Biography Hindi

अचल कुमार ज्योति की जीवनी – Achal Kumar Jyoti Biography Hindi

अचल कुमार ज्योति (English – Achal Kumar Jyoti) भारत के 21वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे हैं। वे गुजरात के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं। वह जनवरी 2013 में गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। अचल कुमार ज्योति को 7 मई, 2015 को तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में नियुक्त किया गया था। वह 1975 बैच के गुजरात कैडर के आई.ए.एस. अधिकारी हैं।

अचल कुमार ज्योति की जीवनी – Achal Kumar Jyoti Biography Hindi

Achal Kumar Jyoti Biography Hindi

संक्षिप्त विवरण

नामअचल कुमार ज्योति
पूरा नाम, अन्य नाम
अचल कुमार ज्योति
जन्म23 जनवरी, 1953
जन्म स्थानपंजाब, भारत
पिता का नामकिशोर चंद ज्योति
माता  का नामसुहागरानी ज्योति
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म
जाति

जन्म

अचल कुमार ज्योति का जन्म 23 जनवरी, 1953 को पंजाब, भारत में हुआ । उनके पिता का नाम किशोर चंद ज्योति जोकि  सेना मुख्यालय में चीफ स्टाफ अफसर थे। तथा  उनकी माता  का नाम सुहागरानी ज्योति था।

करियर

अचल कुमार ज्योति 22 साल की उम्र में ही आई.ए.एस. बन गए। 1999 में अचल कुमार ज्योति को कांडला पोर्ट ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया गया। 2004 में वह सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर बने। वे गुजरात में आय, उद्योग, जलापूर्ति सचिव भी रहे।

अचल कुमार नरेन्द्र मोदी के खास हैं। इसकी वजह है उनका गुजरात कैडर का आईएएस होना। जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे, तब वह 2010 में वहां के मुख्य सचिव रहे थे।

Achal Kumar Jyoti गुजरात के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं। वह जनवरी 2013 में गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। अचल कुमार ज्योति को 7 मई, 2015 को तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में नियुक्त किया गया था।

अचल कुमार ज्योति ने अपने पूर्वाधिकारी नसीम ज़ैदी का स्थान लिया है। नसीम ज़ैदी 19 अप्रैल, 2015 को भारत के 20वें मुख्य चुनाव आयुक्त बने थे।

अचल कुमार जी 21वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे हैं वे इस पद पर 6 जुलाई, 2017 से 22 जनवरी, 2018 तक रहे।
उनका पहला चुनाव राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का रहा। इसके अलावा उन्हें गुजरात और हिमाचल प्रदेश के भी चुनाव कराने का अनुभव है।

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-M924QKM7ZY
Close