जीवनी हिंदी

जे. पी. दत्ता की जीवनी – J. P. Dutta Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको जे. पी. दत्ता की जीवनी – J. P. Dutta Biography Hindi के बारे में बताएगे।

जे. पी. दत्ता की जीवनी – J. P. Dutta Biography Hindi

जे. पी. दत्ता हिन्दी फ़िल्मों के एक निर्देशक हैं।

जे. पी. दत्ता ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1985 में फ़िल्म ‘ग़ुलामी’ से की थी।

1988 में जेपी दत्त को भारत के राष्ट्रपति से अपने सुपर हिट फिल्म सीमा के लिए ‘राष्ट्रीय एकीकरण पर सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था।

जन्म

जे. पी. दत्ता का जन्म 3 अक्टूबर, 1949 को बॉम्बे (मुम्बई), महाराष्ट्र में हुआ था।

उनका पूरा नाम ज्योति प्रकाश दत्ता है। उनके पिता का नाम ओ. पी. दत्ता था।

ओ. पी. दत्ता भी अपने समय के मशहूर फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और संवाद लेखक रहे थे।

जे. पी. दत्ता को अपने पिता से ही फ़िल्में बनाने का सपना मिला था।

जे. पी. दत्ता ने अपने समय की हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी से विवाह किया था।

उनकी दो बेटियाँ भी हैं। जिनका नाम निधि और सिद्धि है।

करियर – जे. पी. दत्ता की जीवनी

जेपी दत्त अपनी फिल्मों का निर्माण जेपी फिल्म्स के तहत करते हैं।

जेपी दत्त हिंदी सिनेमा में देशभक्ति युद्ध फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।

इनकी फिल्मों में हमेशा ही अव्वल दर्जे की स्टारकास्ट शामिल होती है।

जे. पी. दत्ता ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1985 में फ़िल्म ‘ग़ुलामी’ से की थी।

वर्ष 1988 में जेपी दत्त को भारत के राष्ट्रपति से अपने सुपर हिट फिल्म सीमा के लिए ‘राष्ट्रीय एकीकरण पर सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के राष्ट्रीय स्तर के कारण, इसे अमेरिकी अकादमी पुरस्कारों के बराबर माना जाता है।

रक्षा मंत्रालय उन्हें अपनी युद्ध फिल्मों के लिए पूर्ण समर्थन देता है।

जेपी दत्त ने कई फ़िल्में लिखी हैं और निर्देशित भी की हैं, जिनमे रिफ्यूजी, एलओसी कारगिल, उमराव जान जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (2010) के लिए फीचर फिल्म सेक्शन जूरी की अध्यक्षता भी की। वर्ष 2013 में जेपी दत्ता ने वर्ष 1997 में खुद की निर्देशित फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बनाने का एलान किया था।

Read This -> करण जौहर की जीवनी – Karan Johar Biography Hindi

फिल्में

2006 –  उमराव जान2003 – एल ओ सी कारगिल2000 –  रिफ्युज़ी
1997 – बॉर्डर1993 –  क्षत्रिय1989  – बटवारा
1989  – हथियार1988  – यतीम1985  – गुलामी

पुरस्कार

रोचक तथ्य – जे. पी. दत्ता की जीवनी

इसे भी पढ़े – भगवत दयाल शर्मा की जीवनी – B. D. Sharma Biography Hindi

Exit mobile version