एडम स्मिथ स्कॉटलैंड के प्रसिद् प्रकृतिवादी एवं आशावादी अर्थशास्त्री थे, जिनके आधार पर उन्होंने अर्थशास्त्र की लाभदायक प्रवृति पर विस्तार से अपने विचार दिये। 1759 में उनकी प्रथम पुस्तक ‘द थ्योरी ऑफ मॉरल सेंटीमेंट’ प्रकाशित हुई । एडम स्मिथ के योगदानों की विवेचना के आधार पर उन्हें अर्थशास्त्र का ”जनक” अथवा ”जन्मदाता” भी कहा जाता है। 9 मार्च, 1776 को उनकी ‘वेल्थ ऑफ नेशन’ किताब प्रकाशित हुई। इसे अर्थशास्त्र का मूलभूत ग्रंथ कहा जाता है। इसमे बताया गया है कि किसी राष्ट्र को संपन्न बनाने के लिए क्या-क्या चीजें अहम होती है। तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको एडम स्मिथ की जीवनी – Adam Smith Biography Hindi के बारे में बताएगे ।
एडम स्मिथ की जीवनी – Adam Smith Biography Hindi
जन्म
एडम स्मिथ का जन्म 5 जून, 1723 को स्काटलैंड के एक छोटे कस्बे किर्काल्दी में हुआ था। लेकिन कुछ का मानना है कि उनका जन्म 16 जून1723 को हुआ था। उनके पिता एक कस्टम अधिकारी थे,जब एडम स्मिथ 3 माह के थे, तब उनके पिता का देहांत हो गया था। एडम अपने माता-पिता की संभवतः इकलोंती संतान थे।
शिक्षा
एडम स्मिथ ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा स्थानीय स्तर से पूरी करने के बाद उन्होंने ‘ग्लासगो विश्वविद्यालय’ में प्रवेश लिया, वहाँ पर वे फ्रांसिस हचेसन के विचारों से बेहद प्रभावित हुए । उस समय स्मिथ की आयु केवल चौदह वर्ष थी। तेज बुद्धि होने के कारणउन्होने स्कूल स्तर की पढ़ाई अच्छे अंकों के साथ पूरी की, जिससे उनको छात्रवृत्ति मिलने लगी। जिससे आगे की पढ़ाई के लिए ‘आ॓क्सफोर्ड विश्वविद्यालय’ जाने का रास्ता खुल गया। वहां उन्होने प्राचीन यूरोपीय भाषाओं का ज्ञान प्राप्त किया। उस समय तक यह तय नहीं हो पाया था कि भाषा विज्ञान का वह विद्यार्थी आगे चलकर अर्थशास्त्र के क्षेत्र में न केवल नाम कमाएगा, बल्कि अपनी मौलिक स्थापनाओं के दम पर वैश्विक अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में युगपरिवर्तनकारी योगदान भी देगा।
1738 में स्मिथ ने सुप्रसिद्ध विद्वान-दार्शनिक फ्रांसिस हचीसन के नेतृत्व में नैतिक दर्शनशास्त्र में स्नातक की परीक्षा पास की। वह फ्रांसिस की मेधा से काफी प्रभावित था तथा उसको एवं उसके अध्यापन में बिताए गए दिनों को, अविस्मरणीय मानता था।काफी होशियार होने के कारण स्मिथ की प्रतिभा कॉलेज स्तर से ही पहचानी जाने लगी थी। इसलिए अध्ययन पूरा करने के बाद स्मिथ जब वापस अपने पैत्रिक नगर स्काटलेंड पहुंचा, तब तक वह अनेक महत्त्वपूर्ण लेक्चर दे चुका था, जिससे उसकी ख्याति फैलने लगी थी।
करियर
1751 में एडम स्मिथ न्याय के प्राध्यापक नियुक्त हुए। इसके बाद में वहीं नैतिक दर्शन के प्राध्यापक नियुक्त किये गये ।
पुस्तक
1759 में उनकी प्रथम पुस्तक ‘द थ्योरी ऑफ मॉरल सेंटीमेंट’ प्रकाशित हुई । इस पुस्तक द्वारा उनकी विद्वता की धाक जम गयी थी एवं उनको अंग्रेज दार्शनिकों की अग्रिम पंक्ति में उनको स्थान मिल गया ।
9 मार्च,1776 में उनकी महान् पुस्तक ‘वैल्थ ऑफ नेशन्स’ यह एक क्रान्तिकारी रचना थी। इस पुस्तक में अर्थशास्त्र के सिद्धान्तों और आर्थिक नीति दोनों का ही विश्लेषण किया गया था । इस पुस्तक में उस युग के प्रचलित विचारों को भी कगबद्ध उघैर वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषित किया गया था, जिसकी शैली अत्यन्त सरल, रोचक व मनोरंजक थी ।
900 पृष्ठों की इस पुस्तक का आंरम्भ श्रम से होता है, जिसमें राष्ट्र की सम्पत्ति का वार्षिक स्त्रोत बताया गया है। श्रम विभाजन, विनिमय, वितरण के विभिन्न तत्त्व, वाणिज्यवाद एवं प्रकृतिवाद तथा राजस्व की विवेचना भी की गयी । इसगें राज्य के कार्य क्या होने चाहिए ? राज्य को किस प्रकार कोष प्राप्त करना चाहिए ?
एडम स्मिथ एक महान् आर्थिक विचारक थे । उनके ही आर्थिक सिद्धान्तों का भावी अर्थशास्त्रियों ने अनुकरण किया, जिसमें रिकार्डो का लगान सिद्धान्त, माल्थस का जनसंख्या सिद्धान्त, कार्ल मार्क्स का समाजवादी अर्थशास्त्र का सिद्धान्त प्रमुख है । स्मिथ के पहले अर्थशास्त्र एक प्रणाली मात्र था, जिसको विज्ञान का रूप स्मिथ ने ही दिया ।
अर्थशास्त्र के प्रत्येक क्षेत्र में उनका योगदान अंत्यन्त प्रशंसनीय है। प्रकृति निश्चित तौर पर निरन्तर अपना कार्य करती रहती है। कभी उदारता, तो कभी प्रकोप करके वह सन्तुलन को बनाये रखती है। यह उनका प्राकृतिक विधान तथा आर्थिक मानव सम्बन्धी सिद्धान्त है ।
मृत्यु
एडम स्मिथ की मृत्यु 17 जुलाई,1790 को ग्रेट, ब्रिटेन में हुई थी।