जीवनी हिंदी

घनश्याम दास बिड़ला की जीवनी – Ghanshyam Das Birla Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको घनश्याम दास बिड़ला की जीवनी – Ghanshyam Das Birla Biography Hindi के बारे में बताएंगे।

घनश्याम दास बिड़ला की जीवनी – Ghanshyam Das Birla Biography Hindi

घनश्याम दास बिड़ला की जीवनी

श्री घनश्याम दास बिड़ला  भारत के आदरणीय औद्योगिक समूह बी.के.के.एम. बिड़ला समूह के संस्थापक थे।

इनके परिसंपत्तियां लगभग 195 अरब रुपये से भी अधिक है।

वे एक स्वतन्त्रता सेनानी भी थे, तथा बिड़ला परिवार के प्रभावशाली सदस्य थे।

बिड़ला समूह का मुख्य व्यवसाय कपड़ा ,विस्कट फिलामेंट यार्न, सीमेंट, रासायनिक पदार्थ, बिजली, उर्वरक, दूरसंचार, वित्तीय सेवा और एलमुनियम क्षेत्र में है, जबकि इनकी अग्रणी कंपनियां “ग्रासिम इंडस्ट्रीज”और “सेंचुरी टेक्सटाइल” है।

जन्म – घनश्याम दास बिड़ला की जीवनी

घनश्याम दास बिड़ला का जन्म 10 अप्रैल 1894 में पिलानी, राजस्थान में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था।

इनके पिता का नाम बलदेव दास बिड़ला और उनकी माता का नाम योगेश्वरी देवी था।

बी.डी. बिडला की चार संताने थी जिनके नाम इस प्रकार हैं- जुगल किशोर बिड़ला, रामेश्वर दास बिड़ला, घनश्याम दास बिड़ला ,ब्रजमोहन दास बिड़ला थे।उनके दादा शिव नारायण बिड़ला ने मारवाड़ी समुदाय के पारंपरिक व्यवसाय ‘साहूकारी/गिरवी’ से हटकर अलग क्षेत्रों में व्यापार का विकास किया था।

घनश्यामदास के पिता बलदेवदास (जो नवलगढ़ बिरला परिवार से गोद लिए हुए दत्तक पुत्र थे) ने अपने भतीजे फूलचंद सोधानी के साथ मिलकर अफीम के व्यवसाय में पैसा कमाया था। इसी व्यवसाय में घनश्यामदास के बड़े भाई जुगल किशोर ने भी नाम कमाया।

घनश्यामदास का विवाह सन 1905 में दुर्गा देवी के साथ करा दिया गया।

दुर्गा देवी महादेव सोमानी की पुत्री थीं जो पिलानी के पास के चिरावा गांव के निवासी थे।

बिड़ला परिवार की भांति घनश्यामदास के ससुर महादेव सोमानी भी व्यवसाय के लिए कोलकाता चले गए थे।

सन 1909 में दुर्गा देवी ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम लक्ष्मी निवास रखा गया।

लगभग इसी समय दुर्गा देवी टी.बी. से पीड़ित हो चुकी थीं और सन 1910 में इस रोग से उनकी मृत्यु हो गयी।

शिक्षा और कार्यक्षेत्र

रचनाएं – घनश्याम दास बिड़ला की जीवनी

पुरस्कार

1967 में इन्हें पदम विभूषण से नवाजा गया.

मृत्यु

11 जून 1983 को मुंबई ,महाराष्ट्र में घनश्याम दास बिड़ला की मृत्यु हुई।

Read This – दादा लख्मीचंद की जीवनी – Haryanvi Shakespeare Lakhmi Chand Biography Hindi

Exit mobile version