Biography Hindi

ज़ुबिन नौटियाल की जीवनी – Jubin Nautiyal Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको ज़ुबिन नौटियाल की जीवनी – Jubin Nautiyal Biography Hindi के बारे में बताएगे।

ज़ुबिन नौटियाल की जीवनी – Jubin Nautiyal Biography Hindi

ज़ुबिन नौटियाल की जीवनी
ज़ुबिन नौटियाल की जीवनी

Jubin Nautiyal एक भारतीय गायक, संगीत निर्देशक और गीत लेखक हैं.

उन्हें फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के गाने ‘जिंदगी कुछ तो बता’ से नई पहचान मिली.

जुबिन नौटियाल एक भारतीय गायक, परफ़ॉर्मर, म्यूजिक प्रोग्रामर, संगीतकार, संगीत निर्देशक, indi-pop और प्लेबैक सिंगर हैं.

इन्हे बजरंगी भाईजान के गाने “जिंदगी कुछ तो बता” के लिए 8 वें मिर्ची
म्यूजिक अवार्ड्स, 2016 के अपकमिंग मेल वोकलिस्ट से सम्मानित किया गया.

इन्हे कई और अवार्ड द्वारा भी सम्मानित किया जा चूका है.

इनके बेहतरीन गायिकी और प्रदर्शन के लिए. इन्होने अपने करियर में कई हिट गाने गाये हैं.

इसके अलावा इन्होने कई भारतीय भाषाओं में भी गाने भी रिकॉर्ड किये हैं.

जन्म और शिक्षा – ज़ुबिन नौटियाल की जीवनी

जुबिन नौटियाल का जन्म 13 जून 1989 को देहरादून, उत्तराखंड में हुआ था.

इनके पिता का नाम श्री रामशरण नौटियाल है जो पेशे से एक व्यवसाई और राजनीतिज्ञ है.

वहीं इनकी माता श्रीमति नीना नौटियाल गृहिणी होने के साथ साथ एक व्यवसाई भी है.

जुबिन नौटियाल को उच्च मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने के कारण कभी भी आर्थिक परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा.

करियर

जुबिन ने 2011 में म्यूजिक रियलिटी शो- एक्स फैक्टर में भाग लिया। हालांकि, वह शीर्ष 25 प्रतियोगियों में जगह नहीं बना सके. उन्होंने फिल्म सोनाली केबल (2014) के गीत “एक मुलाकत” से अपनी शुरुआत की. उन्होंने उसी वर्ष फिल्म “द शौकीन्स” के लिए मेहरबानी भी गाया. उन्होंने अपना तमिल डेब्यू फिल्म सरैनोडु (2016) के गाने “तेलुसा तेलुसा” से किया.

उनका बंगाली डेब्यू फिल्म आशिकी (2014) के साथ “तोर आशिकी” गाने से हुआ था। वह फिल्म काबिल (2017) में मुख्य गायक थे. हालाँकि उन्होंने बॉलीवुड में कई गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा याद किया जाता है  मेहरबानी से द शौकीन्स (2014) बंदेया से जज्बा (2015) और द हम्मा सॉन्ग ओके जानू (2016).

पुरस्कार

बजरंगी भाईजान के गाने “जिंदगी कुछ तो बता” के लिए 8 वें मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स, 2016 के अपकमिंग मेल वोकलिस्ट से सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़े – बब्बल राय की जीवनी – Babbal Rai Biography in Hindi

गाने – ज़ुबिन नौटियाल की जीवनी

इनके गानें बहुत ही पसंद कियें जाते है इनके गानें है-Humnava Mere, Dil Galti Kar Baitha Hai ये गाना इनका युवा पीढ़ी द्वारा बहुत ही पसंद किया गाया. Kuch Baatein,ये गाना पायल देव के साथ है ये बहुत ही रोमांटिक गाना है. Tum Hi Aana, Manike ये गाना इनका 4 साल पहले आया था. Lut Gaye, Mast Nazron Se, Khushi Jab Bhi Teri, Dil Chahte Ho,  Humnava Mere,Mast Nazron Se ये गाना बहुत ही रोमेंटिक गाना में गिना जाता है.

Teri Galliyon Se ये गाना इन्होएँ बहुत ही दर्द भरी आवाज में गाया है. इन्होनें गानों के साथ साथ ही भजन भी बनाये Mere Ghar Ram Aaye Hain, मेरे कान्हा, मेरी माई, मैं baalk तू माता, कबीरा,  Raataan Lambiyan ये गाना एक साल पहले आया था ये गाना बहुत ही प्रसिद्ध हुआ था. rim jhim, bewafa tera masoom chehra, bewafa tera muskurana, tera chehra jaan meri, hone laga मैं जिस दिन भुला दू ,

इसे भी पढ़े – रघुवीर सहाय की जीवनी – Raghuvir Sahay Biography Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close