Biography Hindi

अहमद पटेल की जीवनी – Ahmed Patel Biography Hindi

अहमद पटेल (English – Ahmed Patel) भारत की संसद राज्य सभा व लोकसभा के पूर्व सदस्य एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। वे तीन बार लोकसभा सभा सांसद और पांच बार राज्यसभा सांसद रहे।

अहमद पटेल की जीवनी – Ahmed Patel Biography Hindi

Ahmed Patel Biography Hindi
Ahmed Patel Biography Hindi

संक्षिप्त विवरण

नामअहमद पटेल
पूरा नामअहमदभाई मुहम्मदभाई पटेल
जन्म21 अगस्त 1949
जन्म स्थान पिरामण, भरूच, गुजरात, भारत
पिता का नाम
माता का नाम
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म
मुस्लिम
जाति

जन्म

अहमद पटेल का जन्म 21 अगस्त 1949 को पिरामण, भरूच, गुजरात, भारत में हुआ था। उनका पूरा नाम अहमदभाई मुहम्मदभाई पटेल था। अहमद पटेल की शादी 1976 में मेमूना अहमद से हुई। इन दोनों के दो संतानों में एक बेटा और एक बेटी है।

करियर

पटेल ने अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत नगरपालिका के चुनाव से की थी, जिसके बाद आगे पंचायत के सभापति भी बन गए। बाद में इन्होंने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया और उसके बाद राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए। इंदिरा गांधी के आपातकाल के बाद 1977 में आम चुनाव हुए थे, जिसमें इन्दिरा गांधी की हार हुई थी। इसी चुनाव में इनकी जीत हुई और पहली बार पहली बार लोकसभा में आए थे। ये तीन बार लोकसभा सभा सांसद(1977, 1980,1984)और पांच बार राज्यसभा सांसद(1993,1999, 2005, 2011, 2017 वर्तमान) रहे हैं।

कोरोना संक्रमित

अहमद पटेल 1 अक्टूबर 2020 को कोरोना संक्रमित हुए थे। उन्हें 15 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

निधन

अहमद पटेल का निधन 71 वर्ष की आयु में 25 नवंबर 2020 को बुधवार सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर हो गया

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close