जीवनी हिंदी

कैप्टन दुर्बा बनर्जी की जीवनी – Captain Durba Banerjee Biography Hindi

आज हम आपको इस आर्टिकल में कैप्टन दुर्बा बनर्जी की जीवनी – Captain Durba Banerjee Biography Hindi के बारे में बताएंगे.

कैप्टन दुर्बा बनर्जी की जीवनी – Captain Durba Banerjee Biography Hindi

दुर्बा बनर्जी इंडियन आर्मी एयरलाइंस की प्रथम भारतीय महिला और भारत की पहली कमर्शियल पायलट रही है।

बनर्जी को सबसे अधिक 185000 घंटे उड़ान भरने का श्रेय प्राप्त किया है

 

जन्म

दुर्बा बनर्जी बचपन से ही जहाज और उड़ानों में रुचि रखती थी, और भविष्य में वे खुद भी जहाज चलाना चाहती थी. दुर्बा बनर्जी  अपने समय की पहली महिला थी जिसने आम परंपरा को छोड़ कर उसके विपरीत इस क्षेत्र में प्रवेश किया था.

करियर – कैप्टन दुर्बा बनर्जी की जीवनी

दुर्बा बनर्जी ने अपनी पहली उड़ान कलिंगा एयरलाइंस केयर सर्विस पायलट के रूप में 1959 में शुरू की. 

कोलकाता में इंडियन एयरलाइंस के कार्यालय में 1967 में शामिल हो गई और 1988 में सेवा निर्मित हुई. ऐसा कहा जाता है कि जब पहली बार केंद्र के हवाबाजी मंत्री हुमायूं कबीर से मिलकर कमर्शियल पायलट की अनुमति मांगी तो बेझिझक गए और उन्होंने दुर्बा बनर्जी को उड़ान सहायक का पद देना चाहा.

कार्य

Read This – आर्यभट्ट की जीवनी – Aryabhata Biography Hindi

Exit mobile version