जीवनी हिंदी

बाल ठाकरे की जीवनी – Bal Thackeray Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको बाल ठाकरे की जीवनी – Bal Thackeray Biography Hindi के बारे में बताएगे।

बाल ठाकरे की जीवनी – Bal Thackeray Biography Hindi

Bal Thackeray प्रसिद्ध भारतीय कार्टूनिस्ट और राजनीतिज्ञ थे, प्यार से लोग उन्हे बाला साहेब कहकर बुलाते थे।

उन्होने महाराष्ट्र के लोगों और वहाँ की राजनीतिक नब्ज को समझ शिवसेना का गठन किया।

बाल ठाकरे ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई के एक अंग्रेज़ी दैनिक ‘द फ्री प्रेस
जर्नल’ के साथ एक कार्टूनिस्‍ट के रूप में की।

इसके बाद में उन्होने अपना अखबार भी निकाला।

फिल्मी दुनिया से भी गहरा नाता रहा है।

जन्म

Bal Thackeray का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था।

उनका वास्तविक नाम बाल केशव ठाकरे तथा उनका पूरा नाम बालासाहेब केशव ठाकरे था।

बाल ठाकरे के पिता का नाम केशव सीताराम ठाकरे जोकि एक सामाजिक सुधारक और पत्रकार थे।

उनकी माता का नाम रमाबाई था। वे अपने माता – पिता की आठ संताने थी।

जिनाके नाम रमेश ठाकरे, श्रीकांत प्रबोधनकार ठाकरे तथा उनकी बहनों के नाम पमा टिपनीस, सुधा सुले, सरला गडकरी,
सुशीला गुप्ते, संजीवनी करंदीकर है।

बाल ठाकरे की पत्‍नी का नाम मीना ठाकरे था, जिनका 1996 में देहांत हो गया।

उनके तीन बेटे स्‍वर्गीय बिंदुमाधव, जयदेव और उद्धव ठाकरे हैं।

उनके बड़े बेटे बिंदुमाधव ठाकरे की एक सड़क दुर्घटना में 20 अप्रैल 1996 को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर मौत हो गई थी।

करियर – बाल ठाकरे की जीवनी

बाल ठाकरे ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई के एक अंग्रेज़ी दैनिक ‘द फ्री प्रेस जर्नल’ के साथ एक कार्टूनिस्‍ट के रूप में की। 1960 में बाल ठाकरे ने कार्टूनिस्‍ट की यह नौकरी छोड़ दी और अपना राजनीतिक साप्‍ताहिक अख़बार मार्मिक निकाला। बाल ठाकरे के कार्टून ‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ में भी हर रविवार को छपा करते थे। उनका राजनीतिक दर्शन उनके पिता से प्रभावित है। उनके पिता केशव सीताराम ठाकरे ‘संयुक्‍त महाराष्‍ट्र मूवमेंट’ के जाने-पहचाने व्यक्ति थे। बाल ठाकरे के पिता केशव सीताराम ठाकरे ने भाषायी आधार पर महाराष्‍ट्र राज्‍य के निर्माण में अच्‍छा योगदान दिया। ‘मार्मिक’ के माध्‍यम से बाल ठाकरे ने मुंबई में गुजरातियों, मारवाडियों और दक्षिण भारतीय लोगों के बढ़ते प्रभाव के ख़िलाफ़ मुहिम चलायी। बाल ठाकरे की जीवनी – Bal Thackeray Biography Hindi 

शिवसेना का गठन

1966 में बाल ठाकरे ने मुंबई के राजनीतिक और व्‍यावसायिक परिदृष्‍य पर महाराष्‍ट्र के लोगों के अधिकार के लिए
राजनीतिक पार्टी ‘शिव सेना’ का गठन किया।

इसके बाद में उन्होने अपना अखबार भी निकाला।

उन्होने शिव सेना के मुखपत्र मराठी अख़बार ‘सामना’ और हिन्‍दी अख़बार ‘दोपहर का सामना’ के संस्थापक थे।

विवाद

1993 से 2007 तक

मृत्यु – बाल ठाकरे की जीवनी

बाल ठाकरे की 86 वर्ष की उम्र में 17 नवंबर 2012 को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

इसे भी पढ़े – कादंबिनी गांगुली की जीवनी – Kadambini Ganguly Biography Hindi

Exit mobile version