Biography Hindi

जस मानक की जीवनी – Jass Manak Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको जस मानक की जीवनी – Jass Manak Biography Hindi के बारे में बताएंगे।

जस मानक की जीवनी – Jass Manak Biography Hindi

जस मानक की जीवनी
जस मानक की जीवनी

Jass Manak एक पंजाबी गायक(Singer), मॉडल ( Modal), लिरिक (Lyricst), संगीतकार (Music Composer) है।

वे एक युवा गायक है। जस मानक ने बहुत ही कम थोड़े समय में बड़ा मुकाम हासिल किया।

उन्होने अपने सिंगिंग की शुरुआत 2017 में की थी। जस मानक द्वारा गाया prada गाना था।

इस गाने को यूट्यूब पर 24 घंटे में 4 मिलीयन views मिले थे।

इसके साथ ही 300000 से ऊपर लाइक्स भी 1 दिन में मिले थे।

prada गाने से जस मानक रातों-रात सुपरस्टार बन गए।

उनके इस गाने को अब तक 470,373,000 views मिले है ।

जन्म – जस मानक की जीवनी

जस मानक का जन्म 23 दिसंबर, 1993 को जालंधर,चंडीगढ़ में हुआ था।

उनका पूरा नाम जसप्रीत सिंह मानक है। उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था ।

अपने स्कूल में पढ़ते समय वे स्कूल के हर फंक्शन में हिस्सा लेते थे

उनके सुरीली आवाज हर लोगों को अच्छी लगती थी पराडा जस मानक के अध्यापक और उनके दोस्तों ने संगीत के क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया।

उनके बड़े भाई का नाम गोपी मानक है।

शिक्षा

जस मानक ने अपने स्कूली पढ़ाई जालंधर हेमकुंट पब्लिक स्कूल से ही पूरी की थी।

इससे आगे की पढ़ाई उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से पूरी की।

रणदीप हुड्डा की जीवनी – Randeep Hooda Biography Hindi

ऊंचाई और वजन

  • जस मानक  की ऊंचाई -5 Feet 8 Inch
  • जस मानक का वजन -65 kg

करियर – जस मानक की जीवनी

वे कुलदीप मानक के प्रशंसक है।  उनही से प्रेरित होकर उन्होने गाने की शुरुआत की थी।

जस मानक ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में की थी। उनका पहला गाना U -Turn सितंबर 2017 में रिलीज हुआ था। उनकी आवाज अच्छी होने के कारण उनके इस गाने को काफी सराहा गया । इसके अलावा जस मानक द्वारा गाया गये prada गाने को भी लोगों ने खूब सराहा ।

इस गाने को यूट्यूब पर 24 घंटे में 4 मिलीयन views मिले थे। इसके साथ ही 300000 से ऊपर लाइक्स भी 1 दिन में मिले थे। prada गाने से जस मानक रातों-रात सुपरस्टार बन गए। उनके इस गाने को अब तक 470,373,000 views मिले और 3.1 मिलियन likes मिले है।

जस मानक के गानो की सूची

Prada – 2018Girlfriend – Age 19 · 2019Munda Manaka Da – Age 19 · 2019
Lehanga – 2019Kalli Ho Gai – Age 19 · 2019Age 19 – Age 19 · 2019
Viah – Age 19 · 2019Gangland in Motherland – 2019Bentley – 2018
Suit Punjabi – 2018Kali Range – Age 19 · 2019Gangland In Motherland – 2019
Toronto – 2018Without You – 2018Boss Original
Boss – 2018Tere Naal – Age 19 · 2019Allah Kare tu mainu yaad Na aav
Allah – 2018Chehra Tera – Age 19 · 2019
Dhokha – 2019Moonroof – Age 19 · 2019

इसे भी पढ़े – सुमित्रानंदन पंत की जीवनी – Sumitra Nandan Pant Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close