Biography Hindi

करीना कपूर की जीवनी – Karina Kapoor Biography Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको करीना कपूर की जीवनी – Karina Kapoor Biography Hindi के बारे मेंबताएगे।

करीना कपूर की जीवनी – Karina Kapoor Biography Hindi

करीना कपूर की जीवनी

करीना कपूर बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली एक भारतीय अभिनेत्री हैं।

कपूर फ़िल्म परिवार में जन्मी करीना ने अभिनय की शुरुआत  2000 में रिलीज़ हुई फ़िल्म रिफ्युज़ी के साथ की।

इस फ़िल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू यानि उस साल अपने अभिनय जीवन की शुरुआत करने वाली अभिनेत्रियों में से सर्वश्रेष्ठ अभिनत्री का पुरस्कार भी मिला।

2002 में, अपनी दूसरी फ़िल्म मुझे कुछ कहना है  रिलीज़ होने के साथ ही, करीना कपूर को अपनी पहली व्यावसायिक सफलता मिली। इसके बाद उसी साल आई करन जौहर की नाटक से भरपूर फ़िल्म कभी खुशी कभी ग़म में भी करीना नज़र आयीं।यह फ़िल्म उस साल विदेशों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई और साथ ही करीना के लिए ये तब तक की सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलता थी।

जन्म

करीना कपूर का जन्‍म 21 सितम्बर1980 को मुंबई में हुआ थाा
उनके पिता का नाम रनधीर कपूर और उनकी मां का नाम बबिता है
और दोनों अपने समय के मशहूर अभिनेता/अभिनेत्री रहे चुके है ।
उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम करिश्‍मा कपूर है और वे भी हिन्‍दी फिल्‍मों में जानी -मानी अभिनेत्री है।
उनका पूरा खानदान हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री से कहीं ना क‍हीं जुड़ा हुआ हैा
करीना कपूर ने अपने से 10 साल उम्र में बड़े मशहूर अभिनेता सैफ अली खान से शादी की हैा शादी से पहले उनके अपने सह-अभिनेताओं से रहे अफेयर भी मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरते रहेा उनके बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी है।

शिक्षा

करीना ने  प्रारम्भिक शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्‍कूल, मुंबई और वेलहम गर्ल्‍स स्‍कूल, देहरादून से प्राप्त की थीा
इसके बाद उन्‍होंने मीठीबाई कॉलेज, विलेपार्ले, मुंबई से कॉमर्स की दो साल की पढ़ाई कीा

करियर-

करीना कपूर के करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘रिफयूजी’ से हुई थी।
इस फिल्‍म में उनके अभिनय को आलोचकों ने भी सराहाा इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित
अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिलाा इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍में कीा
कुछ फिल्‍में चलीं लेकिन कुछ बुरी तरह पिट गई फिल्‍म ‘चमेली’ उनके करियर का टर्निंग प्‍वाइंट रही।
फिल्‍म ‘जब वी मेट’ में निभाए गए उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद कियाा।

फिल्म

 

फिल्मसालभूमिका
रिफ्यूजी2000नाजनीन “नाज़” एम. अहमद
मुझे कुछ कहना है’ 20012001
यादें2001ईशा सिंह पुरी
अजनबी’2001प्रिया मल्होत्रा
अशोका2001कौर्वाकी
कभी खुशी कभी ग़म2001पूजा “पू” शर्मा
(2002) .2002मुझसे दोस्ती करोगे!
जीना सिर्फ़ मेरे लिए2002पूजा/पिंकी
Talaash: The Hunt Begins… 20032003
खुशी2003खुशी सिंह (लाली)
प्रेम की दीवानी मैं हूँ2003संजना
एलओसी कारगिल2003सिमरन
चमेली2004
युवा2004मीरा
देव2004आलिया
फ़िदा2004नेहा मेहरा
ऐतराज़2004प्रिया सक्सेना / मल्होत्रा
हलचल2004अंजलि
20052005बेवफा
क्यों की2005डॉ॰ तन्वी खुराना
Dosti: Friends Forever2005अंजलि
३६ चाइना टाऊन 20062006
चुप चुप के2006श्रुति
ओमकारा2006डॉली आर. मिश्र
डॉन (2006 फ़िल्म)2006कामिनी
क्या लव स्टोरी है 20072007
जब वी मेट2007गीत ढिल्लों
हल्ला बोल 20082008
टशन2008पूजा सिंह
रोडसाइड रोमियो ([:en:Roadside Romeo Roadside Romeo])2008लैला (voice)
गोलमाल रिटर्नस2008एकता
लक् बाई चांस 20092009
बिल्लू2009खुद
कमबख्त इश्क2009डॉ . सिमरन
मैं और मिसेस खन्ना2009मिसेस खन्ना
थ्री ईडियट्स2009प्रिया
रेंजिल डी ‘सिल्वा की शीर्षकहीन परियोजना
मिलेंगे मिलेंगे2009प्रिया
Bodyguard2009‘प्रिया मेडम’

 

Read This – मुनमुन दत्ता की जीवनी – Munmun Dutta Biography Hindi

Sonu Siwach

नमस्कार दोस्तों, मैं Sonu Siwach, Jivani Hindi की Biography और History Writer हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ. मुझे History content में बहुत दिलचस्पी है और सभी पुराने content जो Biography और History से जुड़े हो मैं आपके साथ शेयर करती रहूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close