Biography Hindi

सी.पी.कृष्णन नायर की जीवनी – C. P. Krishnan Nair Biography Hindi

सी.पी.कृष्णन नायर(English – C. P. Krishnan Nair) भारत के प्रसिद्ध होटल उद्योगपति तथा ‘होटल लीला समूह’ के संस्थापक थे।

नायर ने ‘ऑल इंडिया हैंडलूम बोर्ड’ की स्थापना और हैंडलूम को विश्व स्तरीय बनाने में मदद की थी।

2010 में उन्हे भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

सी.पी.कृष्णन नायर की जीवनी – C. P. Krishnan Nair Biography Hindi

C. P. Krishnan Nair Biography Hindi
C. P. Krishnan Nair Biography Hindi

संक्षिप्त विवरण

नामसी.पी.कृष्णन नायर
पूरा नामचित्तरत पूवक्कट्ट कृष्णन नायर
जन्म9 फरवरी 1922
जन्म स्थानकन्नूर, केरल
पिता का नाम
माता का नाम
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म
जाति

जन्म

C. P. Krishnan Nair का जन्म 9 फरवरी 1922 को केरल के कन्नूर में  हुआ था।  उनका पूरा नाम चित्तरत पूवक्कट्ट कृष्णन नायर था।

उनकी पत्नी का नाम लीला और उनके दो बेटे हैं। उनके बेटे विवेक होटल श्रृंखला के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, जबकि दिनेश उपाध्यक्ष हैं।

करियर

C. P. Krishnan Nair ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय सेना में एक कैप्टन के तौर की थी। उनकी पहली पोस्टिंग एबटाबाद (पाकिस्तान) में वायरलैस ऑफिसर के रूप में हुई थी और उनका काम दो मुख्य धुरी ताकतों जर्मनी और जापान के बीच संदेशों को पकडऩा था।

1952 में उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया और आर्मी कमांडर जनरल के एडीसी व प्रिंसिपल ऑफिसर बन गए, लेकिन बाद में उन्होंने आर्मी को पूरी तरह अलविदा कहते हुए अपने ससुर की टेक्सटाइल इंडस्ट्री जॉइन कर ली।

1957 में C. P. Krishnan Nair ने अपनी पत्नी के नाम पर ‘लीला लेस लिमिटेड’ कंपनी की स्थापना की। इसके बाद उन्होंने अस्सी के दशक में विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप ‘लीला ग्रुप ऑफ होटल्स’ की नींव रखी।

उन्होने ‘ऑल इंडिया हैंडलूम बोर्ड’ की स्थापना और हैंडलूम को विश्व स्तरीय बनाने में मदद की थी।

कैप्टन नायर के नाम से विख्यात सी. पी. कृष्णन कंपनी के मानद चेयरमैन बने रहे थे। असाधारण उद्यमी, दूरदृष्टा व पर्यावरण प्रेमी के रूप में भी वे माने जाते थे। पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के लिए उन्हें ‘संयुक्त राष्ट्र एनवायर्नमेंट प्रोग्राम’ के तहत ग्लोबल 500 लॉरेट रोल ऑफ़ ऑनर से नवाजा गया था।

C. P. Krishnan Nair वामपंथी विचारधारा से संचालित केरल प्रदेश से थे, जिसके मूल्य लक्जरी अपनाने की इजाजत नहीं देते। फिर भी उन्होंने विश्वस्तरीय लक्जरी होटल तैयार किए। उन्होंने भारत में कई लक्जरी होटल बनाए और आज  भी उदयपुर व बेंगलुरु जैसे शहरों में स्थापित उनके लीला पैलेस की गिनती दुनिया के सर्वाधिक भव्य होटलों में होती है।

पुरस्कार

  • उन्हें भारत से सबसे अधिक कपड़ा निर्यात करने के लिए ‘भारत सरकार’ ने सम्मानित किया था।
  • 2010 में उन्हे भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
  • उन्हे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं।

मृत्यु

C. P. Krishnan Nair की मृत्यु 92 वर्ष की आयु में 17 मई 2014 को मुम्बई, महाराष्ट्र में हुई थी।

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close