Aaj Ka Itihas

9 अगस्त का इतिहास – 9 August History Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको 9 अगस्त का इतिहास – 9 August History Hindi के बारे में बताएगे।

9 अगस्त का इतिहास – 9 August History Hindi

9 अगस्त का इतिहास
9 अगस्त का इतिहास

हमारा इतिहास इतना बड़ा है कि इसे याद रख पाना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है।

इसीलिए हमारी वेबसाइट पर हम आपको हर रोज यानी तारीख के हिसाब से आज की दिन घटित हुई घटनाओं का विवरण दे रहे है

जिसकी मदद से आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है.

 

 

इतिहास – 9 अगस्त का इतिहास

  • इटली में बनी पीसा की झुकी हुई मीनार का निर्माण 9 अगस्त 1173 में शुरू हुआ.
  • अमेरिका मे पहली बार स्टीम इंजन ट्रेन आज ही के दिन 1831 में चली.।
  • बंगाल के ब्रिटिश गवर्नर (1922-27 ई.) और मंचूरिया लॉर्ड लिटन द्वितीय का जन्म 9 अगस्त 1876 को हुआ था।
  • संयुक्त प्रांत के राज्यपाल फ्रान्सिस वर्नर वाईली का जन्म 9 अगस्त 1891 को हुआ था।
  • थॉमस अल्वा एडिसन ने आज ही के दिन 1892 में  टू-वे टेलिग्राफ का पेटेंट कराया था।
  •  विख्यात पुस्तकालाध्यक्ष और शिक्षाशास्त्री रंगनाथन, एस. आर. का जन्म 9 अगस्त 1892 में हुआ था।
  •  प्रसिद्ध उपन्यासकार शिवपूजन सहाय का जन्म 9 अगस्त 1893 को हुआ।
  •  ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकारों में से एक माने जाने वाले विनायक कृष्ण गोकाक का जन्म 9 अगस्त 1909 में हुआ था।
  • 9 अगस्त 1925 को बहु प्रसिद्ध काकोरी काण्ड की घटना घटित हुई थी। 9 अगस्त 1925 में क्रन्तिकारी राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में रेल के द्वारा ले जा रही अंग्रेजों की संग्रहित धनराशि को लूटा गया था।
  • आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध गद्यकार, उपन्यासकार, व्यंग्यकार, पत्रकार मनोहर श्याम जोशी का जन्म 9 अगस्त 1933 में हुआ था।

Read This -> 8 अगस्त का इतिहास – 8 August History Hindi

1937 से 2002 तक

  • हिंदी के साहित्यकार अभिमन्यु अनत का जन्म 9 अगस्त 1937 में हुआ ।
  • भारतीय नेता महात्मा गांधी को ब्रिटिश सरकार ने 9 अगस्त 1942 को गिरफ्तार किया गया।
  • आज ही के दिन 1945 में अमेरिका ने जापान के नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम गिराया था ।
  • 9 अगस्त 1971 को भारत-पाकिस्तान मैत्री संधि पर हस्ताक्षर किए ।
  • भारतीय फ़िल्म अभिनेता  महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1971 में हुआ था।
  • भारतीय अभिनेत्री  हंसिका मोटवानी का जन्म 9 अगस्त 1991 में हुआ था।
  • 1999 में आज ही के दिन रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने प्रधानमंत्री सर्जेई स्तेपशिन को बर्खास्त कर खुफिया सेवा के प्रमुख ब्लादिमीर पुतिन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
  •  9 अगस्त 2000 को जिम्बाव्वे में व्यापक विरोध के बावजूद भूमि सुधार की प्रक्रिया शुरू की गई।
  • आज ही 2002 में पाकिस्तान के एक मिशनरी अस्पताल पर फिदायीन हमला हुआ जिसमे पांच व्यक्ति मारे गये
  • प्रसिद्ध कथावाचक एवं हिन्दी साहित्यकार रामकिंकर उपाध्याय का निधन 9 अगस्त 2002में हुआ।
  • 9 अगस्त 2002 को अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद शहर में एक बम विस्फोट में 50 लोग मारे गये।

2005 से 2019 तक – 9 अगस्त का इतिहास

  •  नासा का मानवयुक्त अंतरिक्षयान डिस्कवरी 14 दिन की अपनी साहसिक और जोखिम भरी यात्रा के बाद कैलिफ़ोर्निया स्थित एयरबेस पर आज ही के दिन 2005 में सकुशल उतरा।
  •  2006 में आज ही के दिन नेपाल सरकार और माओवादियों के बीच संयुक्त राष्ट्र निगरानी मुद्दे पर सहमति बनी।
  •  अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मरम्मत के महत्त्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों की टीम लेकर अंतरिक्ष यान एण्डेवर 9 अगस्त 2007 को अपने अभियान पर निकला।
  • 9 अगस्त 2008 को सरकारी क्षेत्र की तीन कंपनियाँ एनटीपीसी, एनएचपीसी व पावर फाइनेन्स कारपोरेशन तथा टाटा कन्सल्टेन्सी ने राष्ट्रीय स्तर पर पावर एक्सचेंज गठित करने तथा उसके संचालन हेतु एक संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किये।
  • भारतीय प्रतिनिधिमण्डल के समर्थन से मलेशिया के सांस्कृतिक मंत्री व सांसद मोहम्मद शफी अरदाल को राष्ट्रकुल संसदीय संघ (सीपीए) का नया अध्यक्ष आज ही के दिन 2008 में चुना गया था।
  • भारतीय सेना ने 9 अगस्त, 2012 को परमाणु हमला करने में सक्षम अग्नि-2 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • अरुणाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का निधन 9 अगस्त 2016 को हुआ था।
  • भारत के उत्तर प्रदेश में आज ही के दिन 2019 को 1 दिन में 220 मिलियन पेड़ लगाया।

आखरी शब्द

यहाँ पर हमने आपको 9अगस्त को घटित घटनाओं, 9 अगस्त का इतिहास – 9 August History Hindi, Today History in Hindi 9 August, 9 August History Today Hindi, Today Event History in Hindi 9 August events के बारे में बताया।

अगर आपके पास कोई आज के दिन घटित कोई घटना या इतिहास की जानकारी है तो हमारे साथ जरुर शेयर करें।

इसके लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है.

इसे भी पढ़े – एम. करुणानिधि की जीवनी – M. Karunanidhi Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

2 Comments

  1. आज ही के दिन कायाकल्प के डायरेक्टर का जन्म हुआ था

  2. आज ही के दिन कायाकल्प के डायरेक्टर रोहित राणा का जन्म हुआ था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close