जोगेन्द्र नाथ हजारिका एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वे 9 सितंबर 1979 से 11 दिसंबर 1979 तक असम के मुख्यमंत्री थे। तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको जोगेंद्र नाथ हजारिका की जीवनी के बारे में बताएगे।
जोगेंद्र नाथ हजारिका की जीवनी -Jogendra Nath Hazarika Biography Hindi
जन्म
जोगेन्द्र नाथ हजारिका का जन्म 9 सितंबर 1924 को असम के डिब्रूगढ़ जिला के लखीमपुर जिले के तेनगाखत मावज़ा में हुआ था वे एक सोनोवाल काचरिस परिवार से थे । उन्हे जे.एन. हजारिका के नाम से भी जाना जाता है ।
शिक्षा
जोगेन्द्र नाथ हजारिका ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गृह नगर से ही पूरी की 1949 में उन्होने स्नातक की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद में कलकत्ता विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. की उपाधि ग्रहण की ।
करियर
जोगेन्द्र नाथ हजारिका एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वे 9 सितंबर 1979 से 11 दिसंबर 1979 तक असम के मुख्यमंत्री थे। वे 1951, 1957, 1962 और 1967 में डिब्रूगढ़ निर्वाचन क्षेत्र, असम से भारत की संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुने गए थे।