Biography Hindi

जोश मलीहाबादी की जीवनी – Josh Malihabadi Biography Hindi

भारत में बहुत से कवि हुए जिनमें से जोश मलीहाबादी का नाम भी अव्वल है. उनकी गजलें बहुत ही प्रसिद्ध हुई. आज इस आर्टिकल में हम आपको जोश मलीहाबादी की जीवनी – Josh Malihabadi Biography Hindi के बारे में बताने जा रहे है.

जोश मलीहाबादी की जीवनी – Josh Malihabadi Biography Hindi

जोश मलीहाबादी की जीवनी

जन्म

प्रसिद्ध उर्दू कवि जोश मलीहाबादी का जन्म 5 दिसंबर,1894 ई. को तत्कालीन संयुक्त प्रांत के मलीहाबाद में हुआ था। उनका वास्तविक नाम शब्बीर हसन खान थे. उनके पिता का नाम बशीर अहमद खान था. वे 1958 तक भारतीय नागरिक थे, उसके बाद पाकिस्तान चले गए तथा वहां के नागरिक हो गए।

जीवन यात्रा

उन्होंने तखल्लुस नाम से गजल एवं नज्म की रचना की। 1925 में हैदराबाद के ओसमानिया विश्वविद्यालय में अनुवाद निरीक्षक के रूप में उन्होंने अपना व्यवसाय के जीवन शुरू किया, परन्तु कुछ समय बाद ही उन्होंने कलीम नामक पत्रिका का आरंभ किया जिसमें उन्होंने ब्रिटिश राज्य स्वतंत्रता प्राप्त संबंधित लेख लिखा। स्वतंत्रता आंदोलन में भी शायर-ए-इन्कलाब के नाम से मशहूर मलीहाबादी की भूमिका निभाई। आजादी के बाद में आज-कल प्रकाशन के संपादक बने।

रचनाएँ

  • इबादत करते हैं जो लोग जन्नत की तमन्ना में
  • क़दम इंसान का राहे-दहर में
  • क़सम है आपके हर रोज़ रूठ जाने की
  • नराए-शबाब
  • शिकस्‍ते-ज़िंदां का ख़्वाब
  • हिन्‍दोस्‍ताँ के वास्‍ते
  • आसारे – इंक़िलाब
  • ऐ मलीहाबाद के रंगीं गुलिस्तां
  • आदमी
  • इबादत (गीत)

सम्मान और पुरस्कार

1924 ई. में पदम भूषण से नवाजा गया।

निधन

उनका निधन 22 फ़रवरी 1982 (उम्र 83) में इस्लामाबाद, पाकिस्तान में हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close