Biography Hindi

दिव्या दत्ता की जीवनी – Divya Dutta Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको दिव्या दत्ता की जीवनी – Divya Dutta Biography Hindi के बारे में बताएगे।

दिव्या दत्ता की जीवनी – Divya Dutta Biography Hindi

दिव्या दत्ता की जीवनी
दिव्या दत्ता की जीवनी

(English – Divya Dutta)दिव्या दत्ता एक भारतीय अभिनेत्री हैं।

वह भले ही बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस नहीं हैं फिर भी दर्शक उनके अभिनय के कायल हैं।

उन्होने अपने करियर की शुरुआत 1994 में फिल्म इश्क में जीना इश्क में मरना
फिल्म की।

दिव्या दत्ता फिल्म जगत में अपने सरीखे अभिनय के लिए जानी जाती हैं।

दत्ता हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी सक्रीय हैं।

संक्षिप्त विवरण

नामदिव्या दत्ता (Divya Dutta)
पूरा नामदिव्या दत्ता
जन्म 25 सितंबर 1977 को
जन्म स्थानलुधियाना, पंजाब
पिता का नाम
माता का नामनलिनी दत्ता
राष्ट्रीयता भारतीय
जाति
धर्म

जन्म – दिव्या दत्ता की जीवनी

दिव्या दत्ता का जन्म 25 सितंबर 1977 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था।

जब दत्ता काफी छोटी थी तभी उनके पिता का देहांत हो गया था।

उनकी माँ का नाम नलिनी दत्ता जोकि एक सरकारी कर्मचारी होने के साथ-साथ डॉक्टर भी हैं।

पिता की मृत्यु के बाद नलिनी की माँ ने अकेले दत्ता और उनके भाई का लालन-पालन किया।

दत्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, उन्होंने फिल्म गिप्पी के सिंगल मदर के किरदार के लिए अपनी माँ नलिनी से ही इंस्पिरेशन ली थी।

शिक्षा

दिव्या दत्ता बचपन में पढ़ाई में होशियार थीं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से की।

उसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने केम्ब्रिज स्कूल लुधियाना से की है।

करियर – दिव्या दत्ता की जीवनी

Divya Duttaजिस परिवार से ताल्लुक रखती हैं जंहा सभी मेडिकल के क्षेत्र में कार्यरत हैं।

लेकिन दिव्या कुछ अलग करना चाहती थीं। उन्हे बचपन से ही अभिनय का शौक था।

मुंबई आने से पहले दत्ता ने अपने होम-स्टेट में मॉडलिंग की शुरुआत की।

उन्होंने वंहा कई कमर्सियल ऐड किये। उसके बाद दत्ता मुंबई आ गयी।

दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में फिल्म इश्क में जीना इश्क में मरना फिल्म की। दत्ता को 1995 में अपने करियर की पहली बतौर लीड फिल्म सलमान खान के अपोजिट वीरगति मिली थी। जो बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह पिट गयी थी। इसके बाद दिव्या ने फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर काम करना शुरू कर दिया।

साल 2004 में दिव्या को पहचान यशराज फिल्म्स की फिल्म वीरजारा से मिली। इस फिल्म में दत्ता के अलावा शाहरुख़ खान, प्रीती जिंटा, रानी मुखर्जी थे। फिल्म में इतने बड़े एक्टर होनें के बाद भी दिव्या अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों और आलोचकों का ध्यान अपनी ओर खींचनें में कामयाब रहीं।

2005 के बाद

दत्ता ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू फिल्म द लास्ट ईयर से किया था।

इस फिल्म में उनके अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन, प्रीती जिंटा, अर्जुन रामपाल नजर आये थे।

इस फिल्म में दिव्या ने एक नर्स की भूमिका अदा की थी। फिल्म की स्क्रीनिंग टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई थीं।इस फिल्म के लिए दिव्या दत्ता को आलोचकों को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी।

साल 2013 में राकेश ओम प्रकाश मेहरा की बायोपिक फिल्म भाग मिल्खा भाग में एक बार फिर दिव्या दत्ता को उनके सरीखे अभिनय के लिए लोगों की तारीफे मिली।

फिल्म में उन्होंने मिल्खा सिंह की बहन ईश्री कौर का किरदार निभाया था।

उन्हे इस फिल्म के लिए आइफा के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

दत्ता हिंदी सिनेमा के अलावा पंजाबी सिनेमा में भी सक्रिय हैं।

दत्ता ने अपने पंजाबी करियर की शुरुआत रोमांटिक ड्रामा फिल्म शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह से की थी।

यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के ऊपर आधारित थीं, उन्होंने इस फिल्म में एक मुसलमान की बीवी का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया।

प्रसिद्ध फ़िल्में

वीरजाराइश्क में जीना-इश्क में मरनासुरक्षा
वीरगतिअग्निसाक्षीछोटे सरकार
राम और श्यामराजा की आएगी बारातदावा
बड़े मियां छोटे मियाँट्रैन टू पाकिस्तानराजाजी
कसूरबागबांशादी का लड्डू
वीरजारादेश होया परदेशसिलसिला
उमराव जानद लास्ट ईयरअपने
आजा नच लेवेलकम टू सज्जनपुरओह माई गॉड
दिल्ली 6स्टैनली का डब्बाडेंजरस इश्क
हीरोइनस्पेशल 26लूटेरा
भाग मिल्खा भागगिप्पीबदलापुर

अफेयर

साल 2005 में फ़िल्मी गलियारों में खबर हैं कि दत्ता लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरिगल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है , इसके अलावा दोनों को कई बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जा चुका है।

पुरस्कार – दिव्या दत्ता की जीवनी

2018 में फिल्म ‘इरादा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।

इसे भी पढ़े – 25 सितंबर का इतिहास – 25 September History Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

One Comment

  1. यह जीवनी बहुत अच्छी तरह से लिखी गई है, इससे बहुत मदद मिली कि जीवनी कैसे लिखी जानी चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close