Biography Hindi

आमिर खान की जीवनी – Aamir Khan Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको आमिर खान की जीवनी – Aamir Khan Biography Hindi के बारे में बताएंगे।

आमिर खान की जीवनी – Aamir Khan Biography Hindi

आमिर खान की जीवनी
आमिर खान की जीवनी

 

बॉलीवुड के मशहूर चेहरों में आमिर खान का नाम आता है।

आमिर खान की अभी तक बनाई गयी सभी फिल्में लोगों को बहुत पसंद आई है।

अभी हाल ही में उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म में काम किया है
और आगे भी उनकी आने वाली फ़िल्मों में कार्य कर रहे हैc

 

जन्म

आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 में बांद्रा के होली फेमिली अस्पताल, मुंबई, भारत के एक मुस्लिम परिवार में हुआ थ।

आमिर खान का पूरा नाम आमिर हुसैन ख़ान ह।

उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन और उनकी माता का नाम जीनत हुसैन ह।

उनके पिता का फ़िल्में बनाने का कारोबार था और उनके चाचा फ़िल्में बनाने के साथ साथ एक निर्देशक भी थ।

शिक्षा – आमिर खान की जीवनी

आमिर खान ने अपनी शुरुवाती शिक्षा J.B पेटिट स्कूल से शुरू की और उसके बाद में उन्होंने एनी हाई स्कूल से 8 वीं पास की और वहां से निकलकर उन्होंने बोम्बे स्कॉटिश स्कूल में दाखिला लिया।

स्कुल की पढाई पूरी करने के बाद में उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए Narsee Monjee College of Commerce and Economics में दाखिला लिया।

आमिर खान की पहली फिल्म

उन्होंने यादो की बारात (1973) में नन्हें कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुवात क।

उसके बाद उन्होंने होली फिल्म में काम किय।

उनकी सबसे पहली कामयाब फिल्म क़यामत से क़यामत तक थी जो की 1988 में रिलीज हुई।

आमिर खान के द्वारा इन फिल्मों में काम किया

वर्षफ़िल्म का नाम
1973यादों की बारात
1974मदहोश
1984होली
1988क़यामत से क़यामत तक
1989राख
लव लव लव
1990अव्वल नम्बर
तुम मेरे हो
दिल
दीवाना मुझ सा नहीं
जवानी जिंदाबाद
1991अफ़साना प्यार का
दिल है की मानता नहीं
इसी का नाम जिंदगी
दौलत की जंग
1992जो जीता वही सिकंदर
1993परंपरा
हम हैं राही प्यार के
1994अंदाज अपना अपना
1995बाज़ी
आतंक ही आतंक
रंगीला
अकेले हम अकेले तुम
1996राजा हिन्दुस्तानी
1997इश्क
1998ग़ुलाम
1999सरफ़रोश
मन
अर्थ (1947)
2000मेला
2001लगान
दिल चाहता है
2005मंगल पांडे: द राइज़िंग
2006रंग दे बसंती
फना
2007तारे ज़मीन पर
2008गजनी
2009थ्री इडियट्स
2011धोबीघाट
2012तलाश : द आंसर लाइज वीथिन
2013धूम 3
2014पीके
2015दिल धड़कने दो
2016दंगल
2018ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

आमिर खान को मिले अवार्ड और सम्मान

Best Male Debut
कयामत से कयामत तक
के लिये
1989
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
राजा हिन्दुस्तानी
के लिये
1997
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
लगान
के लिये
2002
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म
लगान
के लिये
2002
Best Actor (Critics)
रंग दे बसंती
के लिये
2007
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
तारे ज़मीन पर
के लिये
2008
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म
तारे ज़मीन पर
के लिये
2008

इसे भी पढ़े – राजा रवि वर्मा की जीवनी – Raja Ravi Verma Biography Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close