Biography Hindi

गुलज़ार छन्नीवाला की जीवनी – Gulzaar Chhaniwala Biogrpahy Hindi

गुलज़ार छन्नीवाला एक भारतीय और हरियाणवी गानों का फेमस कलाकार एंव संगीतकार माना जाता है. इनके बहुत से गाने बहुत ही फेमस है. सबसे पहले इन्होनें पंजाबी गीतों के बोल लिखकर अपने करियर की शुरुआत की थी. परन्तु इसके बाद इन्होंने हरियाणवी गानें गाने शुरू कर दियें.

गुलज़ार छन्नीवाला की जीवनी – Gulzaar Chhaniwala Biogrpahy Hindi

गुलज़ार छन्नीवाला की जीवनी - Gulzaar Chhaniwala Biogrpahy Hindi
गुलज़ार छन्नीवाला की जीवनी – Gulzaar Chhaniwala Biogrpahy Hindi

संक्षिप्त विवरण

नामगुलज़ार छन्नीवाला
पूरा नामआशीष
जन्म12 सितंबर 1997
जन्म स्थानभिवानी गाँव छानिवाला
पिता का नाममदन मंदना
माता का नामसुमन मंदना
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
पत्नी

जन्म और परिवार

इनका जन्म 12 सितंबर 1997 को भिवानी गाँव छानिवाला में हुआ था. इनके पिता का नाम मदन मंदना है, और इनकी माता का नाम सुमन मंदना है. इनकी बहन का नाम शिमन मंदना है. इनकी पत्नी का नाम माही गौरी है.

बब्बल राय की जीवनी – Babbal Rai Biography in Hindi

शिक्षा

गुलज़ार छन्नीवाला दसवीं कक्षा की पढ़ाई राजस्थान के छन्नीवाला के स्कूल से की हैं और इसके बाद इन्होंने ग्याहरवीं और बारहवीं कक्षा की पढ़ाई जालंधर से पूरी करी हैं। इनका बचपन का सपना कैनडा देश में रहे तथा आगे की पढ़ाई करें. बचपन में भी ये स्कूल में गाना गाते थे, पहले ये पंजाबी गीतों के बोल लिखकर अपने करियर की शुरुआत की थी. परन्तु इसके बाद इन्होंने हरियाणवी गानें गाने शुरू कर दियें.

करियर

गुलज़ार छन्नीवाला एक हरियाणवी फेमस कलाकार, संगीतकार है इनके गाने युवा पीढ़ी में बहुत ही पसंद कियें जाते है.गुलज़ार छन्नीवाला ने सबसे पहले इन्होनें पंजाबी गीतों के बोल लिखकर अपने करियर की शुरुआत की थी. परन्तु इसके बाद इन्होंने हरियाणवी गानें गाने शुरू कर दियें. इनका सबसे पहला गाना फाड़ फाड़ (Faad Faad Song) था, जो इन्होंने सबसे पहले अपने दोस्तों को सुनाया. इसके बाद इन्होंने एक और गाना बनाया. इसके बाद इन्होंने एक से बढकर एक नया सोंग बनाया जिस के बाद गुलजार छानीवाला हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सुपर स्टार बन चुके हैं.

नीता अंबानी की जीवनी – Nita Ambani Biography Hindi

गानें

इनके गाने बहुत ही पसंद किये जाते है इनके सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले गाने है, Randa Party, Pittar, WELCOME, Jug Jug Jeeve, Uttarakhand Ke Raja, Middle Class, Kasoote 2, Godfather, Yamraaj, Medal, Filter Shot एंव – Dole Laadle इनका सबसे फेमस गाना है जोकि नई पीढ़ी द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको गुलज़ार छन्नीवाला के बारे में बताया इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close