Biography Hindi

हरिवंश राय बच्चन की जीवनी -Harivansh Rai Bachchan Biography Hindi

हिंदी भाषा के महान कवि और लेखक के रूप में पहचाने जाने वाले महान कवि हरिवंश राय बच्चन अमिताभ बच्चन के पिता हैं. उनकी कविताएं आज देशभर में प्रसिद्ध हैं और बहुत सी लोकप्रिय कविताएं उनके द्वारा लिखी गई है. आज इस आर्टिकल में हम आपको हरिवंश राय बच्चन की जीवनी -Harivansh Rai Bachchan Biography Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं.

हरिवंश राय बच्चन की जीवनी

हरिवंश राय बच्चन की जीवनी

जन्म

हरिवंशराय बच्चन का जन्म 27 नवंबर 1960 को इलाहाबाद, आगरा में हुआ जो कि अब उत्तर प्रदेश में है. उनका पूरा नाम हरिवंश राय श्रीवास्तव बच्चन है. हरिवंश राय बच्चन के पिता का नाम प्रताप नारायण श्रीवास्तव और माता का नाम सरस्वती देवी था.

शिक्षा

उन्होंने सबसे पहले कायस्थ पाठशाला से उर्दू भाषा में शिक्षा ग्रहण करने शुरू किए क्योंकि उस समय कानून की डिग्री लेने के लिए उर्दू की शिक्षा लेना बहुत जरूरी था. इसके बाद में उन्होंने प्रयाग विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में MA और कैंब्रिज विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य के विख्यात कवि डब्ल्यूबी लिस्ट की कविताओं के शोध पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की.

हरिवंश राय बच्चन की शादी

उनकी शादी सबसे पहले 19 वर्ष की आयु में श्यामा बच्चन से हुई लेकिन श्यामा को टीबी होने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई और 5 साल के बाद में उन्होंने तेजी से विवाह कर लिया. तेजी बच्चन से उनको अमिताभ बच्चन और अजिताभ बच्चन दो पुत्र हुए. उनमें से अमिताभ बच्चन एक प्रसिद्ध अभिनेता है.

हरिवंश की कविताएं

  • तेरा हार
  • मधुशाला
  • मधुबाला
  • मधुकलश
  • आत्म परिचय
  • निशा निमंत्रण
  • एकांत संगीत
  • आकुल अंतर
  • सतरंगिनी
  • हलाहल
  • बंगाल का काव्य
  • खादी के फूल
  • सूत की माला
  • मिलन यामिनी
  • प्रणय पत्रिका
  • धार के इधर उधर
  • आरती और अंगारे
  • बुद्ध और नाचघर
  • त्रिभंगिमा
  • चार खेमे चौंसठ खूंटे
  • दो चट्टानें
  • बहुत दिन बीते
  • कटती प्रतिमाओं की आवाज़
  • उभरते प्रतिमानों के रूप
  • जाल समेटा

हरिवंश के द्वारा लिखी आत्मकथा

  • क्या भूलूँ क्या याद करूँ
  • नीड़ का निर्माण फिर
  • बसेरे से दूर
  • दशद्वार से सोपान तक

हरिवंश के द्वारा लिखी विविध रचनाएं

  • बचपन के साथ क्षण भर
  • खय्याम की मधुशाला
  • सोपान
  • मैकबेथ
  • जनगीता
  • ओथेलो
  • उमर खय्याम की रुबाइयाँ
  • कवियों के सौम्य संत: पंत
  • आज के लोकप्रिय हिन्दी कवि: सुमित्रानंदन पंत
  • आधुनिक कवि
  • नेहरू: राजनैतिक जीवनचित्र
  • नये पुराने झरोखे
  • अभिनव सोपान
  • चौसठ रूसी कविताएँ
  • नागर गीत
  • बचपन के लोकप्रिय गीत
  • डब्लू बी यीट्स एंड औकल्टिज़्म
  • मरकट द्वीप का स्वर
  • हैमलेट
  • भाषा अपनी भाव पराये
  • पंत के सौ पत्र
  • प्रवास की डायरी
  • किंग लियर
  • टूटी छूटी कड़ियाँ
  • गोलम्बर
  • मेरी कविताई की आधी सदी
  • सोहं हंस
  • आठवें दशक की प्रतिनिधी श्रेष्ठ कवितायें
  • मेरी श्रेष्ठ कविताएँ
  • आ रही रवि की सवारी

पुरस्कार और सम्मान

  • उनको दो चट्टाने नामक कविता के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है.
  • इसके अलावा उन्हें सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार और एफ्रो एशियाई सम्मेलन में कमल पुरस्कार दिया गया.
  • बिरला फाउंडेशन ने उन्हें आत्मकथा लिखने पर सरस्वती सम्मान भी दिया गया.
  • भारत सरकार के द्वारा उनको साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर पदम भूषण से सम्मानित किया गया है.

निधन

हरिवंश राय बच्चन का निधन 18 जनवरी 2003 में लगभग 95 वर्ष की आयु में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close