Biography Hindi

अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनी – Albert Einstein Biography Hindi

आइंस्टीन दुनिया के महान वैज्ञानिकों में से एक थे और उन्होंने भौतिकी में बहुत से खोज और आविष्कार किये थे जिनके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार भी दिया गया था. भौतिक विज्ञान में उनका योगदान अद्वितीय रहा है. आज इस आर्टिकल में हम आपको अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनी – Albert Einstein Biography Hindi के बारे में बताने जा रहे है.

अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनी – Albert Einstein Biography Hindi

अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनी

जन्म

अल्बर्ट आइंस्टीन 14 मार्च 1879 उल्म, वुर्ट्टनबर्ग, जर्मन साम्राज्य में हुआ था. उनके पिता का नाम हेर्मन्न आइंस्टीन था जो एक इंजीनियर और सेल्समैन थे. उनके माता का नाम पौलिन कोच था.

शिक्षा

बचपन में उन्हें शब्दों के उच्चारण में काफी दिक्कत होती थी लेकिन वो पढाई में सबसे अव्वल थे. उन्होंने अपनी पढाई ईटीएच ज्यूरिख, ज्यूरिख विश्वविद्यालय से खत्म की.

वैज्ञानिक खोज और आविष्कार

उन्होंने अपने जीवनकाल में बहुत से महत्वपूर्ण खोज और आविष्कार किये. इनके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे है.

  • क्वांटम थ्योरी ऑफ़ लाइट
  • E= mc2
  • स्पेशल थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी
  • जनरल थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी
  • आइंस्टीन रेफ्रीजिरेटर
  • ब्रोविनियन मूवमेंट
  • आसमान का रंग नीला क्यों है?

सम्मान और पुरस्कार

  1. भौतिकी का नोबेल पुरस्कार (1921)
  2. मेट्यूक्सी पदक (1921)
  3. कोप्ले पदक (1925)
  4. मैक्स प्लैंक पदक (1929)
  5. टाइम सदी के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति (1999)

निधन

अल्बर्ट आइंस्टीन  का निधन 18 अप्रैल 1955 (उम्र 76) प्रिंस्टन हस्पताल, न्यू जर्सी, संयुक्त राज्य में हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close