Biography Hindi

कफील खान की जीवनी – Kafeel Khan Biography Hindi

Dr. Kafeel Khan Wiki, Age, Bio, Wife, Height, Weight, Net worth

Kafeel Khan जो हाल ही में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन काण्ड से काफी चर्चा में रहे है इसके अलावा उन पर AMU में भड़काऊ भाषण देने और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप भी लगाये जा रहे है. हाल ही में उन्हें और Sharjeel Imam को गिरफ्तार कर लिए गया है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कफील खान की जीवनी – Kafeel Khan Biography Hindi के बारे में बताने जा रहे है.

कफील खान की जीवनी – Kafeel Khan Biography Hindi

Kafeel Khan Biography Hindi

जन्म

कफील खान का जन्म 29 सितम्बर 1982 में Azamgarh, UP राज्य में हुआ था. उनके पिता का नाम Shakeel Ahemad है.

उनकी Height 172 cm और वजन 78KG के करीबन है. उनके दो भाई और और एक बहन है. Kafeel Khan के बड़े भाई का नाम Adil Khan और छोटे भाई का नाम Kashif Jameel है.

उन्होंने Dr. Shabista Khan से शादी की जिनसे उन्हें 2 बच्चे है.

शिक्षा

Kafeel Khan ने Kasturba Medical College, Manipal, Karnataka से MBBS और Manipal University से MD in Pediatrics की है.

हाल ही में एक प्राइवेट हॉस्पिटल चलाते थे जो की गोरखपुर में है.

करियर

Dr. Kafeel Khan ने असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर SIIMS, Gangtok (Sikkim) में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने Lecturer के तौर पर BRD College में भी काम किया.

मामले

गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में 10 अगस्त 2017 को ऑक्सीजन की कमी के चलते कई बच्चों की मौत हो गई. जिसका आरोप Kafeel Khan पर लगाया गया जिसकी वजह से उन्हें 8 महीने जेल में बिताने पड़े.

12 दिसंबर, 2019 को AMU में CAA पर भडकाऊ भाषण देने और उन्हें STF के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर IPC की धारा 153-ए के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close