Biography Hindi

हरीश भिमानी की जीवनी – Harish Bhimani Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको हरीश भिमानी की जीवनी – Harish Bhimani Biography Hindi के बारे में बताएगे।

हरीश भिमानी की जीवनी – Harish Bhimani Biography Hindi

हरीश भिमानी की जीवनी
हरीश भिमानी की जीवनी

(English – Harish Bhimani)हरीश भिमानी लेखक, प्रस्तोता, आवाज़
के कलाकार,समाचार वाचक,दस्तावेजी सिनेमा व कॉर्पोरेट फिल्मों के निर्माता हैं।

उन्होने अपने कॅरियर में 22 हजार से भी ज्यादा रिकॉर्डिंग्स की हैं, लेकिन
सबसे ज़्यादा प्रसिद्धि उन्हें दूरदर्शन के धारावाहिक ‘महाभारत’ के सूत्रधार समय के रूप में मिली।

उन्हें ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’- 2016 में वोईस ओवर/नेरेशन श्रेणी में ‘राष्ट्रपति पदक’ प्रदान किया गया।

संक्षिप्त विवरण

नामहरीश भिमानी
पूरा नाम, अन्य नाम
हरीश भिमानी
जन्म15 फरवरी, 1946
जन्म स्थानमुम्बई, महाराष्ट्र
पत्नी का नाम रेखा
बच्चों के नामअदिति भोसले ,रूचि भिमानी
राष्ट्रीयता भारतीय
जाति
धर्म स्थान

जन्म – हरीश भिमानी की जीवनी

हरीश भिमानी का जन्म 15 फरवरी, 1946 को मुम्बई, महाराष्ट्र में हुआ।

वे अपने पांच भाई-बहनों में चौथी संतान है। हरीश भिमानी अपनी ‘वोईस आर्टिस्ट’ पत्नी रेखा के साथ मुंबई में रहते हैं।

उनकी दो बेटियाँ हैं- अदिति भोसले तथा रूचि भिमानी, जो कि फीचर फिल्म तथा वृत्तचित्र निर्माता हैं।

शिक्षा

Harish Bhimani ने भद्र न्यू हाई स्कूल, हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल, एलफिन्स्टन कॉलेज, मुंबई; लक्ष्मीनारायण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नागपुर में अध्ययन किया और प्रतिष्ठित जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बॉम्बे विश्वविद्यालय से एमबीए किया।

करियर

हरीश भिमानी ने भारतीय टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ (बी. आर. चोपड़ा कृत) में सूत्रधार ‘समय’ को आवाज दी और देश में सर्वाधिक पहचाने जाने वाली आवाज बन गए। उन्हें 22000 से अधिक रेकोर्डिंग का अनुभव है।

1980 के दशक के बाद से उन्होंने अग्रणी सार्वजनिक कार्यक्रमों और समारोहों की मेजबानी के अलावा कई वृत्तचित्रों, कॉर्पोरेट फिल्मों, फीचर फिल्मों, टीवी और रेडियो विज्ञापनों, खेल, संगीत एल्बमों में अपनी आवाज दी। मीडिया ने हरीश भीमनी को भारत के सबसे मान्यता प्राप्त आवाज़ों में से एक और ए राइटर विद ए ज़िंग के रूप में वर्णित किया है।

उन्होने अपने कॅरियर में 22 हजार से भी ज्यादा रिकॉर्डिंग्स की हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा प्रसिद्धि उन्हें दूरदर्शन के धारावाहिक ‘महाभारत’ के सूत्रधार समय के रूप में मिली। अपने कॅरियर में हरीश भिमानी ने तमाम टीवी धारावाहिक, फ़िल्में, रंगमंच कार्यक्रम, रेडियो, खेल, एंकरिंग समेत कई जगह अपनी अवाज का जादू बिखेरा।

पुरस्कार – हरीश भिमानी की जीवनी

उन्हें ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’- 2016 में वोईस ओवर/नेरेशन श्रेणी में ‘राष्ट्रपति पदक’ प्रदान किया गया।

इसे भी पढ़े – 15 फरवरी का इतिहास – 15 February History Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close