Biography Hindi

इंदीवर की जीवनी – Indeevar Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको इंदीवर की जीवनी – Indeevar Biography Hindi के बारे में बताएगे।

इंदीवर की जीवनी – Indeevar Biography Hindi

इंदीवर की जीवनी - Indeevar Biography Hindi

इंदीवर भारत के प्रसिद्ध गीतकारों मे से एक थे।

1949 में फिल्म मल्हार के लिए लिखे उनके गीत ‘बड़े अरमान से रखा है बलम तेरी कसम’ ने ख़ासी शोहरत हासिल की। चार दशक के फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में लगभग एक हजार गीत लिखे।

ये ऐसे गीत है जिन्हे हर कोई गुनगुनाने पर विवश हो जाता है।

1976 में दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा गीत के लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।

जन्म

इंदीवर का जन्म 15 अगस्त 1924 को उत्तर प्रदेश के झाँसी के बरूवा सागर नामक कस्बे में हुआ था।

उनका वास्तविक नाम श्यामलाल बाबू राय था।

उनके पिता का नाम हरलाल राय था। बचपन में ही उनके माता पिता का देहांत हो गया।

जिसके बाद उनकी बड़ी बहन और बहनोई उन्हे अपने साथ लेकर चले गए।

लेकिन कुछ समय बाद ही वे वहाँ से वापस आ गए।

बचपन से ही उनकी गीत लेखन में काफी रुचि थी।

जिसके चलते वे एक फक्‍कड़ बाबा के संपर्क में आए।वो बाबा बरूवा सागर में गुलाब बाग़ में एक विशाल पेड़ के नीचे अपना डेरा जमाकर रते थे ।

वे कहीं भिक्षा माँगने नहीं जाते थे। धूनी के पास बैठे रहते थे। बहुत अच्‍छे गायक थे।

फक्‍कड़ बाबा के सम्‍पर्क में इन्दीवर  को गीत लिखने व गाने की रुचि जागृत हुई।

इंदीवर बाबाजी का चिमटा लेकर राग बनाकर स्‍वलिखित गीत, भजन गाया करते थे।

युवावस्था में उनका विवाह उनकी मर्जी के बिना झाँसी की रहने वाली ‘पार्वती’ नाम की लड़की से करा दिया गया।

Read This -> करीना कपूर की जीवनी – Karina Kapoor Biography Hindi

करियर

उसी बीच बिना मर्जी के अपनी शादी से रूठकर एक दिन वह मुंबई भाग गए।

उस समय उनकी उम्र केवल बीस साल थी। वहां फिल्म निर्देशकों, कवि-साहित्यकारों की परिक्रमा करते रहे।

आखिरकार 1946 में फिल्‍म ‘डबल फेस’ में उनका पहला गीत दर्शकों तक पहुंचा। गीत चला नहीं। वह फिर बरुवा सागर लौट गए लेकिन मुम्‍बई आते-जाते रहे। इधर दांपत्य जीवन सहज होने लगा था।

1949 से 1965 तक

दोबारा जाकर मुंबई में संघर्ष करने लगे।दीवर ने 1949 में फिल्म मल्हार के लिए लिखे उनके गीत ‘बड़े अरमान से रखा है बलम तेरी कसम’ ने ख़ासी शोहरत हासिल की। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और पायदान-दर-पायदान बुलंदियां छूते गए।

बताते हैं कि वह लाख कोशिश के बावजूद जब अपनी धर्मपत्नी पार्वती, जिसे वह पारो कहते थे, मुंबई न ले जा सके तो उनके गीत विरह और जुदाई के स्वाद में रंगने लगे थे।

इंदीवर को मुंबई में अपनी पहचान बनाने में लगभग एक दशक तक कठिन संघर्ष करना पड़ा। 1963 मे बाबू भाई मिस्त्री की फिल्म ‘पारसमणि’ की सफलता के बाद इंदीवर की भी शोहरत बुंलदियों पर पहुंच गई।

निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार के वह काफी निकट हो गए। मनोज कुमार के कहने पर उन्होंने फिल्म ‘उपकार’ के लिए गीत लिखा- कस्मे, वादे, प्यार, वफा..जो छा गया।

इसके बाद तो उनके एक से एक गीत – चंदन सा बदन, मैं तो भूल चली बाबुल का देश, होंठों से छू लो तुम, फूल तुम्हें भेजा है ख़त में, प्रभु जी मेरे अवगुन चित ना धरो, कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे, है प्रीत जहाँ की रीत सदा, जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे, दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है आदि तमाम सुपरहिट गीत दिए।

1965 से 1970 तक

निर्माता निर्देशक राकेश रौशन की फिल्मों के लिए इंदीवर ने सदाबहार गीत लिखकर उनकी फिल्मों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके सदाबहार गीतों के कारण ही राकेश रौशन की ज्यादातार फिल्में आज भी याद की जाती हैं।

इन फिल्मों में खासकर कामचोर, खुदगर्ज, खून भरी मांग, काला बाजार, किशन कन्हैया, किंग अंकल, करण अर्जुन और कोयला जैसी फिल्में शामिल हैं। इंदीवर की जीवनी – Indeevar Biography Hindi 

सबसे पहले इस जोड़ी का गीत संगीत वर्ष 1965 में प्रदर्शित फिल्म हिमालय की गोद में पसंद किया गया। इसके बाद इंदीवर द्वारा रचित फिल्मी गीतो में कल्याणजी- आनंदजी का ही संगीत हुआ करता था।

ऐसी फिल्मो में उपकार, दिल ने पुकारा, सरस्वती चंद्र, यादगार, सफर, सच्चा झूठा, पूरब और पश्चिम, जॉनी मेरा नाम, पारस, उपासना, कसौटी, धर्मात्मा, हेराफेरी, डॉन, कुर्बानी, कलाकार आदि फिल्में हैं।

वर्ष 1970 में विजय आनंद निर्देशित फिल्‍म जॉनी मेरा नाम में ‘नफरत करने वालों के सीने में…..’ ‘पल भर के लिये कोई मुझे…’ जैसे रूमानी गीत लिखकर इंदीवर ने श्रोताओं का दिल जीत लिया। कल्याणजी-आनंदजी के अलावा इंदीवर के पसंदीदा संगीतकारों में बप्पी लाहिरी और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जैसे संगीतकार भी हैं।

उनके गीतों को किशोर कुमार, आशा भोंसले, मोहम्मद रफी, लता मंगेश्कर जैसे चोटी के गायक कलाकारों ने अपने स्वर दिए। इंदीवर के सिने कैरियर पर यदि नजर डाले तो अभिनेता जितेन्द्र पर फिल्माये उनके रचित गीत काफी लोकप्रिय हुआ करते थे। इन फिल्मों मे दीदारे यार, मवाली, हिम्मतवाला, जस्टिस चौधरी, तोहफा, कैदी, पाताल भैरवी, खुदगर्ज, आसमान से ऊंचा, थानेदार जैसी फिल्में शामिल हैं।

प्रसिद्ध गीत – इंदीवर की जीवनी

1945-1970

  • बड़े अरमान से रखा है बलम तेरी कसम –  मल्हार (1949)
  • क़समें वादे प्यार वफ़ा सब  – उपकार (1967)
  • मेरे देश की धरती सोना उगले –  उपकार (1967)
  • चन्दन सा बदन, चंचल चितवन –  सरस्वतीचन्द्र (1968)
  • मैं तो भूल चली बाबुल का देश  – सरस्वतीचन्द्र (1968)
  • छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए – सरस्वतीचन्द्र (1968)

 

  • दुल्हन चली, ओ पहन चली  – पूरब और पश्चिम (1970)
  • कोई जब तुम्हार हृदय तोड़ दे-  पूरब और पश्चिम (1970)
  • नदियां चले चले रे धारा -सफ़र (1970)
  • जिन्दगी का सफ़र  -सफ़र (1970)
  • जीवन से भरी तेरी आँखें – सफ़र (1970)
  • जिन्दगी का सफ़र, है ये कैसा सफ़र – सफ़र (1970)

1975-2000

  • दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा  -अमानुष (1975)
  • ये मेरा दिल प्यार का दीवाना  – डॉन (1978)
  • मधुबन ख़ुशबू देता है साजन बिना – सुहागन (1978)
  • देखा तुझे तो हो गई दीवानी  -कोयला (1997)
  • होठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो- प्रेमगीत

More Songs

  • Mahlon ka raja mila (Anokhi Raat)
  • Taal mile nadi ke jal me (Anokhi Raat)
  • Yuhin tum mujhse baat karti ho (Sachha Jhoota)
  • Meri pyaari baheniyan (Sachha Jhoota)
  • Pyar hi jeene ki soorat hai (Aarmaan)
  • Jeevan mitaana hai diwaanapan (Aarmaan)
  • Hum tumhe chahte hai aaise (Qurbaani)
  • Roop tera aaisa darpan me na (Ek Baar Muskura Do)
  • Savere ka suraj tumhare liye (Ek Baar Muskura Do)
  • Samjhauta ghamon se kar lo (Samjhauta)
  • Sab ke rahete lagta hai jaise (Samjhauta)

More..

  • Dil aaisa kisi ne mera toda (Amaanush)
  • Har koi chahta hai (Ek Muthhi Aasmaan)
  • Tere chehre me woh jadoo hai (Dharmatma)
  • Madhuban khushboo deta hai (Saajan Bina Suhagan)
  • Tere hothon ke do phool (Paras)
  • He re kanhaiya (Chhoti Bahu)
  • प्यार का तोहफा तेरा (तोहफ़ा)
  • Tum mile pyar se (Apraadh)
  • है प्रीत जहां की रीति सदा ………. गीत को शब्द इंदीवर ने ही दिये थे।

Read This -> जॉनी लीवर की जीवनी – Johnny lever Biography Hind

पुरस्कार

  • 1976 “दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा” (अमानुष) के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ गीतकार पुरस्कार जीता
  • 1966 “एक तू ना मिला” (हिमालय की गोद में) के लिए नामांकित
  • 1974 “समझौता गमों से कर लो” (समझौता) के लिए नामांकित
  • 1975 “बहने भाई की कलई” (रेशम की डोरी) के लिए नामांकित
  • 1985 “प्यार का तोहफा तेरा” (तोहफ़ा)

अन्य जानकारी – इंदीवर की जीवनी

  • राकेश रौशन के अलावा उनके पसंदीदा निर्माता- निर्देशकों में फिरोज खान भी रहे हैं। लेकिन संगीतकार कल्याणजी-आनंद जी उनके दिल के काफी करीब रहे।

चार दशक के फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में लगभग एक हजार गीत लिखे। ये ऐसे गीत है जिन्हे हर कोई गुनगुनाने पर विवश हो जाता है।

  • इंदीवर ने प्रसिद्ध पॉप जोड़ी नाज़िया हसन और ज़ोहैब हसन के लिए गीत भी लिखे। नाज़िया हसन के प्रसिद्ध गीत “आप जैसा कोई”, “बूम बूम”, “मेहरबानी”, “दिल की लगी” और ज़ोहैब हसन की “स्टार” को इंदीवर द्वारा लिखा गया था।
  • देश के ‘स्‍वतंत्रता संग्राम आन्‍दोलन’ में सक्रिय भाग लेते हुए उन्होंने श्‍यामलाल बाबू ‘आज़ाद’ नाम से कई देश भक्‍ति के गीत भी अपने प्रारम्‍भिक दिनों में लिखे थे।
  • उनकी शादी उनकी मर्जी के खिलाफ की गई थी। इसलिए वे बीस वर्ष की आयु में अपनी पत्नी को छोड़कर मुंबई चले गए।
  • 1946 में प्रदर्शित फ़िल्‍म ‘डबल फ़ेस’ में आपके लिखे गीत पहली बार लिए गए लेकिन यह गीत ज्यादा नहीं चला जिसके कारण वे मुंबई वापस लौट आए।
  • इसके बाद 1949 में फिल्म मल्हार के लिए लिखे उनके गीत ‘बड़े अरमान से रखा है बलम तेरी कसम’ ने ख़ासी शोहरत हासिल की।
  • 1963 में बाबू भाई मिस्त्री की संगीतमय फ़िल्म ‘पारसमणि’ की सफलता के बाद इन्दीवर शोहरत की बुंलदियों पर जा पहुंचे।
  • 1976 में दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा गीत के लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।
  • 1970 में विजय आनंद निर्देशित फ़िल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में “नफ़रत करने वालों के सीने में…”, “पल भर के लिये कोई हमें…” जैसे रूमानी गीत लिखकर इन्दीवर ने श्रोताओं का दिल जीत लिया।

मृत्यु

27 फ़रवरी, 1997 को इंदीवर जी का देहांत हो गया

Read This -> पंडित बस्तीराम की जीवनी – Dada Bastiram Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close