संकट मोचन के नाम से प्रसिद्ध भगवान हनुमान जी सबसे लोकप्रिय अवतार रहे है. भगवान शिव के वरदान की वजह से उन्हें भगवान के रूप में पूजा जाता है. भगवान हनुमान को कई और नामों से भी जाना जाता है जिनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे. तो चलिए अब हम बात करते है भगवान हनुमान जी की जीवनी – Hanuman Ji Biography Hindi की.
भगवान हनुमान जी की जीवनी – Hanuman Ji Biography Hindi

संकट मोचन हनुमान जी का जन्म
ज्योतिष्यों के अनुसार उनका जन्म 1 करोड़ 85 लाख 58 हजार 115 वर्ष पहले त्रेतायुग जे अंतिम चरण में चेत्र पूर्णिमा को मंगवार के दिन सुबह 6:30 बजे को आंजन नामक एक छोटे से पहाड़ी गावँ में माना जाता है. उनके पिता का नाम केसरी और माता का नाम अंजना था.
संकट मोचन हनुमान की शिक्षा
हनुमान जी बल, बुद्धि, युक्ति, ज्ञान में सबसे अव्वल थे. उनकी संकार शिक्षा उनकी माता अंजना द्वारा हुई और उसके बाद में जब वो बड़े हुए तो पवनदेव के आग्रह पर उन्हें सूर्यदेव के पास शिक्षा के लिए भेजा गया जहाँ पर उन्होंने मात्र 7 दिनों में सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर लिया और राम नाम में लीन हो गये.
मदर टेरेसा की जीवनी – Mother Teresa Biography Hindi
संकट मोचन हुनमान जी का योगदान
हनुमान जी ने कई राक्षषों का वध कर उनके आतंक से कई ग्राम वासियों को भय मुक्त किया. भगवान सूर्यदेव का अहंकार तोड़ने के लिए उन्होंने फल समझकर उनको अपने अपने पेट में धारण कर लिया और भगवान शिव के आग्रह करने पर सूर्यदेव को मुक्त किया. उनको सभी देवी देवताओं से अनेक वरदान प्राप्त थे जिससे वो जग कल्याण में भगवान राम की सहायता करने में सक्षम हो गए थे. उन्होंने महाज्ञानी रावण के साथ युद्ध में भगवान राम की सहायता कर उनका विजय पथ सुगम कर दिया.
संकट मोचन हनुमान के नाम
जन्म के बाद उनका नाम वायुदेव के द्वारा मारुति रखा गया और वज्र की वजह से उनकी ठुड्डी टूटने की वजह से उन्हें हनुमान कहा जाने लगा.
- बजरंग बली
- मारुति
- अंजनि सूत
- केसरी नंदन
- संकटमोचन
- पवनपुत्र
- महावीर
- कपीश
- शंकर सुवन
नंददुलारे वाजपेयी की जीवनी – Nand Dulare Bajpai Biography Hindi
भगवान हनुमान के रूप
संकट मोचन हनुमान पंचमुख थे.
- वराह मुख
- नरसिंह मुख
- गरुड़ मुख
- हयग्रीव मुख
- हनुमान मुख
भगवान हनुमान के भाईयों के नाम
- मतिमान
- श्रुतिमान
- केतुमान
- गतिमान
- धृतिमान
“हार्दिक बधाई हो इस पोस्ट के लिए! हनुमान जी की जीवनी पर एक विस्तृत विवरण पेश करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मैं समझता हूँ कि हनुमान जी की कथा हर भाषा में साझा करना बेहद महत्वपूर्ण है। पोस्ट में प्रदर्शित जानकारी स्पष्ट, संक्षिप्त और समझने में आसान है। हनुमान जी के प्रतिभा, साहस, दृढ़ता और प्रेम के बारे में जानने की मौजूदाता मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। धन्यवाद।”
“हनुमान चालीसा एक पवित्र स्तुति है जो भगवान हनुमान की भक्ति और शक्ति की महिमा को मानती है। इसे पढ़ने से दिल भक्ति से भर जाता है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।”