Biography Hindi

अमित सैनी रोहतकिया की जीवनी – Amit Saini Rohtakiya Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको अमित सैनी रोहतकिया की जीवनी – Amit Saini Rohtakiya Biography Hindi के बारे में बताएगे।

अमित सैनी रोहतकिया की जीवनी – Amit Saini Rohtakiya Biography Hindi

अमित सैनी रोहतकिया की जीवनी
अमित सैनी रोहतकिया की जीवनी

 

ये एक हरियाणवी गायकार और संगीतकार है इनके गाने बहुत ही पसंद
कियें जाते है.

इनका नाम प्रसिद्ध गायकारों में गिना जाता है

इनकी जीवन से जुड़े तथ्य निम्न प्रकार से है-

 

संक्षिप्त विवरण

नामअमित सैनी
पूरा नामअमित सैनी रोहतकिया
जन्म11 नवंबर 1993
जन्म स्थानहरियाणा के रोहतक शहर
पिता का नामनरेश सैनी
माता का नामसुषमा देवी
राष्ट्रीयता भारतीय
बच्चे
यमन सैनी (बेटा) और मन्नत सैनी (बेटी )

जन्म और परिवार

इनका जन्म 11 नवंबर 1993 को हरियाणा के रोहतक शहर में हुआ.

इनका जन्म रोहतक में हुआ इसलिए ये अपने नाम के पीछे अमित सैनी रोहतकिया लगाते है.

इनके पिता का नरेश सैनी नाम है. इनकी माता का सुषमा देवी नाम है.

इनकी बेटी मन्नत सैनी और बेटा का यमन सैनी नाम है. इनके भाई का साहिल सैनी नाम है.

शिक्षा

इनकी शुरुआत की शिक्षा गवर्नमेंट पब्लिक स्कूल, रोहतक में की है इन्होनें स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की है.

बचपन में पानी के टेंकर बेचने का काम करते है साथ ही साथ इन्होनें ‘सोनू शर्मा’ से गाना गाने सिखा था.

कोरला मान की जीवनी – Korala Maan Biography Hindi

करियर

अमित सैनी रोहतकिया मासूम शर्मा द्वारा गाए गए अपने गीत “ऑल्टो” से प्रसिद्धि के लिए आगे बढ़े क्योंकि ये गाना इनके द्वारा लिखा गया था.

उसके बाद इनका गाना खलनायक आया जोकि 2020 में आया वो लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया उसके बाद इन्होनें एक से एक बढकर गाने रिलीज कियें जो बहुत पसंद कियें जाते है.

गाने

इनका पहला गाना खलनायक था. उसके बाद Tarkol, 40 Killo, Baleda Ke Nishan , Most Wanted, Bhagat Ki Tutti, Murga Chhap, DAAKU, APRAADHI, 200 Aala Chaaku, Dhokhebaaj Lugai, Juice Piya Kar, Dialogue, MALTA, Vivaad , Zindagi Banti Ho , अघोरी, Jhanki Me Gola, ROADWAYS एंव Khudka  है. इनके गाने युवा द्वारा बहुत पसंद कियें जाते है.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको अमित सैनी रोहतकिया की जीवनी के बारे में बताया इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है.

इसे भी पढ़े – कोरला मान की जीवनी – Korala Maan Biography Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close