Biography Hindi

आचार्य नरेंद्र देव की जीवनी – Acharya Narendra Dev Biography Hindi

कांग्रेस समाजवादी के प्रमुख सिद्धान्तकार रहे आचार्य नरेंद्र देव भारत के प्रमुख स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार एवं शिक्षाविद थे. आज इस आर्टिकल में हम आपको आचार्य नरेंद्र देव की जीवनी – Acharya Narendra Dev Biography Hindi बताने जा रहे है.

आचार्य नरेंद्र देव की जीवनी – Acharya Narendra Dev Biography Hindi

आचार्य नरेंद्र देव की जीवनी

जन्म

भारत के प्रमुख समाजवादी आचार्य नरेंद्र देव का जन्म 1889 ई. में उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हुआ था। उनके पिता का नाम बलदेवप्रसाद थे जो की पेशे से एक वकील थे. उनको हिन्दी, संस्कृत, फ़ारसी, अंग्रेज़ी, पाली आदि भाषाओँ का ज्ञान था.

शिक्षा

उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से BA की और उसके बाद में क्वींस कालेज से उन्होंने 1913 ई. में MA की. इसके बाद में घर वालों के कहने पर उन्होंने वकालत की पढाई की और पांच साल फैजाबाद में वकालत की.

योगदान

1915 ई. में नेपाल गंगाधर तिलक और अरविन्द घोष के प्रभाव में आकर राष्ट्रीय आंदोलन में प्रवेश किया। वे शिक्षक थे तथा मार्क्सवाद एवं बौद्ध धर्म में उनकी रुचि थी. उन्होंने जयप्रकाश नारायण के साथ मिलकर 1934 ई. में कांग्रेस समाजवादी पार्टी की स्थापना की।

निधन

आचार्य नरेंद्र देव की 1956 ई. में मृत्यु हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close