Biography Hindi

अजय देवगन की जीवनी – Ajay Devgan Biography Hindi

आज हम इस आर्टिकल में आपको अजय देवगन की जीवनी – Ajay Devgan Biography Hindi के बारे में बताएंगे।

अजय देवगन की जीवनी – Ajay Devgan Biography Hindi

अजय देवगन की जीवनी
अजय देवगन की जीवनी

अभिनेता अजय देवगन फ़िल्मी दुनिया में राज करने वाले अभिनेता है.

अजय देवगन के आज भी करोडो की सख्या में फेन है अजय देवगन
बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता है

जो हर तरह के किरदार को बखूबी निभाते है. Ajay Devgan Biography Hindi

चाहे वह एक पुलिस आफिसर का किरदार हो या फिर तानाजी जैसे वीर
योद्धा का किरदार अजय अपने किरदार में पूरी तरह घुस जाते हैं

बॉलीवुड में अजय का यह बेहतरीन सफर इतना आसान नही था.

संक्षिप्त विवरण

नाम अजय देवगन
अन्य नाम
 विशाल वीरु देवगन
जन्म 2 अप्रैल 1969
जन्म स्थान भारत,न्यू दिल्ली
पिता का नाम वीरू देवगन
माता का नाम वीणा देवगन
पत्नी का नाम  काजोल
राष्ट्रीयता  भारतीय

जन्म और परिवार – अजय देवगन की जीवनी

अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 में भारत की राजधानी नई दिल्ली में हुआ था

हालाकि बहुत से लोगो का कहना है कि ये पंजाब से आए है उनके बचपन का नाम विशाल देवगन था लेकिन
अपने एक्टिंग के बल पर उन्होंने सब को गलत साबित कर दिया था

उनके पिता का नाम वीरू देवगन था और इनके माँ का नाम वीणा देवगन था

इनके पिता जी उस समय के फेमस स्टटमेंन और डायरेक्टर में से एक थे उनकी दो बहने है नीलम और
कविता. अजय देवगन की शादी अभिनेत्री काजोल से हुई है उनके दो बच्चे है न्यासा और युग.

शिक्षा

सिल्वर बीच हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद अजय ने मुम्बई के मीठीबाई कॉलेज से अपनी पढ़ाई पुरी की.

रेमो डीसूजा जीवनी – Remo D’Souza Biography Hindi

करियर

अजय देवगन 1991 में पहली फिल्म फूल और काटे से बॉलीवुड में एक स्टार थे अपने शुरुआती सीन में दो मोटरसाइकिलों पर किया यह सीन आज भी बॉलीवुड के सबसे मशहुर सीन में से एक है उन्होंने पहली फिल्म के लिए सवश्रेष पुरुष पदापर्ण में फिल्मफेयर पुरस्कार जीता और उन्होंने जिगर (1992 ) में अभिनय किया

1993 में उन्होंने नो फिल्मों दिल है बेताब और शक्ति में अभिनय किया सग्राम, एक ही रास्ता,मच,शक्तिमान,धनवान ,और बेददी हालाकि ये सभी फिल्मे बोक्स ऑफिस पर बुहत अछे नहीं रहे है .इसके बाद 1994 में उनकी फिल्म आई विजयपथ के बाद अजय का करियर अपने चरम पर पहुच गया इस फिल्म से तब्बू ने बॉलीवुड में डेब्यू किया थाअजय देवगन की साल 1999 में आई फिल्म जख्म और वष 2002 में आई मूवी द लेजेड आफ़ भगत सिंह के लिए सवश्रेष अभिनेता का पुरस्कार भी मिल चुका है इसके बाद अजय देवगन लगातार हिट फिल्मे देते रहे.

साल 1995 में आई फिल्म गुडाराज में अजय देवगन और काजोल फिल्म के बाद से आपसी रिश्ते में दिखाई देने लगे इसके बाद अजय देवगन ने 24 फरवरी 1999 में पारपरिक रीतिरिवाजो से काजोल से शादी करली इसके बाद अब तक अपने फ़िल्मी करियर में
कई सफल फिल्मे दी है

जिनमे मुख्य रूप से रेनकोट

(2004),गोलमाल रिटनन्स् (2008),आल द बेस्ट बेगिन्स (2009),लदन डीम्स (2009) गोलमाल 3 (2010) ,राजनीती (2010),सिगम (2011), बोल बच्चन (2012),सन आफ़ सरदार(2012) सिगम रिटन्स (2014) शामिल हैअब तक वे 100 से भी ज्यादा फिल्मे कर चुके है और इस तरह से उन्होंने अपने आप को बॉलीवुड का बेहतरीन और सबसे सफल अभिनेता भी साबित किया है इसके बाद उन्होंने काफी फिल्म की जैसे जग़ (1992), दिलजले (1996),जान (1996),इश्क (1997),
मेजर साब (1998) हिन्दुस्तान की कसम (1999),गेर (1999),दीवाने(2000),

राजू चाचा (2000) दीवानगी (2002), कयामत सिटी अड़र थेट (2003), गगाजल (2003),खाकी (2004), मस्ती (2004) काल (2005), अपहरण (2005), गोलमाल रिटनन्स् (2008), आल द बेस्ट बेगिन्स (2009), लदन डीम्स (2009) एक्सन जेक्सन (2014), फितूर (2016 ) और शिवाय (2016)

पुरस्कार – अजय देवगन की जीवनी

अजय देवगन ने बहुत सारे अवार्ड्स जीते है जैसे फिल्म फेयर अवार्ड्स नेशनल फिल्म अवार्ड् आफ़ बेस्ट एक्टर और इसके अलावा
इन्हे भारत सरकार की तरफ से साल 2016 में पदम् श्री अवार्ड् से सम्मानित भी किया गया 

इसे भी पढ़े – मीरा बाई की जीवनी – Meera Bai Biography Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close