Biography Hindi

ज्योति प्रसाद अग्रवाल की जीवनी – Jyoti Prasad Agarwala Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको ज्योति प्रसाद अग्रवाल की जीवनी – Jyoti Prasad Agarwala Biography Hindi के बारे में बताएगे।

ज्योति प्रसाद अग्रवाल की जीवनी – Jyoti Prasad Agarwala Biography Hindi

ज्योति प्रसाद अग्रवाल की जीवनी
ज्योति प्रसाद अग्रवाल की जीवनी

(English – Jyoti Prasad Agarwala)ज्योति प्रसाद अग्रवाल असम के फ़िल्म निर्माता, प्रसिद्ध साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी थे।

मात्र 14 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने ‘शोणित कुंवरी’ नाटक की रचना कर असमिया साहित्य को समृद्ध कर दिया था।

उनकी संपूर्ण रचनाएं असम की सरकारी प्रकाशन संस्था ने चार खंडों में प्रकाशित की थीं।

उनमें 10 नाटक और लगभग अतनी ही कहानियां, एक उपन्यास, 20 से ऊपर निबंध, तथा 359 गीतों का संकल्न है, जिनमें प्रायः सभी असमिया भाषा में लिखे गये हैं।

संक्षिप्त विवरण

 

नामज्योति प्रसाद अग्रवाल
पूरा नाम, वास्तविक नाम
ज्योति प्रसाद अग्रवाल
जन्म17 जून, 1903 ई.
जन्म स्थानडिब्रूगढ़, असम, भारत
पिता का नामपरमानंद अग्रवाल
माता का नामकिरनमोई अग्रवाल
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म
जाति

जन्म – ज्योति प्रसाद अग्रवाल की जीवनी

ज्योति प्रसाद अग्रवाल का जन्म 17 जून, 1903 ई. को असम के डिब्रूगढ़ ज़िले में स्थित ‘तामुलबारी’ नामक चाय के बागान में हुआ था। उनके पिता का नाम परमानंद अग्रवाल तथा माता किरनमोई अग्रवाल थीं।

उनका परिवार 1811 ई. में राजस्थान के मारवाड़ से असम में आकर बस गया था।

शिक्षा

Jyoti Prasad Agarwala ने अपनी शिक्षा असम तथा कोलकाता से प्राप्त की थी।

ज्योति प्रसाद जी ने 1921 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

यद्यपि इस दौरान असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ हो जाने पर उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन आन्दोलन रुक जाने पर कोलकाता के ‘नेशनल कॉलेज’ में प्रवेश ले लिया था। इसके बाद वे 1926 में इकॉनोमिक्स के अध्ययन के लिए इंग्लैण्ड चले गए और फिर शिक्षा पूर्ण कर 1930 में स्वदेश लौट आए।

करियर और योगदान

इंग्लैण्ड में शिक्षा पूरी करने के बाद ज्योति प्रसाद अग्रवाल कुछ समय के लिए जर्मनी चले गए थे, वहाँ उनका संपर्क हिमांशु राय से हुआ। राय से उन्हें सिनेमा निर्माण की कला सीखने का अवसर मिला। 1930 में भारत आते ही ज्योति प्रसाद फिर असहयोग आंदोलन में सम्मिलित हो गए और उन्हें 15 महीने की कैद की सज़ा मिली।

जर्मनी मे सीखी फ़िल्म-निर्माण कला का उपयोग करके ज्योति प्रसाद अग्रवाल ने वर्ष 1935 में असमिया साहित्यकार लक्ष्मीकांत बेजबरूआ के ऐतिहासिक नाटक ‘ज्योमति कुंवारी’ को आधार मानकर प्रथम असमिया फ़िल्म बनाई।

वे इस फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक, पटकथाकार, सेट डिजाइनर, संगीत तथा नृत्य निर्देशक सभी कुछ थे। ज्योति प्रसाद ने दो सहयोगियों बोडो कला गुरु विष्णु प्रसाद सभा और फणि शर्मा के साथ असमिया जन-संस्कृति को एक नई चेतना दी। यह असमिया जातिय इतिहास का स्वर्ण युग था।

रचनाएँ

ज्योति प्रसाद अग्रवाल की संपूर्ण रचनाएं असम की सरकारी प्रकाशन संस्था ने चार खंडों में प्रकाशित की थीं। उनमें 10 नाटक और लगभग अतनी ही कहानियां, एक उपन्यास, 20 से ऊपर निबंध, तथा 359 गीतों का संकल्न है, जिनमें प्रायः सभी असमिया भाषा में लिखे गये हैं।

उनके तीन-चार गीत हिन्दी में और कुछ अंग्रेज़ी में नाटक भी लिखे गये हैं।

सम्मान – ज्योति प्रसाद अग्रवाल की जीवनी

असम सरकार प्रत्येक वर्ष 17 जनवरी को ज्योति प्रसाद की पुण्यतिथि को ‘शिल्पी दिवस’ के रूप में मनाती है।

इस दिन पूरे असम प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी रहती है।

सरकारी प्रायोजनों के अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं में बड़े उत्साह से कार्यक्रम पेश किये जाते हैं।

जगह-जगह प्रभात फेरियां निकाली जाती हैं, साहित्यिक गोष्ठियां आयोजित की जाती हैं।

निधन

ज्योति प्रसाद अग्रवाल का निधन 17 जनवरी 1951 ई. को हुआ।

इसे भी पढ़े – 17 जनवरी का इतिहास – 17 January History Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close