Biography Hindi

कामतानाथ का जीवन परिचय – kamtaanath Biography in Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको कामतानाथ का जीवन परिचय – kamtaanath Biography in Hindi के बारे में बताएगे।

कामतानाथ का जीवन परिचय – kamtaanath Biography in Hindi

कामतानाथ के जीवन परिचय
कामतानाथ के जीवन परिचय

 

kamtaanath हिंदी लेखकों में से एक है.

इनको हिंदी संस्थान ने साहित्य भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था.

इनका जन्म 22 सितंबर, 1934 को हुआ.

 

संक्षिप्त विवरण

नामकामतानाथ
पूरा नामकामतानाथ
जन्म22 सितंबर, 1934
जन्म स्थानउत्तर प्रदेश के लखनऊ
पिता का नाम
माता का नाम
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
जाति

जन्म – कामतानाथ का जीवन परिचयv

इनका जन्म 22 सितंबर 1934 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ. इन्होंने बहुत सी पुस्तकें लिखी .

जिनको सम्मानित भी किया जा चुका है. इन्होंने बहुत सी कहानियाँ भी लिखी.

रचनाएँ

उपनास

एक और हिंदुस्तान
तुम्हारे नाम
काल-कथा (दो खंड)
पिघलेगी बर्फ
समुद्र तट पर खुलने वाली खिड़की
सुबह होने तक

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय

नाटक

दिशाहीन‘,
फूलन‘,
कल्पतरु की छाया‘,
दाखला डॉट काम‘,
संक्रमण‘;
एकांकीवार्ड नं एक‘;
प्रहसन
भारत भाग्य विधाता
और गाइ द मोपांसा.

कहानियाँ

शिकस्त
रिश्ते-नाते
आकाश से झाँकता वह चेहरा
सोवियत संघ का पतन क्यों हुआ
लाख की चूड़ियाँ
तीसरी साँस
सब ठीक हो जाएगा
छुट्टियाँ

पुरस्कार – कामतानाथ का जीवन परिचय

इनको अपनी रचनाएँ और कहानियों के लिए बहुत बार सम्मानित किया गया था. ‘मुक्तिबोध पुरस्कार’, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की ओर से ‘यशपाल पुरस्कार’, ‘साहित्य भूषण’ तथा ‘महात्मा गांधी सम्मान’ प्राप्त हो चुका है।

इसे भी पढ़े –  सिद्धू मूसे वाला की जीवनी -Sidhu Moose Waala Biography in Hindi

मृत्यु

7 सितंबर, 2015 को लखनऊ में इनका निधन हो गया।

आज इस आर्टिकल में हमने आपको कामतानाथ के जीवन के परिचय के बारे में जानकारी दी इसको लेकर अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है.

इसे भी पढ़े – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी – Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close