Biography Hindi

गुरु रंधावा की जीवनी – Guru Randhawa Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको गुरु रंधावा की जीवनी – Guru Randhawa Biography Hindi के बारे में बताएगे ।

गुरु रंधावा की जीवनी – Guru Randhawa Biography Hindi

गुरु रंधावा की जीवनी - Guru Randhawa Biography Hindi

गुरु रंधावा भारतीय पार्श्व गायक और संगीत लेखक है।

उन्होने उन्होंने गुरदासपुर में छोटे-छोटे शो करके शुरुआत की और फिर दिल्ली में छोटे दलों और समारोहों में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

गुरु रंधावा ने अपना पहला गाना यू ट्यूब पर ‘सेम गर्ल’ के नाम से अपलोड किया था।

यहीं से उनके करियर की शुरुआत भी मानी जाती है।

गुरु रंधावा के सबसे हिट गाने लाहौर के 66 करोड़ से अधिक व्यूज हैं।

जन्म

गुरु रंधावा का जन्‍म 30 अगस्‍त 1991 को गाँव नूरपुर, गुरदासपुर जिला, पंजाब, भारत में हुआ था।

उनका वास्तविक नाम गुरशरणजोत सिंह रंधावा है।

गुरु रंधावा का एक बड़ा भाई भी है, जिसका नाम रमणीक रंधावा है।

शिक्षा

गुरु की शुरूआती पढाई गुरदासपुर के स्कूल में हुई. बचपन से ही गुरु गाना गाने और सुनने के शौक़ीन थे। कम उम्र से ही गुरु रंधावा School में गाने की प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगे थे।

जब वो 3rd क्लास में थे, तो गाने की प्रतियोगिता में उन्होंने स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।  स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद गुरु Graduation करने दिल्ली आ गये। दिल्ली के IIPM कॉलेज (Indian Institute of Planning & Management) से उन्होंने ग्रेजुएशन और मास्टर्स में MBA की पढाई की।

गुरु रंधावा न सिर्फ गाते अच्छा है, लिखते भी लाजवाब है। 7th क्लास से ही गुरु ने गाने लिखना शुरू कर दिया था और कॉलेज की पढाई पूरी होते तक कई बढ़िया गाने उन्होंने लिख डाले थे।

हाइट और वजन

  • गुरु रंधावा की Height 5 फीट 8 इंच है।
  • गुरु रंधावा का Weight 68 Kg है।

करियर – गुरु रंधावा की जीवनी

गुरु रंधावा ने अपना पहला गाना यू ट्यूब पर ‘सेम गर्ल’ के नाम से अपलोड किया था। यहीं से उनके करियर की शुरुआत भी मानी जाती है। गुरु ने हिंदी सिनेमा में अपना सिंगिंग डेब्यू फिल्म हिंदी मीडियम से किया था।

इस फिल्म में उन्होंने तेनु सूट सूट करदा गाना गाया था, इसके बाद फिल्म तुम्हारी सुलू में तू मेरी रानी और फिल्म नवाबजादे में हाईरेटड गबरू आदि गाने गाकर आज की डेट में वे भारत के बेहतरीन गायकों में सुमार हैं।

उनके सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गीत हाई रेटेड गबरू और लाहौर को यूट्यूब पर 823 और 785 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय सहकार्यता पिटबुल के साथ 19 अप्रैल 2019 को रिलीज हुई स्लोली स्लोली है।

इस गाने के म्यूजिक वीडियो को 24 घंटे के भीतर यूट्यूब पर 38 मिलियन व्यूज मिले, जो दुनिया के 24 घंटे में सबसे अधिक देखे जाने वाले म्यूजिक वीडियो में से एक बन गया। गुरु के पहले म्यूजिक एल्बम का नाम Page One है। Music Album के अलावा गुरु रंधावा ने अभी तक 10 फिल्मों के लिए भी हिट गाने गाये हैं।

ब्लैकमेल मूवी का पटोला गाना YouTube पर 16 करोड़, हिंदी मीडियम फिल्म का सूट सूट गाना 11 करोड़, तुम्हारी सुलू का गाना बन जा रानी 11 करोड़, नमस्ते इंग्लैंड का प्रॉपर पटोला गाना 4 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।

गाने ( Song)

एके 472013 – सेम गर्ल2013 – छड़ गयी2013 – दर्दन नु,
2013 – साउथॉल2013 – आई लाइक यू2015 – पटोला2015 – आउटफिट
2015 – खत2016 – फैशन2016 – यार मोड़ दो2016 – तू मेरी रानी
2017 – तारे2017 – सूट2017 – हाई रेटेड गबरू2017 – लाहौर
2018 – राते कमाल है2018 – मेड इन इंडिया2018 – इशारे तेरे2018 – आजा नी आजा
2018 – डाउनटाउन2018 – गोलीमार2018 – तेरे ते2019 – स्लोली स्लोली

फिल्मी गाने – गुरु रंधावा की जीवनी 

  • 2017- सूट सूट ( फिल्म हिंदी मीडियम)
  • 2017 – लगदी है थाय (फिल्म सिमरन)
  • 2017  – बन जा रानी (फिल्म तुम्हारी सुलु)
  • 2018 – कौन नचदी (फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी)
  • 2018 –  नचले ना (फिल्म दिल जंगली)
  • 2018 – ब्लैकमेल( फिल्म ब्लैकमेल)
  • 2018 – हाई रेटेड गबरू (फिल्म नवाबजादे )
  • 2018  – हाई रेटेड गबरू (महिला संस्करण)
  • 2018 –  आजा नी आजा (पंजाबी फिल्म मार गए ओये लोको)
  • 2018 – मोरनी बांके (हिन्दी फिल्म बधाई हो)
  • 2019 – दारु वारगी(फिल्म व्हाई चीट इंडिया)
  • 2019 –  मैं दीवाना तेरा( फिल्म अर्जुन पटियाला)
  • 2019 – क्रेजी हबीबी वर्सेज डिसेंट मुंडा
  • 2019 – दिल तोड़ेया
  • 2019 – एन्नी सोनी ( फिल्म साहो )
  • 2019 – मझाइयूम थेयम (तमिल फिल्म)
  • 2019 – ये छोटा नुवुन्ना (तेलुगु फिल्म)
  • आउटफिट तेरी मुटियारे (हिन्दी फिल्म ड्रीम गर्ल)
  •  टीबीए ( फिल्म हाउसफुल 4 )

इसे भी पढ़े – पी.एच पांडियन की जीवनी – P.H Pandian Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close