Biography Hindi

अज़ी बागड़िया की जीवनी -‌ Azzy Bagria Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको अज़ी बागड़िया की जीवनी -‌ Azzy Bagria Biography Hindi के बारे में बताएंगे।

अज़ी बागड़िया की जीवनी -‌ Azzy Bagria Biography Hindi

अज़ी बागड़िया की जीवनी
अज़ी बागड़िया की जीवनी

 

 

 

 

 

संक्षिप्त विवरण

नामअजय सिंह
अन्य नामअज़ी बागड़िया
जन्म 09 अक्टूबर 1998 आदमपुर गांव, हिसार, हरियाणा
जन्म स्थानआदमपुर गांव, हिसार, हरियाणा
पिता का नामराजेन्द्र प्रसाद बागड़िया जी
माता का नामलखेसरी बागड़िया जी
ऊंचाई5′ 6” or 168 cm
राष्ट्रीयताभारतीय

जन्म – अज़ी बागड़िया की जीवनी

अज़ी बागड़िया का जन्म  अक्टूबर 1998 को आदमपुर गांव, हिसार, हरियाणा, भारत में हुआ है. गांव के सरकारी स्कूल से इन्होनें पढ़ाई की. यह इस समय हिसार में रहते हैं. यह एक मध्यम श्रेणी के हिन्दू परिवार से हैं,  इन्हें बचपन से ही टीवी पर आने का शौक है, इसलिए इन्होने अपनी गायिकी के साथ साथ अभिनय को भी अपना एक जरिया बनाया.

परिवार

अज़ी बागड़िया के पिता का नाम राजेन्द्र प्रसाद बागड़िया है इनके पिता एक किसान है और साथ ही एक बिजनेसमैन हैं.

इनकी माँ का नाम लखेसरी बागड़िया है अज़ी का अपनी माँ के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है
इनके एक भाई है जिनके नाम है जसवंत सिंह है

पढ़ाई

इनकी प्रारम्भिक पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से की और आगे की पढ़ाई के लिए यह अपने शहर के
निकट के कॉलेज गवर्नमेंट  कॉलेज से की है साथ ही इन्होंने Mechanical Engineering डिप्लोमा भी प्राप्त किया है.

इसे भी पढ़े – चित्तरंजन दास का जीवन परिचय (Biography of Deshbandhu Chittranjan Das)

करियर – अज़ी बागड़िया की जीवनी

अज़ी बागड़िया ने अपने करियर की शुरुआत तब की जब ये ग्यारवीं कक्षा में थे तब से उन्हें गाना गाने का बहुत शौक था और अपने स्कूल में अपने दोस्तों के साथ मिलकर गीत गाते थे उनके भाई जसवंत सिंह गीत और कविताएं लिखा करते थे उन्होंने भी अज़ी का संगीत करियर में काफी साथ दिया अज़ी ने बहुत कम समय मे खुद लिखना भी शुरू कर दिया था.

उनके पहले सॉन्ग का नाम ‘Last Call’ है इस सॉन्ग को इन्होंने घरवालों को बिना बताए शूट किया था इनकी गाने के प्रति इतनी लग्न को देखकर इनके घरवालों ने भी इनका साथ दिया इस सॉन्ग को इतना पसंद भी नहीं किया गया और फिर इन्होंने हरियाणवी गीत ‘Haters Vs Me’ यह गीत लोगों के बीच बहुत पसंद किया गया और हरियाणा में युवाओं में भी बहुत लोकप्रिय हुआ.

इसके बाद, इन्होंने बहुत से गीत जारी किये इनके नवीनतम ट्रैक लीजेंड लाड़ले YouTube पर बड़े पैमाने पर हिट रहा हैं.

गानें

अज़ी बागड़िया एक बहुत ही जाने माने गायकार है इनके सोंग बहुत ही प्रसिद्ध है

जो निम्न प्रकार से है – Last Call इनका ये सोंग बहुत ही फेमस है, Legend Laadle  ये सॉन्ग युवा द्वारा
बहुत ही पसंद किया जाता है, Haters Vs Me गाने के लिए भी बहुत ही प्रसिद्ध हुए थे.

इसे भी पढ़े – चित्तरंजन दास का जीवन परिचय – Chittranjan Da Biography Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close