Biography Hindi

अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर की जीवनी – Alladi Krishnaswamy Iyer Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर की जीवनी – Alladi Krishnaswamy Iyer Biography Hindi के बारे में बताएगे।

अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर की जीवनी – Alladi Krishnaswamy Iyer Biography Hindi

अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर की जीवनी
अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर की जीवनी

(English – Alladi Krishnaswamy Iyer)अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर प्रसिद्ध न्यायविद, अधिवक्ता और शिक्षाशास्त्री थे।

इंग्लैंड से शिक्षा लेकर 1907 से मद्रास में वकालत करने लगे।

वे उदारवादी दृष्टिकोण के व्यक्ति थे।

देश की आज़ादी के बाद वे संविधान सभा के सदस्य भी चुने गए थे।

संक्षिप्त विवरण

 

नामअल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर
पूरा नामअल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर
जन्म14 मई 1883
जन्म स्थान पुदूर गांव, नेल्लौर ज़िला,  मद्रास (वर्तमान चेन्नई)
पिता का नाम
माता का नाम
राष्ट्रीयता   भारतीय
धर्म
जाति

जन्म – अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर की जीवनी

Alladi Krishnaswamy Iyer का जन्म14 मई 1883 को मद्रास (वर्तमान चेन्नई) के नेल्लौर ज़िले के गाँव पुदूर में हुआ था। वे एक एक गरीब परिवार से थे। उनके पिता मंदिर के पुजारी थे।

उनका विवाह वेंकलक्षम्मा से हुआ था। उनके बेटे का नाम अल्लादी कुप्पुस्वामी है।

शिक्षा

कृष्णस्वामी ने 1899 में अपनी मैट्रिक परीक्षा पास की। उन्होने वकालत की डिग्री लेने के बाद उन्होने  कुछ दिन मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में अध्यापन कार्य किया। फिर इंग्लैंड से शिक्षा लेकर 1907 से मद्रास में वकालत करने लगे।

अल्लादि का मद्रास विश्वविद्यालय तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय आदि संस्थाओं से निकट का संबंध था।

डॉ भीमराव आंबेडकर की जीवनी – B. R. Ambedkar Biography Hindi

करियर

Alladi Krishnaswamy Iyer ने 1942 के बाद सक्रिय राजनीति में भाग नहीं लिया। 15 वर्षों तक उन्होंने मद्रास के एडवोकेट जनरल के पद पर काम किया था।

स्वतंत्रता के बाद अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर देश की संविधान सभा के सदस्य चुने गए। वे संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के प्रमुख सदस्य थे।

उनका दृष्टिकोण उदारवादी था। परंपरागत परिवार से संबंध होने के बाद भी उनका कहना था कि हिंदुओं से संबंधित कानूनों में सुधार होना चाहिए।

अल्लादी मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना

1983 में अल्लादी कुप्पुस्वामी ने अपने पिता अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य पर
अल्लादी मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना की।

इसका उद्देश्य गरीब वादियों, वकीलों और कानून के छात्रों की मदद करना और न्याय प्रशासन में मदद करना है।

मृत्यु

Alladi Krishnaswamy Iyer की मृत्यु 3 अक्टूबर 1953 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुई थी।

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close