डॉक्टर गैब्रियल हेमरोम जड़ी बूटी विशेषज्ञ हैं और अपने पूर्वजों से विद्या और प्रेरणा लेकर इसकी मेहता को पहचानते हुए कई बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज कर रहे हैं तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको डॉक्टर गैब्रियल हेमरोम के जीवन के बारे में बताएगे।
डॉक्टर गैब्रियल हेमरोम की जीवनी – Do Garbial Biography Hindi
योगदान
रांची से 170 किलोमीटर दूर गुमला जिले के हाथी घोड़े गांव में रहने वाले डॉ गैब्रियल हेमरोम जड़ी बूटी विशेषज्ञ हैं और अपने पूर्वजों से विद्या और प्रेरणा लेकर इसकी मेहता को पहचानते हुए कई बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज कर रहे हैं, जिसमें कैंसर महत्वपूर्ण रूप से शामिल है। डॉ हेमरोम के पास देश के कोने-कोने से कैंसर के पीड़ित मरीज तो आते ही हैं साथ ही विजय जी से भी लोग याद इलाज कराने आते हैं और जड़ी बूटी से निर्मित दवा का उपयोग करते हैं। कईयों ने इस बीमारी से निजात मिल पाया।