Biography Hindi

खासा आला चाहर की जीवनी – Khasa aala chahar Biography Hindi

खासा आला चाहर आज एक जाना माना है ये हरियाणवी गानों के गायकार है. इनका संगीत बहुत ही फेमस है. इनका जन्म हरियाणा के खासा गाँव में हुआ इसलिए इन्होनें अपने नाम में खासा वाला चाहर रखा.  इनका अभिषेक चाहर है लेकिन इन्हे खासा आला चाहर कहा जाता है. इनके पिता का नाम राजवीर सिंह चाहर है और इनके पिता का नाम श्रीमती शकुतला देवी है. Khasa aala chahar Biography Hindi

खासा आला चाहर – Khasa aala chahar Biography Hindi

खासा आला चाहर की जीवनी
Khasa aala chahar Biography Hindi

संक्षिप्त विवरण

नामखासा आला चाहर
अन्य नाम
अभिषेक चाहर
जन्म21 अक्टूबर 1998
जन्म स्थान खासा गाँव, हरियाणा, भारत
पिता का नामराजवीर सिंह चाहर
माता का नामश्रीमती शकुतला देवी
ऊंचाई5′ 6” or 168 cm
राष्ट्रीयता  भारतीय

जीवन परिचय

खासा आला चाहर एक हरियाणवी सिंगर है इनका नाम एक जाना माना नाम है. इनके पिता का नाम इनके पिता का नाम राजवीर सिंह चाहर है और इनके माता का नाम श्रीमती शकुतला देवी है. इनका जन्म खासा गाँव में 21 अक्टूबर 1998 को खासा गाँव, हरियाणा, भारत में हुआ था. इनकी अभी तक शादी नही हुई है. ये और इनका परिवार हिसार शहर में रहते है.

ईशा अंबानी की जीवनी – Isha Ambani Biography Hindi

शिक्षा

खासा आले चाहर की शुरुआत गाँव के स्कूल में हुई. इन्होंने आगे की पढ़ाई बी.ए इग्नू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, भारत से की.  ये कॉलेज टाइम से गानों की शुरुआत की.

गानें

इनका सबसे पहले का गाना ‘FATHER SHAB’ है.   इनके बहुत से गाने dj पर बजाए जाते है जिनमें Loot Liya, Mohtarma, Theke Pe इनका सबसे अच्छा है जो सबसे ज्यादा पसंद किया जा है. इनके और गानें है DJ Na Rok Die, Jai Veeru (3D Audio), Ha Krde, Jazbaati Bande, Yaar Haryane Te (Remix) और Hostel Life इनमें इन्होंने कॉलेज से जुड़े दिनों के बारे में बहुत ही सुंदर गाना है.

यूट्यूबर अरमान मलिक की जीवनी

एल्बम

खासा आला चाहर आज एक जाना माना है ये हरियाणवी गानों के गायकार है. इनके एल्बम है Rainbow, Dosh, Mucha Aale Tag, Yaari, Reason है इनके गानें युवाओं द्वारा बहुत पसंद किए जाते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close