देवनारायण द्विवेदी(English – Devnarayan Dwivedi) हिन्दी के प्रमुख उपन्यासकारों में से थे। उन्होंने ‘काशी समाचार’ नामक एक राष्ट्रीय पत्र भी निकाला था।
देवनारायण द्विवेदी की जीवनी – Devnarayan Dwivedi Biography Hindi
जन्म
Devnarayan Dwivedi का जन्म 1886 को उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के भैंसा नामक गाँव में हुआ था। उनके पिता का नाम पंडित रामप्रसद द्विवेदी था जोकि संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान थे।
पुस्तक
देवनारायण द्विवेदी की पुस्तक ‘कर्त्तव्याघात’ की 1926 में कहानी सम्राट प्रेमचन्द ने छः पृष्ठ की समीक्षा लिखी थी। इस समय प्रेमचंद जी ने कहा था कि- “हिन्दी में इतना अच्छा उपन्यास हमारी नज़रों से अब तक गुजरा नहीं था।”
‘गीतांजलि’ का अनुवाद भी देवनारायण जी ने किया था। उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘देश की बात’ सन 1923 में जब्त कर ली गई थी।
देवनारायण द्विवेदी जी ने ‘काशी समाचार’ नामक एक राष्ट्रीय पत्र भी निकाला।
पंडित देवनारायण द्विवेदी अपनी पुस्तकों ‘देश की बात’ (1923), ‘किसान सुख साधन’ के कारण अंग्रेज़ सरकार के आंख की किरकिरी बन गये थे और जिसके कारण उनकी पुस्तकों को जब्त कर लिया गया था।
निधन
देवनारायण द्विवेदी का निधन 28 नवंबर 1989 को हुआ था।