जीवनी हिंदी

बाबा साहब आपटे की जीवनी – Babasaheb Apte Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको बाबा साहब आपटे की जीवनी – Babasaheb Apte Biography Hindi के बारे में बताएगे ।

बाबा साहब आपटे की जीवनी – Babasaheb Apte Biography Hindi

बाबा साहब आपटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पहले प्रचारक और अखिल भारतीय प्रमुख प्रचारक थे।

वे एक मौलिक चिन्तक एवं विचारक थे।

बाबा साहेब आपटे संस्कृत, मराठी, हिंदी एवं इतिहास के विद्वान्, भारतीय-संस्कृति के मनीषी, भारतीय जीवन-मूल्यों, आदर्शों एवं सांस्कृतिक विशिष्टताओं के बाबा साहेब जीवन्त प्रतीक थे।

वे भारत के गौरवशाली इतिहास के प्रसार के लिए निरंतर प्रयत्न करते रहे।

जन्म

बाबा साहब आपटे का जन्म 28 अगस्त 1903 को महाराष्ट्र के यवतमाल में हुआ था।

उनका पूरा नाम श्री उमाकान्त केशव आपटे था।

बचपन से ही उनमें असीम देशभक्ति भरी हुई थी।

शिक्षा – बाबा साहब आपटे की जीवनी

1920 में दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

वाचन में उनकी विशेष रुचि थी।

धर्म और संस्कृति तथा देश का गौरवशाली अतीत उनके अध्ययन तथा चिंतन के प्रमुख विषय थे।

योगदान

रचना

33 श्लोकों वाले ‘भारतभक्तिस्तोत्र’ की रचना की।

चीन के क्रांतिकारी-इतिहास का गहन अध्ययन करके आधुनिक चीन के राष्ट्रपिता डा॰ सनयात सेन पर भी एक पुस्तक लिखी।

उनकी मृत्यु के बाद उन्हीं के नाम से बनी हुई बाबासाहब आपटे समिति ने इतिहास पुर्न लेखन का व्यापक कार्य हाथ में लेकर बाबासाहब आपटे को सही अर्थों में श्रद्धांजलि अर्पित की है।

वे वेद, पुराणों, रामायण, महाभारत आदि भारतीय-इतिहास के गम्भीर अध्येता थे।

उनकी मान्यता थी कि जब तक हम अपने स्वत्व को नहीं समझेंगे, तब तक इतिहास-बोध और राष्ट्र-बोध से वंचित रहेंगा।

उनका यह भी मानना था कि जब तक विदेशियों द्वारा विकृत इतिहास का समूलोच्छेद करके सही इतिहास का लेखन शुरू नहीं होता, तब तक राष्ट्रीय अस्मिता को हमेशा ख़तरा बना रहेगा।

इसलिए उनकी तीव्र अभिलाषा थी कि आदिकाल से लेकर वर्तमान तक का देश का सच्चा इतिहास लिखा जाए जिससे भारत की गौरवशाली परम्परा और जीवन का वास्तविक परिचय हो सके और जो सही तथ्य विलुप्त हो चुके है उन्हे खोजा जाएँ।

इसलिए उन्होने संघ-कार्य के लिए देश के अपने लगभग 42-वर्षीय सतत और विस्तृत प्रवास में विदेशियों द्वारा विकृत किए गए भारतीय-इतिहास को शुद्धकर उसका पुनर्लेखन करने के लिए इतिहास के अनेक विद्वानों को प्रेरित किया।

इसके अलावा वे संस्कृत के पण्डितों से भी सम्पर्क करके उनसे विचार-विमर्शकर निवेदन करते थे कि संस्कृत को आमजन की बोलचाल की भाषा बनाने के लिए व्याकरण पर अधिक बल न देते हुए संस्कृत सिखाने के लिए एक नयी और सरल पद्धति का निर्माण करना चाहिये।

कृतियाँ – बाबा साहब आपटे की जीवनी

बाबा साहेब आपटे ने अनेक पुस्तकों की रचना की, जिसमें प्रमुख हैं-

मृत्यु

26 जुलाई 1972 ई. को बाबा साहेब आपटे का निधन हो गया।

Read This स्वामी दयानंद सरस्वती की जीवनी – Dayananda Saraswati Biography Hindi

Exit mobile version