Biography Hindi

जसप्रीत सिंह (जिगर) की जीवनी

आज इस आर्टिकल में हम आपको जसप्रीत सिंह (जिगर) की जीवनी  के बारे में बताने जा रहे है. ये एक पंजाब गानों के जाने माने सिंगर है. इनके गानों को बहुत ही पसंद किया जाता है. इनकी जीवनी निम्न प्रकार से है-

जसप्रीत सिंह (जिगर) की जीवनी
जसप्रीत सिंह (जिगर) की जीवनी

जन्म

इनका जन्म जन्म 24 मार्च गुन्याना पंजाब में हुआ था. परन्तु आजकल ये अपने परिवार के साथ मोहाली में रह रहे है. इनके पिता जी रिटायर टीचर है और इनकी माँ हेल्प डिपार्टमेंट में रिटायर हो चुके है. इनका जन्म जट परिवार में सिखों के घर इनका जन्म हुआ.इनका असली नाम जसप्रीत सिंह है लेकिन अब इनको जिगर के नाम से जाना जाता है क्योंकि इनका ये छोटा सा नाम अमृत मान ने रखा था.

शिक्षा

इन्होनें शुरुआत की शिक्षा बाबा जरावत सिंह स्कूल से की है. फतेगढ से डिप्लोमा किया है. और इन्होनें B. tech इंजीनियर किया हुआ है. ये पढ़ाई में बहुत ही कमजोर थे, ये स्कूल time से ही सिंगर बनना चाहते थे, ये अपने स्कूल में हर शनिवार को होने वाले प्रोग्राम में हिस्सा लिया करते थे.

करियर

इनको अपनी करियर की शुरुआत करने में 7,8 साल का समय लग गया था, ये 2011 से ही एक सिंगर बनने की कोशिश कर रहे थे. इन्होनें नरेंद्र बाठ के साथ मुलाक़ात की जिसकी मदद से ये अमृत मान से मिलें, फिर ये तीनों मिलकर काम करने लगे उसके बाद अमृत मान ने  8 फरवरी 2019 को पंजाबी इंडस्ट्री में अपना पाँव रखा. इनका सबसे पहला गाना  khauff था. इस गाने को अमृत मान ने लिखा था. 10 दिसंबर 2019 को नरेंद्र बाठ द्वारा लिखा गया gun label रिलीज किया. ये गाना बहुत ही पसंद किया गाया. इसके व्यू 167M view है. इसके बाद इन्होनें एक से एक बढकर सोंग गायें है.

गाने

इनके गानें युवा पीढ़ी द्वारा बहुत ही पसंद कियें जाते है. 28 फरवरी 2020 को इन्होनें पिंक पिंक एड्डिया सोंग रिलीज किया. ये गाने अमृत मान की साथ है. इनके गानें Ever Green, Putt Jattan De, Master Piece, Silver Box, Hawa Aun De, Hoor Mittran Di, गोरा रंग, Gun Matters, koka, wrong man इनके गानें बहुत ही फेमस होते है. Putt Jattan De ये गाना बहुत ही लोकप्रिय हुआ. इसके व्यू 9.3M व्यू है.

शादी

इनकी अभी तक शादी नहीं हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close