आज इस आर्टिकल में हम आपको हीराबेन की जीवनी के बारे में बताने जा रहे है. हीराबेन, जिन्हें हीराबा भी कहा जाता है,हीराबेन श्री पीएम मोदी की माँ का नाम है. इनकी जीवनी निम्न प्रकार से है.

जन्म
हीराबेन का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था. हीराबेन, का निवास स्थान पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में रहती थीं।
परिवार
हीराबेन के पति का नाम श्री दामोदरदास मूलचंद मोदी ही. इनके छ संतान है एक हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी और एक पंकज मोदी है इनके परिवार में और सोमाभाई मोदी, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी उनकी बहन का नाम वासंती है। प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. बड़नगर,मेहसना, गुजरात स्थान पर हुआ था. हीराबेन का परिवार बहुत ही साधारण परिवार था हीराबेन खुद घर-घर जा कर बर्तन साफ किया करती थी. और इनके पति का एक चाय का डब्बा था.
मृत्यु
हीराबेन अपने छोटे बेटे के साथ गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में रहती थीं। जब हीराबेन 100 साल की हुई उस दिन नरेंद्र मोदी अपनी माँ से मिलने आए, और उस समय प्रधान मंत्री ने नियमित रूप से रायसन का दौरा किया और अपनी अधिकांश गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताया तब इनकी माँ ने एक बात कही थी, हमेशा याद रखें – बुद्धिमानी से काम करें, जीवन को पवित्रता के साथ जिएं।” जहाँ पर बुधवार को इनकी तबियत खराब हो गई थी. जिसके चलते इनको मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया.
नरेंद्र मोदी की जीवनी – Narendra Modi Biography Hindi
जिसके चलते शुक्रवार को सुबह 3.30 बजे इनका निधन हो गया. 18 जून 2022 को इनका 100 वाँ जन्मदिन मनाया गया था.माँ के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी ने ट्विटर पर उनकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति को महसूस किया है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निस्वार्थ कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति समर्पित जीवन समाहित है.