जीवनी हिंदी

इरफान खान की जीवनी – Irfan Khan Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको इरफान खान की जीवनी – Irfan Khan Biography Hindi के बारे में बताएगे।

इरफान खान की जीवनी – Irfan Khan Biography Hindi

इरफान खान की जीवनी
इरफान खान की जीवनी

( English – Irfan Khan) इरफान खान  एक भारतीय अभिनेता है , जोकि बॉलीवुड और हॉलीवुड में बेहतर अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं।

उन्होंने द वारियर, मकबूल , हासिल , द नेमसेक , रोग जैसे फिल्मों में
अपने अभिनय का लोहा मनवाया और अपना नाम बालीवुड के मशहूर हस्तियों में शामिल करवाया।

उन्‍हें तीन बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर फिल्‍म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिल चुका हैा

उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान से भी नवाजा जा चुका है।

हासिल फिल्म के लिये उन्हे 2004 का फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।

वे बालीवुड की 30 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।

संक्षिप्त विवरण

 

नामइरफान खान, इरफान
पूरा नामइरफान अली खान
जन्म 7 जनवरी 1967
जन्म स्थानजयपुर, राजस्थान
पिता का नामसाहबजादे यासीन अली खान
माता का नामसईदा बेगम
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म मुस्लिम

जन्म

Irfan Khan का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान मे हुआ था।

उनके पिता का नाम साहबजादे यासीन अली खान और मां का नाम सईदा बेगम है।

23 फरवरी 1995 को इरफान ने सुतापा सिकंदर से शादी की । जिससे उन्हें दो बच्चे भी हैं सूतापा भी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से संबंधित है ।

शिक्षा – इरफान खान की जीवनी

इरफान जब m.a. की पढ़ाई कर रहे थे तब उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी प्राप्त हुई थी। इरफान और उनके सबसे अच्छे दोस्त सतीश शर्मा क्रिकेट में अच्छे थे तथा बाद में, उन्हें साथ में  सीके नायडू टूर्नामेंट के लिए 23 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों हेतु प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखने के लिए चुना गया था। दिरभाग्य से, धन की कमी के कारण वे टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए नहीं पहुँच सके। 

करियर

इरफान खान के करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल से हुई थी । अपने शुरुआती दिनों में वे चाणक्य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए। उनके फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म सलाम बॉम्बे के एक छोटे से रोल के साथ शुरू हुई । उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-बड़े रोल किए । लेकिन असली पहचान उन्हें मकबूल ,रोग, लाइफ इन ए मेट्रो, स्लमडॉग मिलेनियर ,पान सिंह तोमर ,द लंचबॉक्स जैसी फिल्मों से मिली। उन्होने आखिरी फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम की शूटिंग की थी।

फिल्में

वर्षफ़िल्मचरित्रटिप्पणी
2017करीब करीब सिंगलयोगी
2013डी-डेवली खान
2011ये साली ज़िन्दगीअरुण
सात खून माफ़वासिउल्लाह खान
थैंक यूविक्रम
2010राईट या राँगविनय पटनायक
हिस्सविक्रम गुप्ता
नोक आउटबच्चू/ टोनी खोसला
2009एसिड फैक्ट्रीकाइज़र
बिल्लू बारबरबिल्लू/विलास परदेसी
न्यूयॉर्करोशन (ऍफ़बीआई ऑफिसियल)
2008भोपाल मूवी
स्लमडॉग मिलियनेयरपुलिस इंस्पेक्टर
क्रेजी 4डॉ॰ मुखर्जी
देहली 6
रोड टू लद्दाखशफ़ीक
संडेकुमार
2007लाइफ़ इन अ… मेट्रोमोंटी
अ माइटी हार्ट
पार्टीशनअंग्रेजी फ़िल्म
मेरीडीयनदेवराज
माइग्रेशनअभय
2006द नेमसेक
द किलर
यूँ होता तो क्या होता
सैनिकुडुतेलुगु फ़िल्म
सिर्फ़ २४ घंटे
मिस्टर १००%
2005दुबई रिटर्न
रोग
बुलेट
7½ फेरेमनोज
चेहराचन्द्रनाथ दीवान
चॉकलेट
गरम
2004शैडो ऑफ टाइमअंग्रेजी फ़िल्म
आन
चरस
2003मकबूलमकबूल
हासिल
द बाइपासपुलिस वाला
धुंधअजीत खुराना
फुटपाथशेख
सुपारी
2002काली सलवार
गुनाहए सी पी दिग्विजय पाँडे
बोकशू द मिथअंग्रेजी फ़िल्म
प्रथाअंग्रेजी फ़िल्म
2001द वॉरियर
कसूर
2000घात
1998सच अ लौंग जर्नी
बड़ा दिनपुलिस इंस्पेक्टर
1997प्राइवेट डिटेक्टिवइंस्पेक्टर ख़ान
1994वादे इरादे
1991एक डॉक्टर की मौत
1990चाणक्य
दृष्टिराहुल
1989कमला की मौतअजीत
1988सलाम बॉम्बे

टीवी धारावाहिक व डॉक्यूमेंट्री फिल्म

वर्षधारावाहिकचरित्रटिप्पणी
1994द ग्रेट मराठानजीबुद्दौला (रोहिल्ला सरदार)
1992चाणक्यसेनापति भद्रसाल

पुरस्कार

मृत्यु – इरफान खान की जीवनी

Irfan Khan की मृत्यु 29 अप्रैल 2020 को आँत में संक्रमण के कारण मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई।

इसे भी पढ़े – खान अब्दुल गफ्फार खां की जीवनी – Khan Abdul Ghaffar Khan Biography Hindi

Exit mobile version