Biography Hindi

बब्बल राय की जीवनी – Babbal Rai Biography in Hindi

बब्बल राय गायक, मॉडल, अभिनेता है. यह पंजाबी सिंगरो में जाना माना है. इनके पिता का नाम स्वर्गीय सरदार मंजीत सिंह राय था. जोकि एक थिएटर कलाकार थे. इनकी माता एक गृहिणी है जिनका नाम सरदारनी निर्मल कौर है. बब्बल राय ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2013 में पंजाबी फ़िल्म में सिंह बनाम कौर में की.

बब्बल राय की जीवनी – Babbal Rai Biography in Hindi

बब्बल राय की जीवनी
Babbal Rai Biography in Hindi

संक्षिप्त विवरण

नामसिमरनजीत सिंह राय
अन्य नाम
बब्बल राय
जन्म3 मार्च 1985
जन्म स्थानसमराला, लुधियाना जिला, पंजाब, भारत
पिता का नामस्वर्गीय सरदार मंजीत सिंह राय
माता का नामसरदारनी निर्मल कौर
पत्नी का नाम  ———-
राष्ट्रीयता   भारतीय

जन्म और परिवार

बब्बल राय पंजाबी फिल्मी जगत के एक जाने माने गायक, मॉडल, अभिनेता है. इनके पिता का नाम स्वर्गीय सरदार मंजीत सिंह राय था. जोकि एक थिएटर कलाकार थे. इनकी माता एक गृहिणी है जिनका नाम सरदारनी निर्मल कौर है. इनकी एक बहन और एक भाई है इनके भाई का नाम हनी राय है. बब्बल राय का एक गाना 2008 का “ऑस्ट्रेलियाई छल्ला” का संगीत वीडियो वायरल हुआ जिसके वजह से ये स्टार बन गए.

सिद्धू मूसे वाला की जीवनी -Sidhu Moose Waala Biography in Hindi

शिक्षा

बब्बल राय ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत समराला नेशनल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, पंजाब, भारत  से की. इनको बचपन से ही गाने का शौक था. इनके पिता का सपना इनका बेटा एक गायकार बने. ये स्कूल में भी गाने गाते थे. इन्होंने आगे की पढ़ाई स्नातकोत्तर, सामुदायिक कल्याण में की.

फिल्में

बब्बल राय गायक, मॉडल, अभिनेता है. यह पंजाबी सिंगरो में जाना माना है. Sargi, Posti, Mr. & Mrs. 420, Maa इनकी नई फ़िल्म Zila Sangrur है.

एल्बम

इनकी बहुत सी एल्बम है जो इस प्रकार है- Youngster Returns, One Dream, Deor Bharjayii, Ae Kaash, Tere Layi, Tera Naam, Yaar Jatt De, Na Kar Gayee और भी बहुत ही सुंदर सोंग है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close