August History Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको 29 अगस्त का इतिहास – 29 August History Hindi के बारे में बताएगे।

29 अगस्त का इतिहास – 29 August History Hindi

29 अगस्त का इतिहास
29 अगस्त का इतिहास

हमारा इतिहास इतना बड़ा है कि इसे याद रख पाना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है.

इसीलिए हमारी वेबसाइट पर हम आपको हर रोज यानी तारीख के हिसाबसे आज की दिन घटित हुई घटनाओं का विवरण दे रहे है

जिसकी मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है.

 

 

इतिहास – 29 अगस्त का इतिहास

 

  • सूरत की लड़ाई में अंग्रेजों ने 29 अगस्त 1612 को पुर्तग़ालियों को हराया,
  • पुर्तगाल ने आज ही के दिन 1825 में ब्राजील की स्वतंत्रता को मान्यता दी गई।
  • ब्रिटेन के माइकल फैराडे ने 29 अगस्त 1831 को पहली बार विद्युत परिवर्तित्र (ट्रांसफार्मर) का प्रर्दशन किया।
  • ब्रिटिश दास उन्मूलन अधिनियम ने आज ही के दिन 1833 में कानून का रूप लिया।
  • ग्रेट ब्रिटेन और चीन ने आज ही के दिन 1842 में नानकिंग की संधि पर हस्ताक्षर किये।
  • अफ़ीम युद्ध 29 अगस्त 1842 को समाप्त हुआ था।
  • भारत के एक प्रमुख चिकित्सक और देश सेवक जीवराज मेहता का जन्म 29 अगस्त 1887 को हुआ था।
  • गुडइयर टायर कंपनी की स्थापना 29 अगस्त 1898 को हुई।
  • सेंट लुईस (अमेरिका) में तीसरे ओलंपिक खेलों की शुरुआत आज ही के दिन1904 में हुई।
  • भारत के ख्याति प्राप्त हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को हुआ था।
  • न्यूजीलैंड सैनिकों ने आज ही के दिन 1914 में जर्मन समोआ पर कब्जा किया।
  • अमेरिकी कांग्रेस ने 29 अगस्त 1916 में जोन्स अधिनियम को स्वीकृति प्रदान की। फिलीपींस को मिली स्वतंंत्रता।

1931से 1949 तक

  • एक युवा रोगमई नेता जिसने शक्तिशाली नागा आन्दोलन का गठन करनेवाले जदोनांग का जन्म 29 अगस्त 1931 में हुआ।
  • नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में 29 अगस्त 1932 को अंतर्राष्ट्रीय युद्ध-विरोधी समिति का गठन।
  • रूस में आज ही के दिन 1941 को जर्मन इंस्तजकमांडो ने 1469 यहूदी बच्चों की हत्या कर दी गई।
  • ब्रिटिश ने 29 अगस्त 1945 में हांगकांग को जापान से मुक्त कराया गया।
  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत भारत में शिक्षा को समर्पित ‘शिक्षा विभाग’ को आज ही के दिन 1947 में पुर्नस्थापित किया गया। हालांकि इस विभाग के नाम उसकी कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियों में स्वतंत्रता के बाद भी समय-समय पर कई बदलाव किए जाते रहे हैं। वर्तमान समय में मंत्रालय के पास शिक्षा के दो विभाग हैं : उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग
  • भारत की केंद्र सरकार ने आज ही के दिन 1947 में अपनी अगुवाई में शैक्षिक नीतियों एवं कार्यक्रम बनाने और उनके क्रियान्‍वयन पर नज़र रखने के कार्य को जारी रखा है।
  • डॉ॰ भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में 29 अगस्त 1947 को भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान का मसौदा तैयार करने के लिये एक प्रारूप समिति का गठन किया गया।
  • भारत के शीर्ष वैज्ञानिकों में से एक के. राधाकृष्णन का जन्म 29 अगस्त 1949 को हुआ था।
  • सोवियत संघ ने आज ही के दिन 1949 में अपने पहले परमारणु बम का गुप्त परीक्षण किया। इस प्रकार परमाणु हथियारों के मैदान में अमरीका के साथ एक अन्य देश ने प्रवेश किया और दोनो देशों के मध्य शक्ति संतुलन स्थापित हुआ। इसके बाद अमरीका और रुस के मध्य शीत युद्ध आरंभ हुआ जो सोवियत संघ के विघटन तक जारी रहे।

1952 से 1999 तक – 29 अगस्त का इतिहास

  • भारतीय ईसाई महिला संत सिस्टर यूप्रासिआ का निधन 29 अगस्त 1952 को हुआ था।
  • रूस ने आज ही के दिन 1953 में पहला हाइड्रोजन बम विस्फोट किया।
  • पाकिस्तान के तीसरे गवर्नर-जनरल मलिक ग़ुलाम मोहम्मद का निधन 29 अगस्त 1956 को हुआ था।
  • कांग्रेस ने 29 अगस्त 1957 को नागरिक अधिकार अधिनियम, 1957 पारित किया।
  • चौधरी चरण सिंह की अध्यक्षता में 29 अगस्त 1974 को लोकदल पार्टी स्थापना।
  • प्रसिद्ध बांग्ला कवि, संगीत सम्राट, संगीतज्ञ और दार्शनिक काज़ी नज़रुल इस्लाम का निधन 29 अगस्त 1976 को हुआ था।
  • भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक माधव श्रीहरि अणे का जन्म 29 अगस्त 1980 को हुआ था।
  • कर्नल राबुका ने आज ही के दिन 1987 में फिजी को गणराज्य घोषित किया।
  • बुल्गारिया की स्टेडका कोस्टांडिनोवा ने 29 अगस्त 1987 को महिलाओं की उंची कूद में विश्वन रिकार्ड बनाया
  • डेन ओब्रिवन ने 29 अगस्त 1991 को डेकाथलोन में 8812 अंकों के साथ विश्व रिकार्ड बनाया
  • बांग्ला लेखक एवं पत्रकार तुषार कांति घोष का निधन 29 अगस्त 1994 को हुआ था।
  • आर्कटिक द्वीप के स्पिट्सबर्गेन की पहाड़ी में 29 अगस्त 1996 को वनुकोवो एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 141 लोगों की मौत हो गई।
  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज ही के दिन 1998 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • बांग्लादेश मुक्ति संघर्ष के दौरान टाइगर सिद्दीकी के नाम से मशहूर सांसद कादिर सिद्दीकी ने आज ही के दिन 1999 में संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया।

2000 से 2014 तक

 

  • न्यूयार्क में चार दिवसीय विश्व शांति शिखर सम्मेलन 29 अगस्त 2000 में शुरू हुआ।
  • पश्चिम एशिया में 29 अगस्त 2001 को पुन: हिंसा भड़की जिसमें तीन फ़िलिस्तीनी मरे
  • आज ही 2001 में जापान के ‘एच-2 ए’ रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया गया।
  • पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने आज ही के दिन 2002 में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ का नामांकन पत्र स्वीकार किया।
  • कोलंबिया अंतरिक्ष यान हादसे के लिए नासा की त्रुटिपूर्ण कार्य-संस्कृति को आज ही के दिन 2003 में ज़िम्मेदार ठहराया गया।
  • इराक के पवित्र शहर नजफ़ में 29 अगस्त 2003 को हुए एक आत्मघाती हमले में शिया नेता सहित 75 लोग मारे गये।
  • एथेंस ओलम्पिक का समापन आज ही के दिन 2004 में हुआ ।
  • हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा स्वतंत्रता सेनानी बनारसी दास गुप्ता का निधन 29 अगस्त 2007 को हुआ था।
  • तृणमूल कांग्रस के कार्यकर्ताओं के बवाल से क्षुब्ध होकर टाटा मोटर्स ने 29 अगस्त 2008 को सिंगुर में नैनों परियोजना स्थल से अपने कर्मचारी हटाए।
  • झारखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने 29 अगस्त 2008 को विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया।
  • मिश्र की सेना द्वारा आज ही के दिन 2012 में चलाए गए ईगल अभियान के दौरान 11 संदिग्घ आतंकवादी मारे गए।
  • चीन में सिचुआन प्रांत के शियाओजियावान कोयला खदान में 29 अगस्त 2012 को हुए विस्फोट से कम से कम 26 चीनी श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि 21 लापता हो गये।
  • फिल्म गांधी के लिए ऑस्कर जीतने वाले निर्देशक रिचर्ड एटनबरा का निधन 29 अगस्त 2014 को हुआ था।

आखिरी शब्द – 29 अगस्त का इतिहास

यहाँ पर हमने आपको 29 अगस्त को घटित घटनाओं, 29 अगस्त का इतिहास – 29 August History Hindi, Today History in Hindi 29 August, 29 August History Today Hindi, Today Event History in Hindi 29 August events के बारे में बताया.

अगर आपके पास कोई आज के दिन घटित को घटना या इतिहास की जानकारी है

तो हमारे साथ जरुर शेयर करें.

इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है।

इसे भी पढ़े – 21 अगस्त का इतिहास – 21 August History Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close