Anmol Vachan

ए.पी.जे अब्दुल कलाम के विचार

पुरे भारत की शान और मिसाइल मैन कहे जाने वाले ए.पी.जे अब्दुल कलाम के विचार भी उतने ही अनमोल है जितने वो खुद थे. उनके निधन के दौरान पूरा भारत ने उनकी याद में आंसू बहाए थे. आज इस आर्टिकल में हम आपको ए.पी.जे अब्दुल कलाम के विचार के बारे में बताने जा रहे है.

ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी

ए.पी.जे अब्दुल कलाम के विचार

ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी

शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा।

सपने पूरे हों, इसके लिए पहले उन्हें देखना जरूरी होता है।

किसी को हराना बहुत आसान है, लेकिन किसी को जितना बहुत मुश्किल है

असफलता आपके बीच में कभी अड़चन नहीं डालेगी, अगर आपकी सफलता प्राप्त करने की दृढ़ता आपकी असफलता से ज्यादा हैं

पहली बार की सफलता हमारी किस्मत पर निर्भर हो सकती है लेकिन बार बार की सफलता हमारे मेहनत और लगन का ही परिणाम होता है

यदि चार बातों का पालन किया जाए – एक महान लक्ष्य बनाया जाए, ज्ञान अर्जित किया जाए, कड़ी मेहनत की जाए, और दृढ रहा जाए – तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है.

जीवन में सुख का अनुभव तभी प्राप्त होता है जब इन सुखों को कठिनाईओं से प्राप्त किया जाता है.

अगर हम अपने सफलता के रास्ते पर निराशा हाथ लगती है इसका मतलब यह नहीं है कि हम कोशिश करना छोड़ दें, हर निराशा और असफलता के पीछे ही सफलता छिपी होती है.

राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है। और उनके प्रयास से, कोई राष्ट्र जो कुछ भी चाहता है उसे प्राप्त कर सकता है

भगवान केवल उन्ही की मदद करता है जो कड़ी मेहनत करते हैं।

छात्रों को प्रश्न जरूर पूछना चाहिए. यह छात्र का सर्वोत्तम गुण है.

अगर एक देश को भ्रष्टाचार मुक्त होना है तो मैं यह महसूस करता हूं कि हमारे समाज में 3 ऐसे लोग हैं, जो ऐसा कर सकते हैं. ये हैं माता,पिता और शिक्षक.

अपने मिशन में कामयाब होने का सिर्फ एक ही रास्ता है, किसी भी काम को पूरी लगन के साथ करो।

आधे-अधूरे मन से किये गए काम में सफलता भी आधी ही मिलती हैं

जिंदगी में नकरात्मक भावो का कोई स्थान नही होता है इसलिए नकरात्मक विचारो को कभी भी मत हावी होने दे.

देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है.

अगर आप किसी प्रयास में FAIL हो जाएं तो कोशिश करना न छोड़ें क्योंकि FAIL का मतलब होता है First Attempt In Learning

अलग ढंग से सोचने का साहस करो, आविष्कार का साहस करो, अज्ञात पथ पर चलने का साहस करो, असंभव को खोजने का साहस करो और समस्याओं को जीतो और सफल बनो। ये वो महान गुण हैं, जिनकी दिशा में तुम अवश्य काम करो।

जब तक भारत विश्व की बराबरी में नहीं खड़ा होगा, तब तक कोई हमारा सम्मान नहीं करेगा। इस विश्व में डर की कोई जगह नहीं है। यहां केवल शक्ति ही शक्ति का सम्मान करती है।

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।

मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।

इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करनेवाले छोड़ देते हैं।

पक्षी अपने ही जीवन और प्रेरणा द्वारा संचालित होता हैं।

एक लोकतंत्र में, देश की समग्र समृद्धि, शांति और ख़ुशी के लिए हर एक नागरिक की कुशलता, वैयक्तिकता और ख़ुशी आवश्यक हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-M924QKM7ZY
Close